नालंदा विश्वविद्यालय : 815 साल का लंबा इंतजार होगा खत्म

 नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

नालंदा 18 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : बिहार का नालंदा विश्वविद्यालय, प्राचीन शिक्षा का ऐसा केंद्र जिसको आक्रांताओं ने तबाह तो कर दिया था लेकिन, शिक्षा का यह केंद्र एक बार फिर से जनसेवा के लिए, शिक्षा के विश्वव्यापी प्रसार के लिए तैयार खड़ा है। 815 साल बाद नालंदा एक बार फिर से पूरी दुनिया में शिक्षा की अलख जगाने और इतिहास रचने के लिए उठ खड़ा हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजगीर और प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का दौरा होने वाला है।

इसको लेकर एसपीजी ने दोनों स्थलों पर अपनी कमान संभाल ली है। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले यहां की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान नालंदा विश्वविद्यालय परिसर में एसपीजी द्वारा उच्च अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक भी की गई। बैठक में सुरक्षा के हर पहलू पर विचार-विमर्श किया गया और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नेट जीरो परिसर का शुभारंभ करने वाले हैं, जो 455 एकड़ में 1749 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। साथ ही, प्रधानमंत्री प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन भी करेंगे और नालंदा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण करेंगे।

प्रधानमंत्री के साथ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अरविंद पनगढ़िया भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापना में अहम योगदान देने वाले कुल 17 देशों के राजदूत भी शामिल होंगे। नालंदा विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे कई देशों के छात्र-छात्राएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

कुलपति प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने बताया कि भारत को विश्व गुरु बनाने का जो हमारा लक्ष्य है, उसके प्रति यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना से नालंदा के गौरवशाली अतीत को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया है। इस परिसर में विगत सत्र में 26 देशों के बच्चे अध्ययन कर रहे थे, जिनमें उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, दक्षिण एशिया, और मध्य एशिया के देशों के छात्र शामिल हैं। यह पवित्र भूमि है, शांति और ज्ञान की भूमि है।

****************************

Read this also :-

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख से उठा पर्दा

फिल्म डबल इस्मार्ट की रिलीज डेट आई सामने

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बना कच्चा ढाबा टूटा

सात तीर्थ यात्री घायल

रुद्रप्रयाग/देहरादून 18 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): उत्तराखंड स्थित भगवान शंकर के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ के पैदल यात्रा मार्ग पर सोमवार देर शाम एक कच्चा ढाबा अकस्मात टूटने से उसमें खाना खाते तीर्थयात्री ढाबे के मलवे में दब गए। राहत दलों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने मंगलवार को बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचे सोनीपत (हरियाणा) निवासी समीर द्वारा देर रात आपदा कंट्रोल प्रबंधन को सूचित किया गया कि यात्रा पड़ाव मीठा पानी के समीप एक कच्ची दुकान (ढाबा) अचानक टूट गई है। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तथा दुकान के अंदर मलबे में दबे सभी घायल व्यक्तियों को एमआरपी, गौरीकुंड लाई। जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल व्यक्तियों को टीम द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर भेज दिया गया है।

रजवार ने बताया कि हादसे में निकान्त यादव (14) पुत्र शिव सिंह यादव, रीना यादव (36) पत्नी शिव सिंह यादव, रेखा यादव (35) पत्नी प्रताप सिंह, आराध्य यादव (13) पुत्र प्रताप सिंह, श्रेयांश पुत्र (13) प्रताप सिंह, कार्तिक यादव (09) पुत्र शिव सिंह, सभी निवासी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं और उज्ज्वल भाटिया फरीदाबाद (हरियाणा) को घायल अवस्था में हायर सेंटर भेजा गया है।

******************************

Read this also :-

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख से उठा पर्दा

फिल्म डबल इस्मार्ट की रिलीज डेट आई सामने

पति को ठिकाने लगाने के लिए पत्नी ने बुलाए भाड़े के शूटर

अम्बाला 18 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – हरियाणा के पानीपत के बराड़ा मर्डर केस में बड़ा खुलासा सामने आया है जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में है। इस मामले में सामने आया कि ढाई साल पहले विनोद का मर्डर सुपारी देकर करवाया गया था। जिसमें उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पत्नी को ठिकाने लगाने के लिए इस सनसनीखेज वारदात में शामिल थी। पुलिस टीम ने आरोपी सुमित उर्फ बंटू निवासी गोहाना को सेक्टर 11/12 की मार्केट से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार लिया और कई खुलासे किए।

जिम ट्रेनर से हुआ पत्नी को प्यार

रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी सुमित उर्फ बंटू ने पुलिस को बताया, साल 2021 में वह पानीपत की एक जिम में ट्रेनिंग देता था। विनोद की पत्नी निधि भी वहां एक्सरसाइज करने के लिए आती थी। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। विनोद को उन दोनों के बारे में पता चला गया तो उसकी एक दो बार कहासुनी भी हुई। विनोद घर पर अपनी पत्नी निधि के साथ भी झगड़ा करने लगा। बाद में उसने और निधि ने विनोद की एक्सीडेंट में हत्या करवाने की साजिश रची।

भाड़े के शूटर, 10 लाख रुपए और घर खर्च  

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया पूछताछ में आरोपी सुमित उर्फ बंटू ने बताया, वह जानकार ट्रक ड्राइवर देव सुनार उर्फ दीपक निवासी भटिंडा से मिला और उसको 10 लाख रुपए नकद और घर का सारा खर्च देने का प्रलोभन देकर वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया। सुमित ने देव सुनार को पंजाब नंबर की एक लोडिंग पिकअप गाड़ी दिलवाई।

देव सुनार ने 5 अक्टूबर 2021 को जान से मारने की नीयत से उक्त गाड़ी से सीधी टक्कर मारकर विनोद का एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट मे विनोद की मौत नहीं हुई तो बाद में दोनों ने पिस्तौल से विनोद को मरवाने का प्लान बनाया। देव सुनार की जेल से जमानत करवाई और उसको दोबारा से तैयार कर अवैध हथियार उपलब्ध करवा माफी मांगने के बहाने विनोद बराड़ा के घर भेजा। इसके बाद 15 दिसंबर 2021 को देव सुनार ने घर में घुसकर पिस्तौल से विनोद बराड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी।

आरोपी सुमित उर्फ बंटू जेल में बंद देव सुनार के केस और घर पर परिवार का पूरा खर्च खुद दे रहा था। प्लान के अनुसार, निधि मार्च 2024 में अदालत में अपनी गवाही से मुकर गई। पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी निधि को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सुमित उर्फ बंटू के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकार कर लिया। रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

एक फोन से बदल गया केस

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी देव सुनार पानीपत जेल बंद था। पुलिस की ओर से कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका था और मामला ट्रायल पर था। इसी बीच बीते दिनों पहले मृतक विनोद बराड़ा के भाई का वॉटसअप पर एक मैसेज आया। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भाई ने मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता होने का संदेह जताया।

इसको गंभीरता से लेते हुए सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौपी गई। जिसके बाद पुराने राज को फिर से खंगाला गया और गहनता से जांच की गई। जिसके बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

**************************

Read this also :-

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख से उठा पर्दा

फिल्म डबल इस्मार्ट की रिलीज डेट आई सामने

बीच सड़क पर रिंच से युवती का खौफनाक मर्डर

मारने के बाद बोला मेरे साथ ऐसा क्यों किया?

पालघर 18 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  – महाराष्ट्र के वसई शहर की एक मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति को रिंच से युवती को मारते हुए देखा गया। उस दौरान कुछ लोग इसे देखते रहे और घटना का वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

वसई में गौरईपाड़ा में एक व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े हत्या की घटना मंगलवार सुबह हुई। व्यक्ति युवती के खून से लथपथ शव के पास बैठा रहा और कुछ बुदबुदाता रहा। सूचना मिलने पर वालिव पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची, व्यक्ति को हिरासत में लिया और युवती के शव को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, शख्स की पहचान रोहित यादव (29) के रूप में हुई है और मृतका आरती जाधव (22) है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, नालासोपारा शहर के पास रहने वाले इस जोड़े के बीच पिछले दो साल से रिश्ता था, लेकिन रोहित को अचानक संदेह हुआ कि वह उसे धोखा दे रही है। फिर उनके बीच बहुत झगड़ा हुआ और रोहित ने चुपचाप उसके खिलाफ रंजिश पाल ली। मंगलवार सुबह (18 जून), वह वसई में एक निजी कंपनी में काम करने के लिए अपने घर से निकली।

तभी जहां गुस्साए रोहित ने गौरीपाड़ा में उससे बात की और पूछा कि उसका किसके साथ रिश्ता चल रहा है। जब वह जाने लगी तो रोहित ने अपने हाथ में लिए लोहे के रिंच से उसके सिर पर बार-बार वार किया और उसे खून से लथपथ सड़क पर गिरा दिया। वह कुछ कदम आगे बढ़ा और फिर वापस आकर देखा कि वह जिंदा है या नहीं।

जिंदा देख कर उसने पूरी ताकत से उसकी गर्दन पर वार किया और तब तक करता रहा, जब तक कि युवती की मौत नहीं हो गई। इसके बाद, वह सड़क पर उसके पास बैठ गया और कहने लगा: “मेरे साथ ऐसा क्यों किया?” आरती 12वीं तक पढ़ी है। वो गुलाबी रंग का टॉप और नीली लेगिंग पहने हुई थी।हाल ही में उसने कोई नौकरी शुरू की थी।

इस दौरान हालांकि एक व्यक्ति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन रोहित ने उसे धक्का देकर दूर कर दिया। लेकिन हैरानी की बात है कि दूसरे राहगीर और दुकानदार सड़क पर हो रही इस भयानक घटना को देखते रहे, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहे, लेकिन किसी ने भी आगे आकर उस व्यक्ति को रोकने या युवती की मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

**************************

Read this also :-

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख से उठा पर्दा

फिल्म डबल इस्मार्ट की रिलीज डेट आई सामने

आज जारी होगी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

वाराणसी 18 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वह किसान सम्मान निधि की 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 17वीं किस्त जारी करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह पहला दौरा है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की 17वीं किस्त जारी करने संबंधी फाइल पर हस्ताक्षर किये थे। अब वह वाराणसी में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से यह राशि किसानों के बैंक खातों में जारी करेंगे।

अब तक पीएम-किसान के तहत 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिल चुका है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 30 हजार से अधिक महिलाओं को कृषि सखी के रूप में प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे। कृषि सखी कार्यक्रम का उद्देश्य पैरा एक्सटेंशन वर्कर के रूप में प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करके ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाकर गांवों का कायाकल्प करना है। यह सर्टिफिकेशन कोर्स केंद्र के ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुरूप भी है।

इसके बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे और यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम रात को वाराणसी में ही रुकेंगे और बुधवार सुबह बिहार के लिए रवाना होंगे।

*****************************

Read this also :-

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख से उठा पर्दा

फिल्म डबल इस्मार्ट की रिलीज डेट आई सामने

राहुल गांधी ने वायनाड की जनता को धोखा दिया

इसे अपने परिवार की संपत्ति बनाना चाहते हैं : भाजपा

तिरुवनंतपुरम 18 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । केरल के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार को वायनाड सीट छोड़ने को लेकर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वहां की जनता को धोखा दिया है। वह वायनाड को अपने परिवार की संपत्ति बनाना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने घोषणा की कि वह वायनाड सीट छोड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को इस सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

मुरलीधरन ने कहा, “यह वायनाड के मतदाताओं के साथ सरासर धोखा है। निष्पक्ष रूप से कहें तो उन्हें प्रचार के दौरान ही वायनाड के लोगों को यह बता देना चाहिए था कि अगर वह जीतते हैं तो वह सीट छोड़ देंगे। लेकिन उन्होंने वायनाड में मतदान खत्म होने का इंतजार किया और जब मतदान खत्म हो गया तब रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। यह धोखा नहीं तो और क्या है।”

लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी वायनाड सीट से दोबारा जीत गए, लेकिन इस बार कम अंतर से।

2019 में उन्होंने 4.30 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी और 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की जीत का अंतर घटकर 3.60 लाख वोट रह गया।

हाल के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि अब जब प्रियंका गांधी वाड्रा को उनकी सीट से मैदान में उतारा जा रहा है, तो गांधी परिवार पलक्कड़ विधानसभा सीट से रॉबर्ट वाड्रा को उतार सकता है। पलक्कड़ में भी उपचुनाव होना है।

***************************

Read this also :-

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख से उठा पर्दा

फिल्म डबल इस्मार्ट की रिलीज डेट आई सामने

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख से उठा पर्दा

अल्लू अर्जुन का नया पोस्टर भी जारी

18.06.2024 (एजेंसी)  –  साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल की अब नई रिलीज डेट आ गई है. ऐसे में अब दुनिया भर में फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस अब अपने कैलेंडर में 6 दिसंबर, 2024 को नई प्रीमियर डेट के रूप में मार्क कर सकते हैं.फिल्म के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है.

इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के पोस्टपोन होने की वजह भी साझा की है. उन्होंने यह बताया है कि वह चाहते हैं की फिल्म बिना किसी क्वालिटी कंप्रोमाइज के एक बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस दें. इस चीज को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें फिल्म को पूरा करने के लिए और ज्यादा वक्त चाहिए.पुष्पा 2 पिछले दो सालों से मच अवेटेड फिल्मों में से एक रही है, जिसे लगातार चार्ट में टॉप पर देखा गया है.

फि़ल्म की पॉपुलैरिटी ऊंचाई को छू रही है, इसके गाने और टीजऱ ने नेचुरल तरीके से 100 मिलियन व्यूज़ को पार किया है.हाल ही में, मास जथरा टीजऱ, एनर्जेटिक पुष्पा पुष्पा टाइटल सॉन्ग, और रोमांटिक ट्रैक अंगारों यूट्यूब पर बड़े हिट रहे हैं. साथ ही यह सभी सबसे लंबे समय तक टॉप 10 में ट्रेंड करते नजर आए हैं.

इतना ही नहीं इन एसेट्स ने रियल यूनिवर्स में भी जबरदस्त सक्सेस हासिल की है, इनपर सबसे ज्यादा यूजर जेनरेटेड कंटेंट बनाए गए हैं. फिल्म पहले 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब सोच विचार के बाद फिल्म को 6 दिसंबर 2024 के रूप में नई रिलीज डेट दी गई है.

मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर पुष्पा 2: द रूल को प्रोड्यूस किया है, जबकि मेस्ट्रो सुकुमार ने इसे डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और वर्सेटाइल एक्टर फहद फासिल लीड रोल्स में हैं.

*******************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आप किसी काम को करने के नए तरीके पर विचार करेंगे, इससे आपका काम आसान हो जाएगा। आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग बनायेंगे। आज आपकी रूचि अध्यात्म में रहेगी। कारोबार और परिवार में बैलेंस बना रहेगा। अगर आप कोई भी काम स्टार्ट करने जा रहे हैं तो माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ही शुरू करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज कई दिनों से रुका काम पूरा हो जाएगा, जिससे मन प्रसन्न होगा। आप किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान अपने परिवार वालों के साथ करेंगे।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 9

वृष राशि:

आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। आज आपको कार्यस्थल पर किसी सहकर्मी का सहयोग मिलेगा, इससे आपको काम करने में आसानी होगी। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से कोई सलाह मिलेगी। आज किसी मित्र से मुलाकात, आपको खुशी देगी। आज शाम को आप किसी बर्थ-डे पार्टी में जा सकते हैं जहां आपकी मुलाकात किसी रिश्तेदार होगी। इस राशि के छात्र अपनी पढाई को बेहतर बनाने के लिए अपनी डेली रूटीन में कुछ नए बदलाव करेंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज आप किसी विपरीत परिस्थिति में अपने धैर्य को बनायेंगे रखेंगे आपकी स्थितियां जल्द ही सुधरती नजऱ आएँगी। आपका मिलनसार व्यवहार …. आपको लोगों का प्रिय बना देगा। आपके विरोधी आपके बारे में अफवाहें फैलाने का काम कर सकते हैं आप उनको नजऱंदाज़ करें और आगे बढ़ें। इस राशि के जो लोग किसी बिजनेस में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं वे किसी एक्सपर्ट से राय जरूर ले लें। ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी, जूनियर आपके काम से बहुत कुछ सीखेंगे।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 3

कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज आप कुछ समय मनोरंजन सम्बन्धी गतिविधियों में बिताएंगे। आज आपके द्वारा कुछ सराहनीय काम किये जा सकते हैं। आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। ऑफिस में आज आपको नया प्रोजेक्ट मिलेगा, जिसे पूरा करने में कलीग की सहायता प्राप्त होगी। संतान पक्ष से आपको सुख प्राप्त होगा। पिता का आशिर्वाद आप पर बना रहेगा। अपनी उर्जा से आप बहुत कुछ हासिल करेंगे बस अपनी काबिलियत पर भरोसा करें। किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से आसानी से मदद मिल जायेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 2

सिंह राशि:

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आज ऑफिस के किसी काम के कारण आपकी अचानक यात्रा हो सकती है। आज आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। आपको अपने काम में सहयोगियों का सहयोग मिलेगा, जिससे काम समय से पूरा हो जाएगा। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी, शाम को कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं। इस राशि के जो लोग बेकरी के बिजनेस से जुड़े हैं उनको आज उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा। जल्दबाजी में आकर किसी भी निर्णय को लेने से बचें पहले सोच विचार कर लें।

शुभ रंग- मैरुन

शुभ अंक- 8

कन्या राशि:

आज का दिन आपके लिए ख़ास होने वाला है। आज कुछ महत्वपूर्ण मामलों में फैसला ले सकते हैं। धर्म और सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि हो सकती है। नकारात्मक गतिविधि वाले लोगों से दूर रहें। कोई करीबी दोस्त या रिश्तेदार किसी काम में आपका सहयोग करेंगे। आज कोई बड़ा और अलग काम करने की सोच सकते है। इस राशि की जो महिलाएं बिजनेस कर रही हैं उनका दिन व्यस्तता से भरा होगा। नवविवाहित दंपत्ति के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज काम करने के तरीको में बदलाव न करके मौजूदा स्थिति पर ही फोकस करेंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 5

तुला राशि:

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज अपनी भावनाओं के साथ दूसरों के भी भावनाओं का ख्याल रखेंगे। आज परिवार के साथ घर पर मूवी देखने की प्लानिंग करेंगे। सेहत के लिहाज से आप खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे। मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। किसी मामले को शांति से सुलझाने की कोशिश करें। शाम को दोस्तों के साथ अधिक समय बितायेंगे उनके साथ भविष्य को लेकर विचार करेंगे। आज आपकी व्यावहारिक प्रवृति को देखकर लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। संगीत क्षेत्र में रुझान वालों को आज फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर आ सकता है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 7

वृश्चिक राशि:

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज कुछ समय अपने पारिवारिक तथा व्यक्तिगत जीवन के लिए निकालना अच्छा रहेगा। प्रोफेशनल कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव हो सकता है। मेडिकल स्टोर वालों को आज उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा। लोगों के सामने आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा, आपकी योजना से लोग काफी प्रभावित होंगे। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आज आपको अपनी वाणी पर संयम बनाये रखना चाहिए।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 4

धनु राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। अपने कामों में ही व्यस्त रहें और बेवजह की गतिविधियों में रुचि न ले। आज किसी भी प्रकार का अनुचित कार्य आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पारिवार के वरिष्ठ सदस्यों का अनुभव तथा सहयोग आपके लिए कारगर साबित होगा। संतान पक्ष से कोई खास खुशखबरी मिलेगी, घर में सभी लोग खुश होंगे। आज किसी काम में आस-पास के लोग आपके लिए मददगार साबित होंगे। जरूरत से ज्यादा सोचने के कारण आपको मानसिक उलझनों का सामना करना पड़ेगा।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 1

मकर राशि:

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज आप कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति और घर की व्यवस्था ठीक रखने में सहायक हो सकते हैं। व्यापार को बढानें के कुछ नए तरीके आपके दिमाग में आयेंगे। आप अपनी बातों को अपने पिता से जरूर शेयर करें, इससे जीवन में चल रही परेशानियो का हल मिलेगा। मिलजुल कर किये गए कार्यो में आपको बहुत हद तक सफलता मिलेगी। निवेश के मामलें में आपको घर के बड़ो से कोई नई सलाह मिलेगी।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 8

कुंभ राशि:

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। व्यवसाय में अपना पूरा ध्यान मार्केटिंग और काम के प्रमोशन में लगायेंगे। सही रणनीति बनाकर काम करने से सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी। कई उलझे सवालों के जवाब आज आपको मिल जाएगा, कन्फ्यूजन की स्थिति खत्म होगी। किसी काम से आज आपको ठीक-ठाक फायदा होने वाला है, साथ ही अधूरा काम पूरा हो जाएगा। आज किसी काम में लोगों का सहयोग उम्मीद से अधिक मिलने वाला है। वाहन चलाते समय सावधानी बरते। इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए ईमेल आएगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 7

मीन राशि:

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। इस समय कई नई तरह की गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी और उचित परिणाम मिलेंगे। पहले शुरू किया हुआ काम आज पूरा हो जाएगा, जिसका सकारात्मक परिणाम आपको मिलेगा। आज अपना धैर्य बनाये रखें और समय के साथ चलें। आज आपको तरक्की के नये रास्ते मिलेंगे। दिक्कतों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। अचानक धन लाभ होने से आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहेगी।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 3

**********************************

 

बिहार में पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कानून की तैयारी

विधानसभा सत्र में आएगा प्रस्ताव

पटना 17 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘सात निश्चय’ के तहत अगले साल तक प्रदेश में 5 लाख से अधिक सरकारी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 के तहत 15 दिसंबर 2020 से लागू ‘सात निश्चय-2’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था।

इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री, संबंधित विभागों के मंत्रियों, सचिव सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर अगले एक वर्ष में लक्ष्य प्राप्ति के लिए बची हुई नौकरी एवं रोजगार देने के काम को मिशन मोड में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

बताया जाता है कि अब तक 5.16 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 1.99 लाख सरकारी नौकरी से संबंधित नियुक्तियों के लिए प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। अगले तीन महीने के अंदर नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, नियुक्ति करने वाले विभिन्न आयोगों को 2.11 लाख नई नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त अगले एक महीने में 2.34 लाख रिक्तियों की अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जाएगी। आगामी वर्ष में नियुक्ति के लिए 72 हजार और रिक्तियां होने का अनुमान है, जिसकी अधियाचना अगले वर्ष भेजी जाएगी।

‘सात निश्चय- 2’ के अंतर्गत 5.16 लाख नियुक्तियां की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 1.99 लाख नियुक्ति पत्र वितरण के लिए तैयार हैं। साथ ही 5.17 लाख रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। इस तरह कुल 12 लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य वर्ष 2024-25 तक रखा गया है।

‘सात निश्चय-2’ के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी देने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसे पार करते हुए अगले वर्ष तक 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस अभियान के तहत 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था। अब तक 22 लाख से अधिक रोजगार सृजित किए जा चुके हैं और आने वाले एक वर्ष में 11 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे और परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता और प्रश्न पत्र लीक न हो, इसको लेकर एक सख्त कानून बनाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इससे संबंधित प्रस्ताव आगामी विधानसभा के सत्र में लाया जाए।

******************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चंदू चैंपियन की कमाई में उछाल

जीतन राम मांझी बोले – संविधान और आरक्षण पर कोई खतरा नहीं …

पटना 17 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । पूर्व मुख्य मंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की राजद को गलती से भरमा के वोट मिल गया कोई उनको नही चाहता है। सच्चाई यह है की न आरक्षण पर खतरा है न संविधान पर खतरा है।

रोजगार हमारे मंत्रालय में करोड़ों है अभी हम विभाग को समझ रहे हैं। सभी के समीक्षा करेंगे लालू यादव के उस बयान को मांझी ने खारिज कर दिया जिसमे कहा था की 80%संपत्ति फॉरवर्ड के पास है। मांझी ने कहा की ये जो अब कह रहे हैं ये उस समय कहा थे जब सरकार में थे।

जीतन राम मांझी ने कहा कि जब से सरकार बनी है लोगों को लगातार दिखाई दे रहा है कि पीएम मोदी के हाथों देश लगातार नए कीर्तीमान स्थापित कर रहा है। ऐसे में ये कुछ भी कह लें लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

*************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चंदू चैंपियन की कमाई में उछाल

रेणुकास्वामी हत्या कांड : सभी 17 आरोपियों गिरफ्तार

बेंगलुरु 17 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । कर्नाटक पुलिस ने रेणुकास्वामी हत्या कांड में कन्नड़ सुपर स्टार दर्शन सहित सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।डीसीपी (वेस्ट) एस. गिरीश ने सोमवार को कहा कि हत्या के बाद से ही लापता नवें आरोपी राजू उर्फ धनराज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने 33 वर्षीय फैन की हत्या की बात सामने आने के एक दिन बाद ही दर्शन सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

सूत्रों के अनुसार, राजू ने पुलिस को बताया है कि उसका दर्शन से सीधे-सीधे कोई लेना-देना नहीं है। वह पांचवें आरोपी नंदीश का दोस्त है जो दर्शन का बहुत बड़ा फैन है।

नंदीश ने राजू से वह इलेक्ट्रिक डिवाइस लिया था जिसका इस्तेमाल रेणुकास्वामी को बिजली के झटके देने के लिए किया गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी।

राजू और नंदीश दोनों केबल का बिजनेस करते थे। रेणुकास्वामी को मेगर नाम के इलेक्ट्रिक टेस्ट इक्विपमेंट से बिजली के झटके दिये गये थे, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर इंसुलेशन के रेजिस्टेंस को मापने में किया जाता है।

इस बीच, वीरशैव-लिंगायत समुदाय के गुरु रंभापुरी स्वामी जी ने रेणुकास्वामी के घर जाकर उसके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।

धर्म गुरु ने कहा, “रेणुकास्वामी की हत्या अमानवीय है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी सत्ता में है, उन्हें कठोर कदम उठाने चाहिए।  इस नृशंस हत्या से समाज की सिर शर्म से झुक गया है।”

******************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चंदू चैंपियन की कमाई में उछाल

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर किसानों में खुशी की लहर

वाराणसी 17 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून यानी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। तीसरी बार काशी से सांसद बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला काशी दौरा होगा। इस दौरान पीएम मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक, 18 जून को प्रधानमंत्री शाम 4:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मेहंदीगंज में 25 हजार किसानों के साथ संवाद करेंगे और किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त किसानों के लिए जारी करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर काशी के किसानों में खुशी की लहर है। किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के किसानों के लिए काफी कुछ किया है। पीएम निधि से हम लोगों को पैसे आ गए हैं और कुछ लोगों को कल प्रधानमंत्री अपने हाथों से देंगे।

अरुण सिंह नाम के एक किसान ने कहा कि हम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पाने जा रहे हैं। काशी के किसान पीएम मोदी के इस फैसले से काफी खुश हैं। तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा है। ऐसे में पीएम के स्वागत में हम लोग पलकें बिछाये बैठे हैं। पीएम की सभा में किसानों का जनसैलाब उमड़ने वाला है।

वहीं किसान के पेशे में लगे हुए जयप्रकाश का कहना है कि पीएम मोदी काशी के किसानों के बीच में आ रहे हैं, इससे किसानों में खुशी का माहौल है। मोदी सरकार में किसानों को कोई दिक्कत नहीं है। हर तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद वो पहली बार काशी आ रहे हैं। इस दौरान किसानों और कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत देखने को मिलेगा।

अधिवक्ता नित्यानंद राय का कहना है कि पीएम मोदी के काशी दौरे के दौरान किसानों को किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त मिलने जा रही है। मोदी जी किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहते रहे हैं। मैं मानता हूं कि सरकार इस पर ध्यान देगी। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनकी आय को बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार लंबा वक्त गुजारने वाले हैं। वह मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगे। पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा जनसभा स्थल के लिए रवाना होंगे। रास्ते में जगह-जगह भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा।

किसानों को सम्बोधित करने के बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। दर्शन पूजन करने के बाद वह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। बरेका गेस्ट हाउस में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

*****************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चंदू चैंपियन की कमाई में उछाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे

वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा ऐलान

New Delhi 17 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)- लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट और केरल की वायनाड सीट से जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सीट छोड़ने का फैसला कर लिया।राहुल वायनाड सीट छोड़ेंगे और रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे। वायनाड से उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ेंगी।सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

खड़गे के आवास पर हुई बैठक में राहुल और प्रियंका के अलावा कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी भी शामिल हुई।बता दें, एक उम्मीदवार दो सीटों से जीतता है तो उसे एक सीट छोड़नी पड़ती है।रायबरेली सीट कांग्रेस की पारंपरिक सीट है और कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है।यहां 2019 के चुनाव में मोदी की लहर के बावजूद सोनिया गांधी चुनाव जीतने में कामयाब रही थीं और उत्तर प्रदेश की एकमात्र सीट जीती थी।

राहुल गके वायनाड छोड़ने को लेकर पहले ही संभावना जताई जा रही थी।कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया से कहा था कि प्रियंका किसी भी उपचुनाव से लोकसभा पहुंच सकती हैं।बता दें कि प्रियंका अगर लोकसभा चुनाव जीतती हैं तो यह उनकी संसद में औपचारिक प्रवेश होगा। अभी तक प्रियंका सिर्फ चुनावी रणनीति, संगठन के काम और प्रचार तक सीमित थीं।

****************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चंदू चैंपियन की कमाई में उछाल

 

बड़ा रेल हादसा : कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने मारी टक्कर

अब तक 7 की मौत-30 घायल

कोलकात्ता 17 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 30 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। मौके पर तत्काल बचाव टीम पहुंची है। रेस्क्यू जारी है।

इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा से एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली। स्तब्ध हूं, हालांकि पूरी जानकारी का इंतजार है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव दल और मेडिकल सहायता के लिए टीमें घटनास्थल पर भेजी गई हैं। डीएम और एसपी को भी मौके पर भेजा गया है।

इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे की तीनों बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक बोगी तो दूसरी बोगी के ऊपर आकर हवा में लटक गई। वहीं दूसरी बोगी ट्रैक पर पलटी दिखाई दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान इन्हीं तीनों बोगियों को पहुंचा है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। बोगी में मौजूद घायल यात्री कराहते दिखाई दिए। रेस्क्यू टीम सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भेजने में जुटी हुई है।

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी। मालगाड़ी ट्रेन के ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी। क्या कोई तकनीकी समस्या की वजह से यह हादसा हुआ, इसका भी पता लगाया जा रहा है। शुरुआती तौर पर पता चला है कि सिग्नलिंग की समस्या के कारण मालगाड़ी उसी लाइन पर चली गई थी।

इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,’ बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें साथ मिलकर रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं रेलवे ने घायलों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। घायलों के परिजन 033-23508794, 033-23833326 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

*************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चंदू चैंपियन की कमाई में उछाल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर NDA की बड़ी बैठक

इंडिया गठबंधन के खिलाफ बनी रणनीति

स्पीकर चुनाव पर भी हुई चर्चा

नई दिल्ली 17 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर एनडीए की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के अलावा अश्विनी वैष्णव, किरण रिजीजू, ललन सिंह और चिराग पासवान मौजूद थे। उस बैठक में लोकसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर गहन मंथन हुआ है।

असल में 26 जून को लोकसभा स्पीकार का चुनाव होने वाला है, माना जा रहा है कि बीजेपी अपना ही उम्मीदवार उतारने वाली है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने भी खेल करते हुए एनडीए से डिप्टी स्पीकर का पद मांग लिया है। यहां तक कहा गया है कि अगर बात नहीं मानी गई तो स्पीकर पद के लिए भी विपक्ष अपना उम्मीदवार उतार देगा।

अब इस बदली हुई स्थिति में ही तमाम समीकरण साधने के लिए राजनाथ सिंह के घर पर यह बैठक की गई है। बैठक में चिराग पासवान, जेपी नड्डा, अश्विनी वैष्णव जैसे कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक के दौरान चर्चा हुई कि आखिर किस तरह से अपने उम्मीदवार के लिए ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाया जाए।

वैसे बीजेपी के लिए राहत की बात यह है कि जेडीयू और टीडीपी ने अपना समर्थन पार्टी को दे दिया है। पहले जरूर कहा जा रहा था कि जेडीयू और टीडीपी स्पीकर पद पर दावा ठोक सकते हैं, लेकिन अब वो दोनों दल भी बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में वहां से बीजेपी के लिए राहत की खबर है।

विपक्ष जरूर अभी भी टीडीपी को कह रहा है कि उन्हें स्पीकर पद पर दावा ठोकना चाहिए। संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर टीडीपी अपना उम्मीदवार उतारेगी, इंडिया गठबंधन उसका समर्थन कर देगा।

पूरी कोशिश हो रही है कि स्पीकर चुनाव में बीजेपी को आइसोलेट कर दिया जाए। अब उसी आइसोलेशन से बचने के लिए बीजेपी ने यह बैठक की है। बैठक सदन की कार्यवाही को लेकर भी बातचीत हुई है, कई दूसरे मुद्दों का भी जिक्र रहा है।

*********************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चंदू चैंपियन की कमाई में उछाल

दिल्ली में जल संकट को लेकर एक दूसरे को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली  17 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । दिल्ली में पेयजल का संकट अभी भी जस का तस बना हुआ है। दिल्ली के कई इलाके पानी के लिए अब पूरी तरह टैंकर पर निर्भर हो गए हैं। वहीं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा किए जाने वाले स्वच्छ पेयजल के उत्पादन में भी बड़ी कमी आई है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली का यह पेयजल संकट बीजेपी, हरियाणा सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा प्रायोजित है।

उधर, दूसरी ओर सोमवार को भी दिल्ली में भाजपा नेताओं ने जल संकट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली सीट से सांसद बांसुरी स्वराज समेत कई नेता पानी की किल्लत को लेकर सड़कों पर उतरे और इसे दिल्ली सरकार की नाकामी बताया।

भाजपा नेताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार ने इस स्थिति के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की। जल बोर्ड का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया। इसी का नतीजा है कि दिल्ली में आज पेयजल का संकट खड़ा हो गया है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में पेयजल का कम उत्पादन हो रहा है। इसका मुख्य कारण पीछे से पानी की कम सप्लाई होना है।

वहीं संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा हमें पूरा पानी नहीं दे रहा है। हम हरियाणा के हिस्से का पानी नहीं मांग रहे, बल्कि हम हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी मांग रहे हैं, लेकिन हमें यह पानी नहीं मिल रहा।

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल का इंटरेस्ट इस बात में है कि दिल्ली में कैसे पानी की समस्या बनी रहे। उपराज्यपाल इस मामले में मदद नहीं कर रहे बल्कि राजनीतिक बयान दे रहे हैं।

संजय सिंह ने डाटा उपलब्ध कराते हुए कहा कि 6 जून को दिल्ली में 1002 एमजीडी पेयजल का उत्पादन हुआ था, वहीं 13 जून को 939 एमजीडी पेयजल का ही उत्पादन हो सका।

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली ने बीजेपी के सात सांसद जिताए हैं, उनमें से एक मंत्री भी हैं, क्या उन्हें दिल्ली के लिए पानी की मांग नहीं उठानी चाहिए। क्या इन सांसदों को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात कर दिल्ली के लिए पानी की मांग नहीं करनी चाहिए। उल्टा पानी का संकट बढ़ाने के लिए साजिशें की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में लोग जल बोर्ड के दफ्तर पहुंचे। वहां तोड़फोड़ करते हैं जिसके बाद कर्मचारी डर के मारे काम नहीं कर पाते।

संजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर पानी की सप्लाई बंद कराने का आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा कि हैरानी की बात है कि जल बोर्ड के कार्यालय में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि यह एलजी, भाजपा और हरियाणा की सरकार द्वारा प्रायोजित पानी का संकट है। अगर हमको पानी की सप्लाई पूरी मिलने लगे, जितना अधिकार दिल्ली का है उतना पानी मिलने लगे तो किसी भी हालत में पानी की समस्या नहीं होगी।

**************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चंदू चैंपियन की कमाई में उछाल

मणिपुर को लेकर गृहमंत्री शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

नई दिल्ली 17 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । मणिपुर में जारी हिंसा के हालात पर काबू पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम चार बजे एक उच्च स्तरीय सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में मणिपुर के वर्तमान हालात पर चर्चा की जायेगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। मणिपुर में 3 मई से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जारी हिंसा के कारण अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

इस बैठक में मणिपुर के सीएम एन वीरेंद्र सिंह के साथ राज्य के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। बीते दिन मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अमित शाह से मुलाकात की थी।

इससे पहले 10 जून को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर की हिंसा को लेकर चिंता जताई. नागपुर में संघ की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मणिपुर पिछले एक साल से शांति का इंतजार कर रहा है. मणिपुर में 10 साल पहले शांति थी. ऐसा लगा था कि वहां बंदूक संस्कृति खत्म हो गई, लेकिन राज्य में अचानक हिंसा देखने को मिली. मणिपुर की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार करना होगा और चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है. अशांति या तो भड़की या भड़काई गई, लेकिन मणिपुर जल रहा है और लोग इस हिंसक तपिश का सामना कर रहे हैं.’

************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चंदू चैंपियन की कमाई में उछाल

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

17.06.2024 (एजेंसी)  अक्षय कुमार के प्रशंसक लंबे समय से उनके कॉमेडी अवतार में लौटने का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेता ने अपनी मशहूर कॉमेडी फ्रैंचाइजी वेलकम की तीसरी किस्त वेलकम टू द जंगल का ऐलान कर उन्हें तोहफा दिया था।यह फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब एक ऐसी चर्चा चल पड़ी है, जिसे सुनकर प्रशंसक मायूस हो सकते हैं।दरअसल, खबर है कि इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी में से एक वेलकम की अगली किस्त के लिए प्रशंसकों को अभी और इंतजार करना होगा।सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म वेलकम टू द जंगल अपनी तय तारीख यानी 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज नहीं होगी।फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, जो फिल्म की रिलीज तारीख टलने का कारण है।फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया, वेलकम टू द जंगल को बड़े पैमाने पर बनाया गया है, जिसका पहला शेड्यूल हाल ही में मई में पूरा हुआ है। महाराष्ट्र में इसकी शूटिंग काफी लंबी चली, जिसमें पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। यह सिर्फ पहला शेड्यूल था। इसके अलावा, शूटिंग खत्म होने के बाद वीएफएक्स का काम होगा।

यह सब देखते हुए 20 दिसंबर को फिल्म रिलीज होना असंभव लगता है।हालांकि, अभी रिलीज टलने का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।अगर इस खबर में जरा भी सच्चाई होती है तो इसका मतलब यह होगा कि वेलकम टू द जंगल का आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से टकराव भी टल जाएगा। बता दें, आमिर की फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है।अहमद खान के निर्देशन में बन रही फिल्म वेलकम टू द जंगल में अक्षय के अलावा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, परेश रावल और अरशद वारसी जैसे अभिनेता नजर आएंगे।अभिनेत्रियों की बात करें तो दिशा पाटनी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और लारा दत्ता भी दर्शकों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाती दिखेंगी।फिल्म की नई रिलीज तारीख के बारे में भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ऐसे में दर्शकों को कितना इंतजार करना होगा कहा नहीं जा सकता।वेलकम एक मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी है, जिसका सफर साल 2007 में शुरू हुआ था। इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने दर्शकों को हंसाने का काम किया था। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी।अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117.91 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।इस फिल्म की सफलता के बाद वेलकम 2 बनाई गई थी, जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है। आज आप नया बिजनेस शुरू करने के लिए उत्सुक रहेंगे। आज आपके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, दिन शानदार रहेगा। मार्केटिंग कर रहे लोगों को अच्छा लाभ होगा। आज आपका रुका हुआ प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है। आज आपके विवाहित जीवन में आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 1

वृष राशि:

आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। आज आपके दांपत्य जीवन में उत्साह का माहौल बना रहेगा। इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स की पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी। ड्राईफ्रूट्स का कारोबार कर रहे लोगों की इनकम में वृद्धि होगी, दिन लाभदायक रहने वाला है। शिक्षकों का ट्रान्सफर उनकी मनपसंद जगह पर होने के आसार हैं। लवमेट एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। स्वास्थय सम्बंधित समस्या से आपको आराम मिलेगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार आयेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। कॉस्मेटिक, कारोबारियों के प्रोडक्ट की आज अच्छी सेल होगी। आज आप जीवनसाथी के साथ शॉपिंग करने जायेंगे। आज बड़ों की सलाह कार्य क्षेत्र में आपका मार्ग दर्शन करेगी। आज आपको तला-भुना हुआ खाने से बचना चाहिए। फिजूल खर्चों पर रोंक लगाने की अवश्यकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को आज किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। जहां लोग आपसे जुडऩे की कोशिश करेंगे। दोस्तों के साथ घूमने का प्लान भी बन सकता है।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 7

कर्क राशि:

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज आप किसी बड़े प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी लेने का मन बना सकते हैं। आज कला के क्षेत्र में आपकी रूचि बढ़ेगी। आप कुछ क्रिएटिव करने की कोशिश करेंगे। आज दिल की बजाए दिमाग से कोई भी निर्णय लें तो बेहतर होगा। खुद को प्रफुल्लित रखने के लिए कुछ समय रचनात्मक गतिविधियों में भी जरूर लगाए। आज प्रॉपर्टी डीलर्स का कारोबार अच्छा चलेगा। आज शिक्षकों की कोई जरुरी मीटिंग हो सकती है।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 8

सिंह राशि:

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपका काम में मन लगा रहेगा, दिन आपके फेवर में रहेगा। आज आपको दामपत्य जीवन में कोई खुशखबरी मिलेगी। आज कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आज आपका स्वास्थय फिट रहेगा। छात्रों के लिए समय अनुकूल है सफलता मिलने के योग बने हुए हैं। आज किसी अनजान पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी कर लें। लवमेट के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज अलग-अलग स्त्रोतों से आपको धन लाभ होने वाला है।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 4

कन्या राशि:

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज किसी दोस्त की मदद से आपको अच्छी जॉब मिलेगी, इससे आपकी दोस्ती और मजबूत बनेगी। ग्रोसरी का कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ होगा। आज विद्यार्थी अपने प्रैक्टिकल को किसी सहयोगी की मदद से पूरा कर लेंगे। आज आप दूसरों की हर संभव मदद करेंगे, आपका दिन खुशनुमा बनेगा। आज आपका स्वास्थय फिट रहेगा। नवविवाहित आज कहीं घूमने जायेंगे, जिससे रिश्ते में और मजबूती आएगी।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 8

तुला राशि:

आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। घर परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। ज्वेलरी का कारोबार कर रहे लोगों की अच्छी इनकम होगी। आज किसी कार्य को करने में परिवार वालों का हर संभव मदद मिलेगी। आज लवमेट के साथ घूमने का मौका मिलेगा। आपका स्वास्थय फिट रहेगा, काम में भी पूरा मन लगेगा। ऑफिस का कोई रुका हुआ कार्य आज किसी सहकर्मी की मदद से पूरा हो जायेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 1

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आप घर की जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से समझने में सफल होंगे। इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहे लोगों को आज रोज की अपेक्षा ज्यदा इनकम होगी। ऑफिस में अपने काम पर ध्यान दें, आज वर्क लोड ज्यादा हो सकता है। आज परिवार में किसी रिश्तेदार के आने से घर का माहौल खुशनुमा बन जाएगा। परिवार के साथ किसी धर्मस्थल पर दर्शन करने जायेंगे। बच्चे आज खेल कूद में व्यस्त रहेंगे। आज आप घर के जरुरत का सामान खरीदने मार्केट जायेंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 3

धनु राशि:

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज ऑफिस में सीनियर्स आपके कार्यों की तारीफ करेंगे। नवविवाहित दंपत्ति को अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा, आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। शिक्षक आज विद्यार्थियों को किसी टॉपिक को अच्छे से समझाने में सफल रहेंगे। आज आप दूसरों से अपने काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। आज आप खुद को फिट महसूस करेंगे। आज राजनीति से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जायेगा। जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

मकर राशि:

आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। आज अपने बिजनेस को आगे बढाने की नयी योजना बनायेंगे। व्यक्तिगत कामों के साथ-साथ घरेलू जिम्मेदारियां भी बढ़ेगी । आज आप किसी जरुरतमंद की मदद करेंगे। माताएं अपने बच्चों को खुश करने के लिए उनकी मनपसंद डिश बना सकती हैं। मोबाइल एक्सेसरीज का कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। किसी समाजिक समारोह में भाग लेने का मौका मिलेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 8

कुंभ राशि:

आज आपका दिन शानदार रहेगा। इस राशि के कंप्यूटर इंजीनीयर्स का दिन बढिय़ा रहेगा, किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। ङ्खशशस्र ङ्खशह्म्द्म यानि लकड़ी का कारोबार कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा। लोन के लिए किया आवेदन आज स्वीकृत हो जायेगा। सरकारी विभाग से जुड़े लोगों का ट्रान्सफर उनकी मनपसंद जगह पर होगा। आज आप डांस सीखने का मन बना सकते हैं। आज नौकरी में पदोन्नति होने के भी योग बने हुये है। कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- मैरुन

शुभ अंक- 1

मीन राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं, ये ट्रिप आपके लिए मनोरंजन से भरपूर रहने वाली है। महिलाओं के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। अगर आप वाहन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए दिन बेहतरीन रहेगा। आज आप सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताएंगे। आज आपको कोई अच्छी जॉब मिल सकती है, ये जॉब आपको बेहद पसंद आयेगी। आज आपकी सकारात्मक सोच आपके कार्यों में सफलता दिलायेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 4

******************************

 

ईवीएम हैकिंग के आरोप पर चुनाव आयोग की सफाई

किसी डिवाइस से कनेक्ट नहीं होती मशीन

नई दिल्ली,16 जून (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद ईवीएम को लेकर देश में एक बार फिर घमासान मचा हुआ है. ईवीएम के मुद्दे पर सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने आ गए हैं. विपक्षी पार्टियां ईवीएम पर तमाम तरह के आरोप लगा रही हैं.

इस बीच विपक्षी नेताओं के आरोपों का जबाव देते हुए चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना स्पष्टीकरण दिया. चुनाव आयोग ने ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टी के सभी नेताओं के आरोपों को एक सिरे से खारिज किया. चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम को न तो किसी ओटीपी से अनलॉक किया जा सकता है और न ही किसी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है.

रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने बताया कि इन दिनों ईवीएम को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन ईवीएम को किसी भी ओटीपी से अनलॉक नहीं किया जा सकता. यही नहीं ईवीएम को किसी डिवाइस से कनेक्ट भी नहीं किया जा सकता. रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि ईवीएम को लेकर कुछ गलत खबरें चलाई गई हैं.

यह एक स्टैंड अलोन सिस्टम हैं, जिसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. उन्होंने बताया कि ईवीएम को लेकर गलत खबर चलाने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही आईपीसी की धारा 499 के तहत मानहानि का भी केस दर्ज किया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने आगे कहा कि मैंने गलत खबर चलाने वालों को समझाने का प्रयास भी किया था, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. अब उनकों 505 आईपीसी व 499 आईपीसी के तहत नोटिस भेजे जाएंगे.

***************************

Read this also :-

कन्फर्म हो गई सिंघम अगेन की रिलीज डेट

इंडियन 2 के बाद मिस यू से धूम मचाएंगे सिद्धार्थ

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन

आसान होगा रामबन से रियासी तक का सफर

नईदिल्ली,16 जून (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जम्मू कश्मीर में बने चिनाव रेलवे ब्रिज से सफर करने की आस में बैठे लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया. दुनिया के सबसे ऊंचे इस रेलवे पुल पर जल्द ट्रेनें दौड़ेंगी. इस ब्रिज के बनने से लोगों के लिए रामबन से रियासी तक का सफर करना आसान हो जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने रामबन के संगलदान और रियासी के बीच चिनाब रेल ब्रिज का निरीक्षण किया.

इसका एक वीडियो भी सामने आया है.कोंकण रेलवे के इंजीनियर दीपक कुमार ने कहा, आज वैगन टावर रियासी स्टेशन पर पहुंच गया है. हमें बहुत खुशी और गर्व है कि हम सफल हुए हैं. मजदूर और इंजीनियर लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे और आज आखिरकार उन्हें सफलता मिली है. इस पुल पर जल्द ही रेल सेवा शुरू होगी.वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के जरिए रामबन से रियासी तक ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू होगी.

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना इस साल के अंत तक पूरी हो जाएगी.उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) जल्द शुरू होने वाली है. इस प्रोजेक्ट में 48.1 किलोमीटर लंबा बनिहाल-सांगलदान खंड शामिल है, जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 को किया था. इस परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन अक्टूबर 2009 में किया गया था.

इसके तहत 118 किलोमीटर लंबे काजीगुंड-बारामुल्ला खंड के निर्माण का हुआ. वहीं जून 2013 में 18 किलोमीटर लंबे बनिहाल-काजीगुंड खंड और जुलाई 2014 में 25 किलोमीटर लंबे उधमपुर-कटरा खंड का उद्घाटन हुआ.- जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर बना हुआ ये पुल इंजीनियर का कमाल है.

ये ब्रिज चेनाब नदी से 359 मीटर (लगभग 109 फीट) ऊंचाई पर बना हुआ है. इस तरह ये रेल ब्रिज एफिल टॉवर से लगभग 35 मीटर ऊंचा है.- चेनाव रेलवे ब्रिज 1,315 मीटर लंबा है, जिसका निमार्ण व्यापक परियोजना के तहत किया गया. इसका मकसद घाटी के लोगों के आने-जाने को आसान बनाना है.

**************************

Read this also :-

कन्फर्म हो गई सिंघम अगेन की रिलीज डेट

इंडियन 2 के बाद मिस यू से धूम मचाएंगे सिद्धार्थ

नितिन गडकरी करेंगे जम्मू-कश्मीर की परियोजनाओं की समीक्षा

श्रीनगर,16 जून (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जम्मू-कश्मीर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बैठक में पवित्र गुफा मंदिर तक सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अमरनाथ यात्रा ट्रैक और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चर्चा होगी। अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी और 52 दिन बाद 19 अगस्त को समाप्त होगी।

लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद नितिन गडकरी की राज्य में यह पहली बैठक होगी।

जोजिला सुरंग सहित कई रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में निर्माणाधीन हैं। यह सुरंग लद्दाख को सड़क मार्ग के जरिये जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों से पूरे साल जोड़े रखेगी। वर्तमान में सर्दियों के महीनों में राजमार्ग बंद रहता है।

बालटाल और पहलगाम दोनों आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा ट्रैक पर राजमार्ग का निर्माण केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची में है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) यात्रा ट्रैक को चौड़ा करने, ब्लॉक लगाने, तथा मोड़ और ढलानों को ठीक करने का काम पहले ही कर चुका है।
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के रामबन-बनिहाल खंड के रखरखाव पर भी बैठक में चर्चा होगी।

जम्मू-कश्मीर में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं चल रही हैं। बैठक में इन सभी की समीक्षा की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी बैठक में मौजूद रहेंगे। मुख्य सचिव अटल डुल्लू इन विकास परियोजनाओं से सीधे जुड़े अधिकारियों के साथ विस्तृत प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे।

*****************************

Read this also :-

कन्फर्म हो गई सिंघम अगेन की रिलीज डेट

इंडियन 2 के बाद मिस यू से धूम मचाएंगे सिद्धार्थ

ईवीएम पर एलन मस्क के बयान में कोई सच्चाई नहीं

भारत से सीख लेनी चाहिए: राजीव चंद्रशेखर

नई दिल्ली,16 जून (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को वोटिंग से हटाने के बारे में एलन मस्क के विचारों को एक व्यापक आम बयान बताते हुए रविवार को कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भारत आकर कुछ सीख लेनी चाहिए।

एलन मस्क ने एक पोस्ट में कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर दिया जाना चाहिए क्योंकि मानव या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम अभी भी बहुत अधिक है। उनकी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।
उन्होंने कहा, यह एक बहुत बड़ा आम बयान है, जिसका मतलब है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता। यह गलत है।
चंद्रशेखर के अनुसार, एलन मस्क के सोचने-समझने का तरीका अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है, जहां पर वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीन बनाने के लिए रेगुलर कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं।

एलन मस्क ने प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, जिसमें कथित तौर पर मतदान में अनियमितताएं सामने आई थीं।

चंद्रशेखर ने मस्क के बयान को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय ईवीएम कस्टम-डिजाइन किए गए हैं, सुरक्षित हैं और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं।

कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, वाई-फाई, इंटरनेट नहीं; कोई रास्ता नहीं है। फैक्ट्री-प्रोग्राम्ड कंट्रोलर जिन्हें दोबारा प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है।

चंद्रशेखर ने कहा, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ठीक उसी तरह से डिजाइन और बनाया जा सकता है, जैसा कि भारत ने किया है। एलन, हमें एक ट्यूटोरियल चलाने में खुशी होगी।

******************************

Read this also :-

कन्फर्म हो गई सिंघम अगेन की रिलीज डेट

इंडियन 2 के बाद मिस यू से धूम मचाएंगे सिद्धार्थ

म्यूजिक वीडियो ‘दिल से खेलने वाली’ का टीज़र जारी

16.06.2024  –  म्यूजिक कंपनी तिवारी प्रोडक्शन्स के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘दिल से खेलने वाली’ का टीज़र एस के तिवारी उर्फ तिवारी सरकार ने टीपीएस म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। फिलवक्त एस के तिवारी (तिवारी सरकार) इस म्यूजिक वीडियो के बाद अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं।

म्यूजिक वीडियो ‘दिल से खेलने वाली’ के कलाकार अभिनेता एस के तिवारी (तिवारी सरकार) और अभिनेत्री श्वेता सिंह हैं। टीपीएस म्यूजिक की पूरी टीम की मेहनत और लगन इस गाने में दृष्टिगोचर होता है। ऐसे दर्जनों गाने बनकर तैयार हैं जो जल्द इस चैनल पर रिलीज होगी। इससे पहले भी इसी चैनल पर ‘अधूरा तेरे बिना’ वीडियो सॉन्ग मिलियन व्यूज क्रॉस कर चुका है। इस म्यूजिक वीडियो के मुख्य कलाकार श्वेता सिंह और एस के तिवारी हैं।

टीपीएस म्यूजिक कंपनी के मालिक एस के तिवारी, बॉलीवुड में तिवारी सरकार के नाम से जाने जाते हैं। इनके दो म्यूजिक कंपनी है पहला ‘सनातन वर्ल्ड’ जिसमें सत्य सनातन हिन्दू धर्म से जुड़े सभी धर्म ग्रन्थों (वेद, वेदांग, उपनिषद, पुराण, भागवत इत्यादि) का सार और विवरण गीत रिलीज़ हो चुका है। साथ ही सभी तीर्थ स्थलों, तैंतीस कोटि देवी देवताओं को समर्पित गीत रिलीज़ किये जाते हैं और विशेष पर्व और उत्सव के गीत भी बनते रहते हैं।

एस के तिवारी मध्यप्रदेश के सतना के मूल निवासी हैं और एक अच्छे निर्माता, निर्देशक, लेखक और अभिनेता हैं। तिवारी प्रोडक्शन्स कंपनी के बैनर तले उनकी फिल्म ‘तिवारी सरकार’ बन रही है जो जल्द ही प्रदर्शित होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

Exit mobile version