मणिपुर को लेकर गृहमंत्री शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

नई दिल्ली 17 June (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । मणिपुर में जारी हिंसा के हालात पर काबू पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम चार बजे एक उच्च स्तरीय सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में मणिपुर के वर्तमान हालात पर चर्चा की जायेगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। मणिपुर में 3 मई से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जारी हिंसा के कारण अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

इस बैठक में मणिपुर के सीएम एन वीरेंद्र सिंह के साथ राज्य के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। बीते दिन मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अमित शाह से मुलाकात की थी।

इससे पहले 10 जून को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर की हिंसा को लेकर चिंता जताई. नागपुर में संघ की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मणिपुर पिछले एक साल से शांति का इंतजार कर रहा है. मणिपुर में 10 साल पहले शांति थी. ऐसा लगा था कि वहां बंदूक संस्कृति खत्म हो गई, लेकिन राज्य में अचानक हिंसा देखने को मिली. मणिपुर की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार करना होगा और चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है. अशांति या तो भड़की या भड़काई गई, लेकिन मणिपुर जल रहा है और लोग इस हिंसक तपिश का सामना कर रहे हैं.’

************************

Read this also :-

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की रिलीज टली

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन चंदू चैंपियन की कमाई में उछाल

Leave a Reply

Exit mobile version