प्रिंटेड क्रॉप टॉप में एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बिखेरा हुस्न का जलवा

08.01.2023 (एजेंसी) शेरदिल शेरगिल एक्ट्रेस सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती रहती हैं। उनकी किलर तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहर बरपाती रहती हैं। वहीं, लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं।

सुरभि चंदना लेटेस्ट तस्वीरों में बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं। प्रिंटेड क्रॉप टॉप और शार्ट्स में एक्ट्रेस सुरभि चंदना बेहद ही बोल्ड नजर आ रही हैं। इस हॉट आउटफिट में एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं।

शेरदिल शेरगिल फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने फैंस को अपनी किलर स्माइल से घायल करने का हुनर बखूबी जानती हैं। ओपन हेयर और लॉन्ग रिंग इयरिंग्स में एक्ट्रेस सुरभि चंदना गजब की बला लग रही हैं।

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही फैंस के लिए अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

************************************

 

क्या आप भी हो चुके हैं पेट की लटकती हुई चर्बी से परेशान, आज से ही करें ये 8 योगासन

08.01.2023 (एजेंसी) – वर्तमान समय की लाइफस्टाइल में स्वस्थ रहने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करना चाहिए। योग आपके शरीर, आत्मा और दिमाग तीनों के लिए बहुत लाभकारी है। प्राचीन काल से ही योग की मदद से शरीर की कई व्याधियों को दूर करने में मदद मिली हैं।

ऐसी ही एक परेशानी हैं पेट की लटकती हुई चर्बी जिससे आज की ज्यादातार जनता परेशान हैं। योग की मदद से काफी हद तक पेट की चर्बी अर्थात बैली फैट को कम किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे योगासन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नियमित अभ्यास से पेट की चर्बी कम होने के साथ ही कब्ज, सूजन, अपच जैसी पेट संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं।

आइये जानते हैं इन योगासन के बारे में…

समस्थिति आसन

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले अपने पैरों को बिलकुल सीधा रखें और पंजों को एकसाथ रखें। एड़ी हल्की से दूरी पर होनी चाहिए। अब अपने दोनों हाथों को सीधा ऊपर उठाएं और सिर के ऊपर ले जाएं। जितना हो सके हाथों को उतना खींचने की कोशिश करें। अब धीरे-धीरे एडियों को ऊपर की ओर उठाएं और पंजों पर खड़े होने की कोशिश करें। अब दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में मिलाएं। सामान्य तरीके से सांस लें और इस मुद्रा में 20 से 30 सेकंड तक रहें। फिर धीरे से वापिस सामान्य अवस्था में आ जाएं।

नौकासन

अपने योग मैट पर सपाट लेटते हुए अपने पैरों को एक साथ और अपनी बाहों को अपनी तरफ रखें। हाथ और उंगलियों को अपने पैर की उंगलियों तक फैलाए रखें। गहरी सांस लेते हुए आसन शुरू करें। जैसे ही आप सांस छोड़ती हैं, अपनी बाहों को अपने पैरों की दिशा में फैलाते हुए अपनी छाती और पैरों को जमीन से ऊपर उठाएं। जैसे-जैसे आपके पेट की मांसपेशियां टाइट होंगी, आपका पेट टाइट होता हुआ महसूस होगा। अपने शरीर का भार केवल अपने नितंबों पर रखें। सुनिश्चित करें कि आपकी उंगलियां, पैर की उंगलियां और आई बॉल सभी एक सीधी रेखा में हों। कुछ सेकंड के लिए सांस को रोककर रखें और इसी स्थिति में रहें।

भेकासन

सबसे पहले मैट पर पेट के बल लेट जाएं। अब अपनी कलाई के सहारे से धीरे-धीरे सिर को ऊपर उठाएं। शरीर के ऊपरी भाग यानी धड़ का भार आपकी कलाइयों पर होगा। इसके बाद दाएं घुटने को धीरे-धीरे मोड़ें। इससे आपकी एड़ी जांघों के पास आ जाएगी। दोनों हाथों से बाएं पैर को पकड़कर जांघों तक लें। अपनी कोहनी को आकाश की तरफ घुमाकर अपने हाथों को पैरों पर रख दें। अब छाती को ऊपर की ओर धीरे-धीरे उठाएं। इसे आराम से करें, अगर न हो तो फोर्स न करें। अब गहरी सांस लेते हुए इस आसन में 45 से 60 सेकंड तक रहें। इसके बाद शरीर को धीरे-धीरे ढीला छोडऩा शुरू कर दें। अब पेट के बल ही लेटकर थोड़ी देर आराम करें, सांसें सामान्य होने पर इसे 2-3 बार और करें।

समकोणासन

सबसे पहले अपने दोनों पैरों को एक साथ रखें और दोनों हाथों को पहले सामने की ओर रखें। अब हाथों को सिर के ऊपर ले जाकर सीधा रखें और फिर पीछे की ओर थोड़ा झुकें। अब वापिस हाथों को सिर के ऊपर रखें और गहरी सांस भरते हुए अपनी कमर को 90 डिग्री के कोण में झुकाएं। अब सांस को बाहर छोड़ते हुए सीधे खड़े हो जाएं।

उत्तानपादासन

इस आसन को करने के लिए शवासन की मुद्रा में लेट जाएं और हाथों को बिलकुल सीधा रखें। अब घुटनों को मोड़ें और सांस भरते हुए दोनों पैरों को धीरे-धीरे एक से दो फीट तक ऊपर हवा की ओर लेकर जाएं। जितनी देर तक सांस रोक सकते हैं, उतनी देर तक रोकने की कोशिश करें। कमर को हल्का सा जमीन से ऊपर उठाएं और पैरौं को पीछे सिर की ओर ले जाने कोशिश करें। दोनों हाथों को कमर के नीचे रखें। अब सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे दोनों पैरों को आगे लाते हुए नीचे जमीन पर रखें।

मलासन

इस आसन को करने के लिए घुटनों को मोड़कर उस अवस्था में बैठ जाएं, जैसे मल त्याग करते समय बैठते हैं। बैठने के बाद दोनों हाथों को कोहनियों को घुटनों पर टिका दें और हथेलियों को मिलाकर नमस्कार की मुद्रा बना लें। इसके बाद धीरे-धीरे सांस अंदर लें और बाहर छोड़ें। कुछ देर इसी स्तिथि में बैठने के बाद हाथों को खोल लें और खड़े हो जाएं। इसे सुबह उठने के बाद रोजाना कम से कम 10 मिनट तक करें।

कुंभकासन

अपनी पीठ को सीधा रखते हुए और अपने कूल्हों को अपने घुटनों के ऊपर रखें। यदि आपके घुटने संवेदनशील हैं, तो उनके नीचे पैडिंग रखें। एक कंबल या दो बार मोड़ कर रखी गई चटाई। जब आप अपने हाथों को अपने शरीर की तरफ खींचते हैं तो आपकी हथेलियां आपके रिब केज के किनारों पर होनी चाहिए। अपनी कोहनी को बाहर की ओर करते हुए अपनी अन्य चार अंगुलियों को अपने रिब केज के किनारों पर चारों ओर लपेटें, जबकि अपने अंगूठे को अपनी रिब के बैक पर टिकाएं। जैसे ही आप इस पकड़ को बनाए रखते हुए अपनी छाती को छत की ओर करना शुरू करती हैं, तो अपने हाथों का उपयोग रिब केज को ऊपर उठाने के लिए करें। आप अपनी एड़ी को पकडऩे के लिए धीरे-धीरे प्रत्येक हाथ को पीछे की ओर बढ़ाएं। अगर आपको लगता है कि आपको थोड़ी और ऊंचाई की जरूरत है तो अपने पैर की उंगलियों को नीचे दबाएं। आगे की ओर झुकते समय आपके कूल्हे आपके घुटनों के ऊपर रहने चाहिए।

शलबासन

इसे करने के लिए पेट के बल लेट जाएं और हथेलियां जांघों के नीचे रखें। पूरी तरह से श्वास लें (पुरक), सांस (कुंभ) को रोकें। फिर पैरों को एक साथ ऊपर उठाएं। सुनिश्चित करें कि घुटने सीधे रहें और पैर एक साथ हों। ठुड्डी या माथा को ज़मीन पर रखें। 10 सेकंड के लिए आसन में रहें, धीरे-धीरे पैरों को नीचे लाएं और फिर सांस छोड़ें।

***************************

 

खुजली की समस्या उठते ही बंद कर दें ये आहार, बढ़ सकती हैं परेशानी

08.01.2023 (एजेंसी) – त्वचा से संबंधित रोगो को चर्म रोग कहा जाता है। संक्रमण, एलर्जी, कैमिकल, कमजोर इम्यून सिस्टम के वजह से त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती है। अगर बिना किसी वजह के शरीर में खुजली हो रही है तो इसका कारण स्किन एलर्जी है जिसका कारण आपका आहार भी हो सकता हैं।

अगर आपको स्किन डिसीज, रैशेज, जलन या सूजन की शिकायत हो तो आपको अपनी स्किन का ध्यान रखने के साथ ही कुछ आहार को भी नजरअंदाज कर देना चाहिए। जी हां, कुछ आहार ऐसे होते हैं जिनमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स खुजली को भी बढ़ा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको ऐसे ही आहार की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें खुजली की समस्या उठते ही बंद कर देने में आपकी भलाई हैं।

आइये जानते हैं इन आहार के बारे में…

अंडा अगर आपको खुजली की समस्या है तो अंडे का सेवन न करें, अंडे से खुजली की समस्या और बढ़ सकती है।

कई बच्चों को अंडे से एलर्जी होती है खासकर अगर खुजली या स्किन रैशेज हों तो अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए। शरीर की इम्यूनिटी, अंडे में पाए जाने वाले प्रोटीन के साथ रिएक्ट कर सकती है। अंडे का सेवन करने पर आपको सांस लेने में तकलीफ, सूजन, इंडाइजेशन की समस्या हो सकती है।

मूंगफली

मूंगफली या मूंगफली का तेल खुजली की परेशानी बढ़ा सकता है। खुजली या एलर्जी के दौरान मूंगफली के सेवन से स्किन में सूजन आ सकती है। जलन की परेशानी भी होने लगती है। खुजली की तकलीफ होने पर मूंगफली नहीं खाना चाहिए।

मसालेदार-जंक फूड

अगर किसी व्यक्ति को स्किन से जुड़ी समस्या है तो उस व्यक्ति को ज्यादा मसालेदार और जंक फूड्स का सेवन करने से बचना चाहिए। दरअसल मसालेदार और जंक फूड्सखाने से आपके शरीर को उन्हें पचाने में बहुत ज्यादा वक्त लगता है, जिसकी वजह से आपका मेटाबॉलिज्म सही तरीके से काम नहीं करता है। यही वजह है कि आपके चेहरे पर मुहांसे आ जाते हैं।

तिल एलर्जी का कारण बनता है।

खुजली में तिल के सेवन से बचना चाहिए। बाजार में आने वाली कई चीजों में तिल का इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि इनमें कम मात्रा में तिल मौजूद होता है लेकिन इन चीजों को खाने से बचना चाहिए।

डेयरी प्रोडक्ट्स

आयुर्वेद के अनुसार त्वचा संबंधित रोग के मरीजों को दूध, दही, बटर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन नहीं करना चाहिए। इनके पचान में अधिक समय लगता है। जिसका असर स्किन पर कई तरह से दिखने लगता है।काजू आपको ट्रीनट्स का सेवन भी अवॉइड करना चाहिए।

आपको खुजली की समस्या है तो आपको काजू, बादाम, अखरोट आदि का सेवन नहीं करना चाहिए और न ही इनसे बनने वाले तेल, बटर, आटे या दूध का सेवन करना चाहिए।

जिन लोगों को मूंगफली से एलर्जी होती है उन्हें ट्रीनट्स से भी एलर्जी होती है।

खट्टी चीजें

आयुर्वेद की मानें तो खट्टे फलों व सब्जियों सहित फूड्स का सेवन शरीर में पित्त दोष को बढ़ाने का काम करता है। जब शरीर में पित्त मात्रा बढ़ जाती है तो हमारा खून दूषित होने लगता है, जिसकी वजह से स्किन संबंधित परेशानियां शुरू हो जाती हैं। इसलिए खट्टे फलों व फूड्स का सेवन कम से कम करने की जरूरत है।

गुड़

आयुर्वेद के अनुसार चर्म रोग के मरीजों के लिए गुड़ का सेवन भी खराबी कर सकता है। गुड़ शरीर में गर्मी पैदा करता है। इसकी अधिकता भी खट्टे खाद्य पदार्थों की तरह ही खून को अशुद्ध करने का काम करती है।

मछली अगर आपको खुजली की समस्या है तो मछली का सेवन भी अवॉइड करें, कई लोगों को मछली का सेवन करने से खुजली की समस्या बढ़ जाती है और जी मिचलाना, डायरिया, सिर में दर्द या नाक बहने की समस्या हो सकती है इसलिए आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए। जिन लोगों को एक्जिमा की बीमारी होती है उन्हें मछली का सेवन करने से परेशानी होती है। अगर आपको खुजली है तो आपको किसी भी प्रकार की मछली का सेवन नहीं करना चाहिए।

सोयाबीन

सोयाबीन की वजह से कई लोगों को एलर्जी होती है। कुछ लोगों के शरीर को सोयाबीन सूट नहीं करता है। इसलिए खुजली के दौरान सोयाबीन और सोयाबीन से बनी चीजें खाने से बचना चाहिए।

*************************************

 

थ्रिलर फिल्म ‘रेड’ में नज़र आएंगे अभिनेता शांतनु भामरे 

08.01.2023 – शान से एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘बेबी दे एक चांस’ रिलीज होने के बाद अभिनेता शांतनु भामरे इन दिनों सुर्खियों में हैं। रोमांटिक और सेंसेशनल म्यूजिक वीडियो ‘बेबी दे एक चांस’ के लिये राहुल सूर्यवंशी द्वारा लिखे गए गीत को हृषी (रायसेस्ट्रॉम) ने संगीतबद्ध और स्वरबद्ध किया है।

इस म्यूजिक वीडियो के कोरियोग्राफर मानसी मोहोल, सिनेमैटोग्राफर सुनील गायकवाड़, मेकअप आर्टिस्ट अश्विनी काले व हर्षु शिंदे और स्टिल फोटोग्राफर प्रवीण कोल्टे, मयूर गायकवाड़ हैं। अभिनेता शांतनु भामरे की अतिमहत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘बेबी दे एक चांस’ को वीडियो के अलावा ऑडियो के रूप में भी अलग अलग प्लेटफॉर्म में रिलीज़ किया गया है ।

अलीबाग बीच पर फिल्माई गई इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेता शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) के साथ नवोदित माधुरी पवार, अभिलाषा सूर्यवंशी, अश्विनी भागवत, अंजली दलवी, साक्षी काची, सरोज धोड़ी आदि ने भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।

कला और वाणिज्य के क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले शख़्सियत शांतनु भामरे अब बहुत जल्द ही अवंति प्राजक्ता आर्ट्स के बैनर तले निर्मित और बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अशोक त्यागी द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म ‘रेड’ में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, भारत दाभोलकर, पायल घोष, कमलेश सावंत, अभिजीत श्वेतचंद्रा और कंचन भोर की मुख्य भूमिका है।

इस फिल्म से अभिनेता शांतनु भामरे  को काफी उम्मीद है। फिल्मों में हर तरह की भूमिका निभाने की चाहत रखने वाले अभिनेता शांतनु भामरे हाल ही में पीपिंग टॉम प्रोडक्शंस/क्लिक टीवी इंडिया के बैनर तले बनी दो हिंदी वेब सीरीज़ ‘स्कूटर रिस्टन का’ और ‘फुल मैरिज हाफ मैरिज नो मैरिज’ में काम किया है, दोनों जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होंगी। साथ ही साथ शांतनु भामरे बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘शक- द डाउट’, ‘न्यूयॉर्क से हरिद्वार’, ‘ब्रेकिंग न्यूज’, ‘भगवा’ और ‘सॉरी मदर’ में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। घर पर या काम पर आपसे की गयी मांगो को लेकर थकावट महसूस कर सकते हैं। आज आपमें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। इससे आप आशावादी रहेंगे एवं संसाधनो तथा उनके उपयोग में आपका विश्वास बना रहेगा। आप अपनी भावनाएं स्पष्ट रुप से व्यक्त कर पाएंगे। आपको कुछ समय इससे बाहर निकलकर सोचना होगा और काम के लिये योजना बनानी होगी। जैसे की आप जानते है, आप मुश्किल तरीके से काम करते हैं। परिवार वालों का सहयोग मिलेगा व सहयोग करोगे। स्वाथ्य में सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आपका आविष्कारक तथा रचनात्मक दिमाग आपको कुछ नया खोजने में मदद करेगा। आपकी रचनात्मक खोज आपको प्रशंसा तथा पहचान दिलायेगी। यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं, आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें। परिवार के सदस्य, विशेष रूप से बच्चे आपके स्नेह और देखभाल के लिए आपकी ओर मुड़ेगें। महिलाएँ उनके समय पर माँग द्वारा बहुत थकान अनुभव करेंगीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

रोजगार में वृद्धि होगी। आपका मजाकिया स्वभाव आपको मित्रों और दूसरे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय बनाता है जिनसे आप आज मिलते हैं। यह उन लोगों को भी उत्साहित करेगा जिनके साथ आप कार्य करते हैं। आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतू अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी। धर्म में रूचि बढ़ेगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

योजना सफल व फलीभूत होंगी।आप उन लोगों की प्रशंसा करते हैं जो रचनात्मक विचारों के प्रति खुले हैं और उनका स्वागत करते हैं। यह आपको ऐसे लोगों के माध्यम से कोई नया कार्य प्राप्त करने के लिए सहायता करेगा। यह आपका स्थिर भविष्य सुनिश्चित करेगा।आप अपने रिश्तेदारी में वफ़ादार एवं प्रतिबद्ध होने के कारण दूसरे लोग आप पर निर्भर रहते है और आपसे मदद की अपेक्षा रखते है। ऐसा करते वक्त आप अपने विवेक में रहते है।थकावट महसूस करेंगे। मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

व्यवसाय में लाभ होगा। बच्चों को समय देने व सकारात्मक सोचने पर बल दें। भावनात्मक रुप से आपका समय सही होने मे थोड़ा और समय लगेगा। परंतु आपके अपने लोगों से आपको करुणा एवं सहानुभूति प्राप्त होगी। जल्द ही यह समय भी निकल जाएगा।आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। विश्राम को बढ़ावा दें। बाहर का खाना कम खाएँ।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

शुभ समाचार प्राप्त होगा। नैतिक कार्यों में ऊर्जा का संचार और बढ़ेगा।आपके इरादो से संबंधित पुस्तकों का संदर्भ लें। यह पुस्तकें आपको यशस्वी योजनायें बनाने में मार्गदर्शन करेगी।आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। कभी भी देरी नहीं है। वास्तव में, आपको अपने सपनों को पहले की अपेक्षा पूरा करना अधिक आसान हो सकता है। धर्म के कार्यों को बढ़ावा दें लाभ निश्चित है।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपको अपने प्रेमी से प्रेम की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। बस आगे बढि़ए और आपको निश्चित ही एक सकारात्मक प्रतिसाद मिलेगा। थकावट महसूस करेंगे। मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित रहेगा। आज आपके तार्किक विचार मार्गदर्शक साबित होंगे। उन पर पूरी तरह से विश्वास करें क्योंकि वे कभी गलत नही हो सकते और आज इससे आपको अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। आँखे बंद करके सब पर विश्वास न करें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

बुद्धिजीवी होने के साथ साथ आप फैसला जल्दी लेने मे सक्षम हैं।आपकी विश्लेषण एवं नयी कल्पनाये अमल में लाने की क्षमता आपको काफी मदद करेगी। आप अपनी परियोजनायें समय से पूर्व खत्म करने में कामयाब होंगे।आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। शुभ समाचार प्राप्त होगा। कभी भी देरी नहीं है। व्यस्तता के चक्कर में धार्मिक कार्यों को अनदेखा न करें। समय निकालकर प्रभु ध्यान लगाएं लाभ निश्चित है।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

मानसिक उलझन से बाहर निकले तो सकारात्मकता वाला दिन आज आपकी प्रतीक्षा करता है। कोई उचित और सूचित निर्णय करने में घर वालों पर भरोसा रखें। आज आप अपने निकट के किसी व्यक्ति कि गलती को माफ करने का हक अपने पास रखते हैं। इससे आप उनके और निकट हो जाएँगे। जीवनसाथी की महत्ता को समझे और उन्हें समय दें।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

महिलाएँ आज जिन पार्टियों या फंक्शनों में उपस्थित होंगी उनमें वे आकर्षक और लोकप्रिय होंगी। आपके प्रेम संबंधों को गलतफहमी से दूर रखें। आप अपने प्रेमी को कुछ भी बोलें उसके प्रति बहुत सकारात्मक रहें। अनजान पर जल्दी विश्वास न करें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से बचें। कोई अच्छी खबर प्राप्त होगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

सब कुछ मनोरंजन नहीं है इसको जाने। यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं। आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं। व्यस्त कार्य सूची पिताओं को उनके परिवार और उनके प्रति उत्तरदायित्वों से दूर रख सकती हैं। परिवार को समय दें।

****************************************

वीर गार्जियन-2023 मिलकर आयोजित करेंगे आईएएफ और जेएएसडीएफ

नई दिल्ली 07 जनवरी,(एजेंसी)। द्विपक्षीय वायु रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और जापान की वायु आत्मरक्षा बल (जेएएसडीएफ) 12 से 26 जनवरी तक जापान के हयाकुरी एयर बेस में संयुक्त अभ्यास वीर गार्जियन-2023 आयोजित करेंगे। हवाई अभ्यास में भाग लेने वाले भारतीय दल में चार एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान, दो सी-17 और एक आईएल-78 परिवहन विमान शामिल होंगे, जबकि जेएएसडीएफ चार एफ-2 और चार एफ-15 लड़ाकू विमानों के साथ भाग लेगा।

8 सितंबर को टोक्यो में आयोजित दूसरी विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान, भारत और जापान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने और अधिक सैन्य अभ्यास में शामिल होने पर सहमत हुए, जिसमें पहला संयुक्त लड़ाकू जेट अभ्यास शामिल है, जो दोनों पक्षों के बीच बढ़ते सुरक्षा सहयोग को दर्शाता है।

इस तरह यह अभ्यास दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को गहरा करने और रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम होगा।

भारत के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, अभ्यास में दोनों वायु सेना के बीच विभिन्न हवाई मुकाबला अभ्यास शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, दोनों पक्षों के विशेषज्ञ विभिन्न परिचालन पहलुओं पर अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए भी चर्चा करेंगे। अभ्यास वीर गार्जियन दोस्ती के लंबे समय से चले आ रहे बंधन को मजबूत करेगा और दोनों वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग के रास्ते बढ़ाएगा।

****************************************

 

भारत जोड़ो यात्रा 10 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी

चंडीगढ़ 07 जनवरी,(एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 10 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी। पार्टी नेताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, प्रभारी सचिव हरीश चौधरी और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने घोषणा की कि यात्रा 10 जनवरी को शंभू बॉर्डर के माध्यम से पंजाब में प्रवेश करेगी और सीधे फतेहगढ़ साहिब जाएगी। 11 जनवरी को गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने के बाद राहुल गांधी यात्रा के अपने पंजाब चरण पर पैदल चलने से पहले एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने दोहराया कि यह कोई दलगत यात्रा नहीं है। हरीश चौधरी ने कहा कि केवल गांधी इसका नेतृत्व कर रहे हैं और पार्टी और कार्यकर्ताओं द्वारा रसद समर्थन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में विभिन्न राजनीतिक दलों के समाज के नेताओं, फिल्मी हस्तियों, कलाकारों, अर्थशास्त्रियों और उद्योगपतियों के एक क्रॉस-सेक्शन के लोगों ने इसमें भाग ले चुके हैं।

चौधरी ने कहा कि विदेश में रहने वाले लोग यात्रा में अपनी भागीदारी को ऑनलाइन चिन्हित कर सकते हैं। वहीं राजा वारिंग ने कहा कि यात्रा सात दिनों तक पंजाब में रहेगी और इसके अंतिम चरण में माधोपुर से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होने से पहले समापन के दिन पठानकोट में एक मेगा-रैली का आयोजन किया जाएगा।

यात्रा का विरोध करने वाले कुछ लोगों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाबी स्वभाव से मेहमान नवाज होते हैं और वे अपने मेहमानों का खुले दिल से स्वागत करते हैं चाहे वह किसी भी पार्टी या जाति का हो।

बाजवा ने कहा कि इस यात्रा ने देश भर के लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ी है और बेजुबानों को आवाज दी है। उन्होंने कहा कि यात्रा 2024 के चुनावों के लिए दिशा तय करेगी और यह इतिहास बनाएगी।

***********************************

 

कश्मीर के तापमान में हुआ थोड़ा सुधार

श्रीनगर 07 जनवरी,(एजेंसी)। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मैदानी और ऊंचाई वाले हिस्सों में करीब एक सप्ताह से हल्की बारिश और बर्फबारी जारी है लेकिन शनिवार को यहां के तापमान में थोड़ा सुधार दिखा है। मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बर्फबारी होने के आसार है। उन्होंने कहा कि राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था, जो इस मौसम में अब तक का सबसे ठंडा तापमान था।

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में रात का तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि गुरुवार को शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में रात का तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया और काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कोकेरनाग शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि जम्मू में पिछली रात का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले आज 5.0 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दस जनवरी से दो दिनों तक बादल छाए रहने के आसार है और 12-13 जनवरी को जम्मू के मैदानी इलाकों में 12 और 13 जनवरी को मध्यम बारिश तथा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की चेतावनी दी है।

**************************************

 

जोशीमठ में सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर रोक

जोशीमठ 07 जनवरी,(एजेंसी)। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में इमारतों में आ रही दरारों का मामला पूरी तरह से गरमा चुका है। इसी बीच यहां सभी प्रकार निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।

उक्त जानकारी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की तरफ से दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शनिवार को यहां पहुंचे और जोशीमठ में घूमकर सडक़ों और घरों पर पड़ी दरारों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव के कारण अति संवेदनशील (डेंजर जोन) वाले क्षेत्रों में बने भवनों को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और चरणबद्ध ढंग से संवेदनशील जगहों से सबको शिफ्ट किया जाएगा।

मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय में जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन से पैदा हुए हालात की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में धामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोशीमठ गए विशेषज्ञ दल के सदस्यों से भी जुड़े। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाने के निर्देश दिए।

**********************************

 

 

 

14 दिन की हिरासत में भेजा गया बिजनेसमैन शंकर मिश्रा, फ्लाइट में किया था महिला पर पेशाब

नई दिल्ली 07 jan (एजेंसी): पिछले साल नवंबर में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उसकी पुलिस हिरासत की मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार करते हुए, दिल्ली की अदालत ने पुलिस से पूछा, “पुलिस हिरासत का आधार क्या है? सिर्फ इसलिए कि जनता का दबाव है, ऐसा मत करो। कायदे से चलो।”

बता दें कि मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे दिल्ली लाया गया। उसकी गिरफ्तारी अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फारगो द्वारा निकाले जाने के एक दिन बाद हुई है।

आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने महिला द्वारा एअर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

**********************************

 

पेशाब कांड पर Air India की कार्रवाई, पायलट-क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटाया- CEO ने मांगी माफी

नई दिल्ली 07 Jan (एजेंसी): एयर इंडिया विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज इस मामले में एकपायलट सहित चार क्रू मेंबर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसके अलावा जब तक इस मामले की जांच चल रही है तब तक पायलट और क्रू मेंबर्स उड़ान नहीं भर पाएंगे। इससे पहले आरोपी शंकर मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान महिला यात्री पर एक यात्री के पेशाब करने की ‘निंदनीय घटना’ के लिए माफी मांगी।

इसके साथ ही एअर इंडिया के सीईओ ने कहा कि उड़ान के एक पायलट, कैबिन स्टाफ के चार सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वहीं जांच पूरी होने तक उन्हें ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाएगा।

सीईओ ने कहा कि एअर इंडिया इस घटना के बाद उड़ान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा करेगी।

****************************

 

बिहार में जाति और आर्थिक गणना का काम शुरू

बिहार 07 Jan (एजेंसी):आधिकारिक सूत्रों की जानकारी के अनुसार बिहार में जाति और आर्थिक गणना का काम दो चरणों में करवाया जाएगा। पहले चरण का काम 7जनवरी से 21 जनवरी तक किया जाएगा,जिसमें मकानों की गिनती की जाएगी।

उसके बाद जाति आधारित गणना और आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण का काम होगा।

दूसरे चरण का काम 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा,इस काम के लिए करीब 500 करोड़ रूपए खर्च होंगे। यह राशि बिहार आकस्मिकता निधि से दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर इस राशि में वृद्धि भी की जा सकती है ।

जाति आधारित गणना कराने की जिम्मेदारी सामान्य प्रशासन विभाग को दी गई है और इसके लिए कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है।

******************************

 

विराट 2023 विश्व कप में खिलाडिय़ों को अपनी भूमिका के लिए मदद करेंगे : श्रीकांत

नईदिल्ली,07 जनवरी (एजेंसी)। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप को लेकर करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के लिए कहा है कि वह टीम में अन्य खिलाडिय़ों को उनकी भूमिका में मदद करेंगे।

श्रीकांत ने कहा, हम उन्हें क्या भूमिका दे सकते हैं। ईशान किशन को देखिये कि वह किस तरह बॉल पर प्रहार करते हैं। उन्होंने हाल में दोहरा शतक भी बनाया है। इन खिलाडिय़ों को कहिये कि वे मैदान में जाएं और अपना खेल खेलें। उन पर कोई रोक नहीं लगाएं। उन्होंने कहा, ईशान किशन की तरह आपको दो या तीन ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो खुद को व्यक्त करने से घबराते नहीं हों।

आलराउंडर, बल्लेबाजी आलराउंडर हों या गेंदबाजी आलराउंडर, की इस लाइनअप में जरूरत है टीम में ऐसे खिलाडिय़ों का तालमेल होना चाहिए। पूर्व में गौतम गंभीर एंकर की भूमिका निभा चुके हैं और वही बात इस बार विराट कोहली के लिए कही जा सकती है जो इस बार वैसी ही भूमिका निभाएंगे।

वह ईशान किशन जैसे खिलाडिय़ों की मदद करेंगे। जब किशन ने दोहरा शतक बनाया था तो विराट ने शतक बनाया था। श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट का महाकुम्भ शो में कहा, यह खिलाडिय़ों को आजादी देने की बात है। आप क्या चाहते हैं आप अपना खेल खेलें चाहे आप आउट क्यों ना हो जाएं। टीम को ऐसा ²ष्टिकोण चाहिए।

1983 की विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य श्रीकांत ने साथ ही कहा कि विराट इस साल विश्व कप में बल्लेबाजी चार्ट में टॉप पर रहेंगे। पूर्व चयनकर्ता प्रमुख ने कहा कि हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की भी इस विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका रहेगी जबकि दीपक हुड्डा रिजर्व के तौर पर रहेंगे।

उन्होंने कहा, हमें दीपक को तैयार करने की जरूरत है। हमें उनसे 10 ओवर की जरूरत नहीं है हम उनसे तीन या चार ओवर चाहते हैं। वह बल्लेबाजी आलराउंडर हो सकते हैं।

*******************************

 

बिल्ली के बच्चों को गोद लें और पाएं मुफ्त हवाई सफर का मौका, ये एयरलाइन लाई अनोखा ऑफर

नई दिल्ली 07 जनवरी (एजेंसी)। बिल्ली के बच्चों को गोद लें और पाएं फ्री हवाई सफर का मौका। जी हां, फ्रंटियर एयरलाइंस एक खास ऑफर लेकर आया है जिसके तहत तीन आवारा बिल्ली के बच्चों को गोद लेने पर आपको मुफ्त उड़ान वाउचर मिलेगा।

फ्रंटियर एयरलाइंस अमेरिकी एयरलाइंस के नाम पर बिल्ली के बच्चे को गोद लेने वाले को मुफ्त उड़ान वाउचर प्रदान करेगी। डेनवर स्थित वाहक ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया, हम डेल्टा और स्प्रिीट को अपनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दो फ्लाइट वाउचर और फ्रंटियर को अपनाने वाले व्यक्ति को चार वाउचर दान करना पसंद करेंगे।

विशेष रूप से, राज्य के सबसे बड़े पशु अभयारण्य लास वेगास के एनिमल फाउंडेशन ने हाल ही में तीन बिल्लियों का स्वागत किया है जिन्हें फ्रंटियर, स्पिरिट और डेल्टा नाम दिया गया है। माना जाता है कि बिल्ली के बच्चे वर्तमान में लगभग एक से दो सप्ताह के हो गए हैं।

फ्रंटियर के प्रवक्ता जेनिफर डे ला क्रूज़ ने बताया, गोद लेने वाले संगठन के पास वाउचर हैं और उन्होंने अपना आभार व्यक्त किया है। संगठन ने जो संकेत दिया है, उसके अनुसार बिल्ली के बच्चे अभी तक गोद लिए जाने के लिए थोड़े छोटे हैं, लेकिन एक या एक महीने में गोद लेने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

***********************************

 

अहमदाबाद में 7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, बच्ची की जलकर मौत- कई लोग फंसे

अहमदाबाद 07 Jan, (एजेंसी): गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में एक इमारत की 7वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई।

इमारत में आग लगने से एक बच्ची की जलकर मौत हो गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक आग को बुझाया नहीं जा सका है। वहीं अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि इमारत में कितने लोग फंसे हुए हैं।

***************************

 

फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले नशेड़ी बिजनेसमैन पर एक्शन, बेंगलुरु से गिरफ्तार

नई दिल्ली 07 Jan (एजेंसी): एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक उसे दिल्ली भी लाया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु में शंकर मिश्रा का दिल्ली पुलिस ने रातभर पीछा किया। इसके बाद संजय नगर थानाक्षेत्र में उसे गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में सफर के दौरान एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को एयरपोर्ट पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। वह बीते 48 घंटे से पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था। पुलिस उसे बेंगलुरु की एक अदालत में पेश करने के बाद दिल्ली ला रही है, जहां उससे पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की जाएगी। एयरपोर्ट डीसीपी रवि कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

बता दें कि, यह घटना बीते 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे विमान में घटित हुई थी। 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने एयर इंडिया को दिए गए बयान में कहा था कि पास की सीट पर बैठे एक युवक ने नशे की हालत में उनके ऊपर पेशाब कर दिया था। उन्होंने विमान कंपनी पर भी सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था। लगभग 1 महीने तक एयर इंडिया द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। हाल ही में पुलिस को इस घटना के बारे में बताया गया जिसके बाद महिला द्वारा दिए गए बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।

इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस टीम जब मुंबई छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि शंकर मिश्रा बेंगलुरु में है। वह एक अमेरिकन कंपनी में नौकरी करता है। उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया था। इसके बाद पुलिस की टीम उसकी कंपनी पहुंची जहां पूरी घटना के बारे में जानकारी मिलने पर कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। दिल्ली पुलिस की टीम ने फिलहाल बेंगलुरु से उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे आगे की जांच में शामिल करने के लिए दिल्ली लाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला की लज्जा का अपमान करने का इरादा), 510 (नशे में व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुराचार), 294 (किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत) और 354 (छेड़छाड़) और विमान अधिनियम के 23 के तहत मामला दर्ज किया था। एयर इंडिया ने 28 दिसंबर को इस घटना के बारे में दिल्ली पुलिस को सूचित किया था।

********************************

 

बीएसएफ ने पंजाब में पाक सीमा के पास से बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया

चंडीगढ़ 07 Jan (एजेंसी): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो ‘अनजाने में’ भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पहुंच गया, उसके कब्जे से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, 5 जनवरी की देर रात, रोरांवाला खुर्द गांव के पास तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा बाड़ की ओर आ रहे एक नागरिक की हरकत को देखा। जवानों ने उस व्यक्ति को रोका और पूछताछ करने पर पता चला कि वह व्यक्ति बांग्लादेश का नागरिक है।

इसके अलावा, पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम मदारीपुर के 62 वर्षीय महमूद आलम तुलु के रूप में बताया, जो अटारी-वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान की यात्रा के लिए भारत आया था। उसके पास भारत में यात्रा करने के लिए छह महीने के वीजा के साथ बांग्लादेश का पासपोर्ट था, लेकिन पाकिस्तान जाने के लिए उसके पास वीजा नहीं था। उसने यह भी खुलासा किया कि वह शादीशुदा है और उसका परिवार पाकिस्तान में रहता है।

पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि वह अनजाने में सीमा के पास पहुंच गया। बयान में कहा गया है कि उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है।

************************

 

 

बीजेडी ने गरीबों के लिए पीएमजीकेएवाई को जारी रखने की मांग की

भुवनेश्वर 07 jan (एजेंसी): ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल (बीजद) ने केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल का वितरण जारी रखने का आग्रह किया। बीजद ने यह मांग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत एक साल के लिए केंद्र द्वारा सभी लाभार्थियों को मुफ्त चावल के वितरण के मद्देनजर उठाई है।

बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि, ओडिशा के 3.25 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो चावल (एनएफएसए के तहत 5 किलो और पीएमजीकेएवाई के तहत 5 किलो) प्रदान किया जा रहा है। हालांकि, केंद्र ने अब पीएमजीकेएवाई पर रोक लगा दी है। केंद्र द्वारा पीएमजीकेएवाई के तहत प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो मुफ्त चावल बंद करने से गरीबों और किसानों पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत घरों और परिवारों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

पात्रा ने पूछा- कोविड-19 महामारी और सारी बचत समाप्त हो जाने के बाद, गरीबों को लंबे समय तक पीएमजीकेएवाई सहायता की आवश्यकता है। इसे रोकने से उन पर और उनके परिवारों पर भारी बोझ पड़ेगा। केंद्र गरीबों की खाद्य सुरक्षा में कमी क्यों कर रहा है?। बीजेडी नेता ने कहा, केंद्र द्वारा पीएमजीकेएवाई को रोके जाने से अब ओडिशा के किसानों के सामने गंभीर चुनौती है। चावल की और अधिक खरीद नहीं, किसानों के लिए और अधिक एमएसपी नहीं।

आगे उन्होंने कहा, ओडिशा के कई पात्र परिवार वंचित हैं और उन्हें कार्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए लेकिन केंद्र ने इतने सालों बाद भी उन पर विचार नहीं किया है। पात्रा ने जोर देकर कहा कि बीजद ओडिशा के लाखों परिवारों को वंचित करने और उनके मासिक चावल आवंटन को आधा करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र के इस गरीब विरोधी, किसान विरोधी और परिवार विरोधी रवैये की कड़ी निंदा करती है और मांग करते हैं कि व्यक्तिगत परिवारों और उनके कल्याण के हित में पीएमजीकेएवाई को जारी रखा जाना चाहिए।

उन्होंने मांग की कि इस महीने से पीएमजीकेएवाई को तुरंत फिर से शुरू किया जाना चाहिए क्योंकि इसके बंद होने से न केवल ओडिशा बल्कि पूरे भारत में करोड़ों गरीब लोगों की खाद्य सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, खासकर कोविड के बाद। बीजद संसद के साथ-साथ अन्य मंचों पर पीएमजीकेएवाई को फिर से शुरू करने की पुरजोर मांग करता रहेगा, जब तक कि केंद्र इस मांग पर जोर देने को राजी नहीं हो जाता।

इस पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी प्रवक्ता गोलक महापात्र ने कहा, ‘आखिरकार बीजेडी ने स्वीकार किया है कि मोदी सरकार गरीबों को मुफ्त चावल मुहैया करा रही है, बीजेडी सरकार नहीं। अब राज्य गरीबों को चावल वितरण में एक पाई का भुगतान नहीं करेगा।

विशेष रूप से, बीजद सरकार ने 2009 में विधानसभा और आम चुनावों से पहले सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत 2 रुपये प्रति किलोग्राम चावल योजना शुरू की थी। नवीन पटनायक सरकार ने 2013 में एक रुपये की चावल योजना शुरू की थी। इस योजना को अब तक बीजेडी सरकार के लिए गेम चेंजर स्कीम माना जाता रहा है। इस योजना के माध्यम से बीजद ओडिशा के सभी गरीब लोगों के दिल तक पहुंची है। अब इस योजना को लेकर दोनों पार्टियों में आमना-सामना हो गया है क्योंकि आगामी चुनावों में इसका गहरा असर हो सकता है।

********************************

 

कर्नाटक में पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी कांग्रेस नेता का बेटा निकला

बेंगलुरु 07 Jan (एजेंसी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों में से एक कांग्रेस नेता का बेटा निकला और कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस घटनाक्रम से चुनावी राज्य में राजनीतिक तूफान आने की संभावना है। रीशान, एनआईए द्वारा की गई छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से एक है।

यह छापेमारी राज्य में आईएसआईएस नेटवर्क से जुड़े एक मामले के सिलसिले में की गई। राज्य में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही एनआईए राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल नेटवर्क की जड़ों की जांच कर रही है। रीशान की कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

उडुपी से भाजपा विधायक रघुपति भट ने कहा कि एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में से एक रीशान उडुपी जिले के ब्रह्मवर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव ताजुद्दीन का बेटा है। उन्होंने कहा- उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। जांच में परेशान करने वाली जानकारी सामने आ रही है। मैं सरकार और एनआईए से जांच तेज करने की मांग करता हूं। विशेष रूप से तटीय क्षेत्र में, जहां ऐसे कई व्यक्तियों के विघटनकारी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है।

भट ने जोर देकर कहा- मैं कांग्रेस पार्टी से सवाल करना चाहता हूं ..ताजुद्दीन कोई साधारण कार्यकर्ता नहीं है। वह ब्लॉक कांग्रेस महासचिव हैं। वह पार्टी की गतिविधियों में सबसे आगे रहते हैं..वह विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, शिवकुमार के करीबी हैं और वह उल्लाल कांग्रेस विधायक यूटी खादर के बहुत करीबी हैं।

उन्होंने कहा, जब पार्टी के एक पदाधिकारी का बेटा आतंकी मामले में पकड़ा जाता है तो कांग्रेस पार्टी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

*****************************

 

नीतीश की समाधान यात्रा के दौरान बेरोजगारों को नजरबंद रखा गया: सुशील मोदी

पटना 07 Jan (एजेंसी: भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्षेत्र में चल रही समाधान यात्रा के दौरान चंपारण में नौकरी के इच्छुक लोगों को नजरबंद रखा गया था। सुशील मोदी ने दावा किया कि नीतीश कुमार राज्य में सचिवालय सहायक और शिक्षक पदों के उम्मीदवारों के विरोध से डरते हैं।

मोदी ने कहा, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों के अधिकारी सचिवालय सहायक और शिक्षक उम्मीदवारों के घरों में गए और उन्हें घर के अंदर रहने या परिणाम भुगतने की धमकी दी। इन दोनों जिलों के प्रशासन ने नीतीश कुमार को नौकरी चाहने वालों के विरोध से बचाने के लिए गंदी चाल चली। सुशील मोदी ने कहा, अगर नीतीश कुमार सोच रहे हैं कि इससे मसले सुलझ जाएंगे तो यह उनकी गलतफहमी है।

भाजपा नेता ने 3 जनवरी को नौकरी चाहने वालों पर लाठीचार्ज के लिए भी नीतीश कुमार की खिंचाई की। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार, जो गृह मंत्री का पद भी संभाल रहे हैं, लाठीचार्ज से अनजान हैं। या तो नीतीश कुमार नाटक कर रहे या नौकरशाह उन्हें गुमराह कर रहे हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है।

सुशील मोदी ने जोर देकर कहा,बिहार में प्रश्नपत्र लीक होना आम बात हो गई है। आठ साल बाद सचिवालय सहायक की परीक्षा होती है और परीक्षा के दिन ही उसके प्रश्नपत्र लीक हो जाते हैं। इसमें नौ लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसी तरह अन्य परीक्षाओं की भी स्थिति है।

उन्होंेने कहा, डेढ़ करोड़ उम्मीदवारों ने रेलवे परीक्षा में भाग लिया, लेकिन एक भी बार प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ। फुलप्रूफ व्यवस्था करने के लिए बिहार सरकार टीसीएस जैसी कंपनियों की सेवाएं ले सकती है। यह मदद क्यों नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री ऐसे मुद्दों के समाधान में रुचि नहीं रखते हैं, वह समाधान यात्रा के माध्यम से राजनीति कर रहे हैं। नीतीश अपनी समाधान यात्रा के दूसरे दिन सीतामढ़ी पहुंचे।

*************************************

 

ब्रज के गुमनाम धार्मिक तीर्थ स्थलों के विकास में जुटी सरकार

मथुरा 07 Jan (एजेंसी): उत्तर प्रदेश सरकार के एजेंडे में धार्मिक पर्यटन का कायाकल्प शामिल है। इसीलिए गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो से चुके ब्रज के धार्मिक तीर्थ स्थलों को यूपी सरकार फिर से जीवंत करने में लगी हुई है। इसके लिए तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्धार को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जा रही हैं। काशी और अयोध्या की तरह ही मथुरा में भी पग-पग पर तीर्थ स्थल पाए जाते हैं। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा जिनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इनमें से ही एक ताज बीबी और रसखान का समाधि स्थल है। यह दोनों ही भगवान श्री कृष्ण के ऐसे अनन्य भक्तों में से एक हैं, जो मुस्लिम समुदाय से होते हुए भी भगवान श्रीकृष्ण को मानते हैं। भगवान श्री कृष्ण के इन दोनों मुस्लिम भक्तों के समाधि स्थल काफी पुराने और खंडहर में तब्दील हो रहे थे। जिसका जीर्णोद्धार उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराया गया।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि इस स्थान का लगभग 10 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कराया गया है। परिसर में एक ओपन थिएटर, फिल्म केंद्र और एक फूड कोर्ट बनाया गया है। यहां बने इस ओपन थिएटर में करीब 500 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इस ओपन थिएटर में रसखान और ताज बीबी के जीवन और कार्यों पर शो आयोजित किए जाते हैं।

पंकज वर्मा ने बताया कि ताज बीबी और रसखान समाधि का जीर्णोद्धार होने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इस परिसर में प्रतिदिन लगभग 2000-3000 पर्यटक आते हैं। वैसे तो उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद द्वारा मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में विकसित होने वाले कई स्थान हैं। लेकिन जब सीएम योगी को मकबरा परिसर का प्रस्ताव भेजा गया, तो सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा तुरंत धनराशि जारी कर दी गई।

*******************************

 

 

ट्रेन में छूटे बच्चे के पसंदीदा खिलौने को रेलवे अधिकारियों ने घर जाकर लौटाया

नई दिल्ली 07 Jan (एजेंसी): एक बच्चा अपना पसंदीदा खिलौना ट्रेन में छोड़ गया तो रेलवे ने 20 किलोमिटर दूर उसके घर जाकर खिलौना लौटाया। ट्रेन में अक्सर सफर करने को लेकर यात्रियों को हुई मुश्किलों, चोरी, मारपीट के किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन रेलवे अपने मानवीय पहलुओं से जुड़े काम को करने में भी पीछे नहीं है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने 19 माह के एक बच्चे को उसका पसंदीदा खोए हुए खिलौने को वापस कर उसकी खुशियों को दोगुना कर दिया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भारतीय रेलवे के 139 हेल्पलाइन नंबर के जरिए भुसीन पटनायक नाम के एक यात्री ने शिकायत दर्ज कराई थी। यात्री ने रेलवे को जानकारी दी की वह सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल ट्रेन (07030) के बी-2 कोच में सफर कर रहे थे। इस दौरान एक सहयात्री परिवार के बच्चे के पास एक खिलौना था और वह उससे खेल रहा था, लेकिन उतरते समय परिजन खिलौना साथ ले जाना भूल गए। उसी यात्री ने रेलवे अधिकारियों से ये अनुरोध भी किया कि क्या वे मदद कर सकते हैं! और इसे बच्चे को वापस कर सकते हैं, लेकिन पटनायक के पास अपने सहयात्रियों के पते या संपर्क करने का कोई तरीका नहीं था।

उनके अनुरोध के बाद रेलवे के अधिकारियों ने तब ट्रेन के लाइव स्थान का पता लगाया और यात्री से खिलौना लेने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि परिवार के संपर्क विवरण का पता लगाना एक मुश्किल काम था, क्योंकि टिकट को सिकंदराबाद के आरक्षण काउंटर से खरीदा गया था।

इस काम को करने के लिए एक टीम को आरक्षण की मांग के लिए भरी गई आरक्षण पर्ची की पहचान करने का काम सौंपा गया और खोजबीन के बाद पर्ची मिली, जिसके आधार पर परिवार के संपर्क किया गया।

आरक्षण चार्ट के माध्यम से पता लगाया गया कि खिलौना खोने वाले यात्रियों के नाम मोहित रजा और नसरीन बेगम हैं। परिवार पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के काजी गांव में रहता है, जोकि अलुआबारी रेलवे स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर हैं।

इसके बाद रेलवे अधिकारियों की एक टीम बच्चे के घर पहुंची और बच्चे को खिलौना लौटाया गया। बच्चे के पिता ने इस तरह की पहल के लिए रेलवे का आभार भी जताया। बच्चे के परिवार ने अधिकारियों को बताया कि खिलौना उनके बच्चे को बहुत पसंद था, लेकिन वे इसे ट्रेन में भूल गए और ये सोच कर शिकायत दर्ज नहीं करवाई कि एक खिलौने के लिए कोई प्रयास नहीं करेगा।

********************************

 

BSP नेता याकूब कुरैशी गिरफ्तार, पुलिस ने बेटे को भी किया अरेस्ट- 50 हजार का था इनाम

मेरठ 07 Jan (एजेंसी): मेरठ पुलिस ने बीएसपी नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस को काफी समय से दोनों की तलाश थी साथ ही दोनों पर पुलिस ने 50-50 हजार रुपए इनाम भी घोषित कर रखा था। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र दिल्ली के चांदनी चौक में अपने रिश्तेदार के यहां पर छिपे थे। दोनों को पुलिस दिल्ली से मेरठ लेकर आ रही है।

दरअसल, याकूब कुरैशी और उनके परिवार सहित 7 लोगों पर गैंगस्टर की धारा में मुकदमा पंजीकृत है। ये मामले उस वक्त दर्ज किए गये थे, जब 31 मार्च 2022 को हापुड रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी की थी। जहां अवैध तरीके से मीट पैकिंग का काम चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने याकूब और उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान व फिरोज समेत 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

आरोपी याकूब का बेटा फिरोज कोर्ट में सरेंडर होकर 1 महीने पहले जेल चला गया, जबकि पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर बाहर हैं। वहीं दूसरी ओर मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान पर पचास-पचास हजार का इनाम कर दिया था, लंबे समय से पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी, लेकिन काफी वक्त तक पुलिस और एसटीएफ को कोई सफलता नहीं मिली। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि दोनों पिता-पुत्र दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और शुक्रवार रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

*******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपको सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आप कोई नया व्यापार शुरू करने का मन बना सकते हैं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे। नौकरी पेशा वाले लोगों को पदोन्नति मिलने के योग हैं। आप का आज का दिन बेहद शुभ नजर आ रहा है। घर परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। अध्ययन की योजना बनेगी। आप कहीं पर पूंजी निवेश करने की योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। कानूनी मामलों में लापरवाही मत कीजिए। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपको रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा। व्यापार में उन्नति मिलने के योग हैं। कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है। पति-पत्नी के बीच बेहतर तालमेल बने रहेंगे। मानसिक रूप से थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं तो आप अपने ऊपर नकारात्मक विचारों को हावी मत होने दीजिए। पारिवारिक जिम्मेदारियों का पूर्ण ध्यान रखें। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपकी आज अचानक धन लाभ मिलने की संभावना नजर आ रही है। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आपका दिन भागदौड़ भरा रहेगा। गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि यह आपके कामकाज बिगाडऩे की कोशिश कर सकते हैं। संतान की तरफ से हल्की चिंता रहेगी। नए-नए लोगों से दोस्ती हो सकती है लेकिन आप अनजान लोगों के ऊपर जरूरत से ज्यादा भरोसा मत कीजिए। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आप अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। नौकरी के क्षेत्र में बड़े अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बने रहेंगे । मेहनत का फल मिलेगा। आप अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। परिवार के सभी सदस्य आपका पूरा सपोर्ट करेंगे। व्यापार के सिलसिले में आप यात्रा पर जा सकते हैं, आपके द्वारा की गई यात्रा सफल रहेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है फिर भी जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन की चर्चा हो सकती है। माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। विवाह योग्य लोगों को विवाह का रिश्ता मिल सकता है। आमदनी के अनुसार खर्चों पर कंट्रोल रखने की आवश्यकता है। आप अपने विरोधियों को परास्त करेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं। नौकरी के क्षेत्र में लाभ मिलने की संभावना है। निवेश में फायदा मिल सकता है। किस्मत आपका पूरा साथ देगी। घरेलू सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है। गुप्त शत्रु आपको हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे परंतु यह सफल नहीं हो पाएंगे। धार्मिक कार्यों में आपका अधिक मन लगेगा। माता-पिता के साथ किसी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपका आज का दिन मिलाजुला नजर आ रहा है। बड़े अधिकारियों को प्रसन्न करना काफी कठिन हो सकता है। दोस्तों के साथ मिलकर आप कोई नया व्यापार शुरू करने का मन बना सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। घर-परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। व्यापार की समस्याओं का हल निकल सकता है। दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप मत कीजिए। नौकरी के क्षेत्र में कार्यभार अधिक रहेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपको आज धन से जुड़े हुए मामलों में काफी सतर्क रहना होगा। आप किसी को भी पैसा उधार मत दीजिए। आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। पुराने मित्रों से मिलना-जुलना हो सकता है। व्यवहार कुशलता से समस्या का समाधान संभव है। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। अचानक आप किसी महत्वपूर्ण मामले में निर्णय ले सकते हैं। लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप अपने प्रयासों से सफलता हासिल करेंगे। प्रभावशाली लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आपका मन प्रसन्न रहने वाला है। कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। काफी लंबे समय से अधूरे पड़े कार्य पूरे हो सकते हैं, जिससे आपका मन हर्षित होगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगा। पिताजी से व्यापार के विषय में बातचीत कर सकते हैं। स्वास्थ्य सुधार होगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपका आज का दिन पहले के दिनों की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आपका मन धर्म-कर्म के कामों में अधिक लगेगा। सत्संग से लाभ मिल सकता है। व्यापार अच्छा चलेगा। आपका मन प्रसन्न रहने वाला है। दोस्तों की मदद से रुके हुए काम पूरे होंगे। आप किसी सुखद यात्रा पर जा सकते हैं। रचनात्मक कामों में सफलता हासिल होगी। आपका मन कार्यों में लगेगा। आपके अधूरे सपने पूरे हो सकते हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । वाहन और मशीनरी के प्रयोग में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप अपनी कीमती चीजों को संभाल कर रखें। कोई भी जोखिम लेने से बचना होगा। आमदनी के अनुसार खर्चा पर कंट्रोल रखने की आवश्यकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहने वाला है। परिवार में विवाद खत्म होगा और शांति एवं सुख बढ़ेगा। व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं। सवास्थ्य सही रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपको प्रेम संबंधित मामलों में सफलता हासिल होगी। कानूनी बाधा दूर हो सकती है। परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद करेंगे। कामकाज के प्रति आप लापरवाही मत कीजिए। कुछ जरूरी कामों को लेकर आपको अधिक भागदौड़ और मेहनत करनी पड़ सकती है परंतु आखिर में आपको सफलता मिलने के योग हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

********************************************

 

Exit mobile version