‘अनोखी- द जर्नी ऑफ ए वूमन’ का स्पेशल शो सम्पन्न 

06.01.2023 –  परम मां विंध्यवासिनी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म निर्माता बी बी के सिन्हा द्वारा निर्मित फिल्म ‘अनोखी- द जर्नी ऑफ ए वूमन’ मुम्बई (महाराष्ट्र) और गुजरात के बाद अब बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में भी रिलीज हो चुकी है।

6 जनवरी को पटना स्थित सिनेपोलिस सिनेप्लेक्स में आयोजित इस फिल्म के स्पेशल शो में  बतौर मुख्य अतिथि पटना के मेयर  सीता साहू, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अजीत यादव, बिहार के लाल मनीष महिवाल के अलावा पटना के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर निर्देशक संजय कुमार सिन्हा ने फिल्म की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि नारी प्रताड़ना को लेकर बी.बी.के. सिन्हा का लेखकीय दृष्टिकोण अत्यंत सजग और प्रगतिशील है।

इसी के प्रतिफल स्वरूप हिन्दी फिल्म ‘अनोखी’ सिनेदर्शकों तक पहुँच पाई है। कुल पांच कर्णप्रिय गीतों से सजी इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर शानू सिन्हा, पटकथा व संवाद लेखक जीतेंद्र सुमन, गीतकार नवाब आरजू, कुकू प्रभाष, फरीद साबरी, विवेक बख्शी, राजेश मिश्रा तथा संगीतकार अमन श्लोक, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना, एडिटर गोविंद दुबे और निर्मात्री रेणु सिन्हा हैं। एक सौतेली माँ के त्याग और बलिदान की दास्तान बयां करती इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल राॅय (फेम ‘आशिकी’), कशिश दुग्गल, कल्पना शाह, जरीना वहाब, राजू खेर, पुष्पा वर्मा, अमायरा भारद्वाज, केशू राहुल, बृजेश कुमार, मनीष चतुर्वेदी, रूपा सिंह, ओम कपूर, पूजा वर्मा, प्रिया सिंह मास्टर अभिनव और बेबी पूजा आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

भूस्खलन की जद में जोशीमठ, सभी बड़े प्रोजेक्टों पर रोक- सरकार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

चमोली 06 Dec, (एजेंसी): जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन और उससे प्रभावित लोगों के लिए धामी सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए एनटीपीसी की जल विद्युत परियोजना, हेलंग मारवाड़ी बाईपास समेत अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री के इस फैसले को सही बताते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि जो फैसला अभी लिया गया है अगर वह पहले हो जाता तो जोशीमठ आज इस तरीके से भूस्खलन की जद में नहीं आता।

जोशीमठ में हो रहे भू-धंसान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में आ गए हैं। जहां एक और जोशीमठ में सभी बड़े प्रोजेक्ट्स पर रोक लगा दी गई है तो वहीं मुख्यमंत्री ने आज एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है। इसके साथ ही जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या को लेकर प्रशासन प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने में जुटा है. प्रभावित परिवारों को नगरपालिका, ब्लॉक, बीकेटीसी गेस्ट हाउस, जीआईसी, गुरुद्वारा, इंटर कॉलेज, आईटीआई तपोवन सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। नगर क्षेत्र से 43 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है जिसमें से 38 परिवार को प्रशासन ने शिफ्ट किया है, जबकि पांच परिवार स्वयं सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत और बचाव कार्य में कोई कमी ना हो। मुख्यमंत्री के इस आदेश का भी असर देखा जा रहा है. आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा जोशीमठ पहुंच चुके हैं। गुरुवार देर रात उन्होंने कई इलाकों का भ्रमण किया। साथ ही प्रशासन की टीम दिनभर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है, जो लोग प्रभावित हैं, उन्हें आवश्यक चीजें पहुंचाई जा रही है। साथ ही खाने पीने की व्यवस्थाएं की जा रही है।

******************************

 

जोशीमठ ही नहीं यहां भी हो रहा भू धसाव, घरों में पड़ीं दरारें, धंस रहे खेत

उत्तरकाशी 06 जनवरी,(एजेंसी)। उत्तरकाशी जनपद का मस्ताड़ी गांव 31 वर्षों से भू-धंसाव की चपेट में हैं। यहां लोगों के घरों में दरारें आई है। रास्ते व खेत लगातार धंस रहे हैं। ग्रामीण लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक विस्थापन नहीं हो पाया है। प्रशासन का कहना है कि विस्थापन के लिए भूमि चयनित कर ली गई है। भूगर्भीय सर्वे के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह गांव जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर है। मस्ताड़ी गांव में वर्ष 1991 में आए भूकंप के बाद से भू-धसाव शुरू हो गया था। भूकंप में गांव के लगभग सभी मकान ध्वस्त हो गए थे। 1997 में प्रशासन ने गांव का भूगर्भीय सर्वेक्षण भी कराया था।

भूवैज्ञानिक ने गांव में तत्काल सुरक्षात्मक कार्य का सुझाव दिया था लेकिन 31 साल बाद भी गांव का विस्थापन नहीं हो पाया है और न ही सुरक्षात्मक कार्य हुए हैं। स्थिति यह है कि गांव धीरे-धीरे धंसता जा रहा है। धंसाव के चलते रास्ते ध्वस्त हो रहे हैं, बिजली के पोल तिरछे हो चुके हैं और पेड़ भी धंस रहे हैं।

भू-वैज्ञानिक की सलाह प्रशासन ने वर्ष 1997 में मस्ताड़ी गांव का भूसर्वेक्षण कराया था। तब भूवैज्ञानिक डीपी शर्मा ने गांव में सुरक्षात्मक कार्यों की सलाह दी थी। उन्होंने प्रशासन को सौंपी रिपोर्ट में कहा था कि भू-धंसाव वाले क्षेत्र में भूमि संरक्षण विभाग से सर्वेक्षण कराकर चेकडैम, सुरक्षा दीवार का निर्माण व पौधरोपण कराया जाए। मकानों के चारों ओर पक्की नालियों का निर्माण कर पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए।

कर्णप्रयाग में भी खतरा घरों में पड़ीं दरारें, दहशत में 50 से ज्यादा परिवार:-

जोशीमठ में भू-धंसाव की घटना के बाद कर्णप्रयाग में बहुगुणानग, सीएमपी बैंड और सब्जी मंडी के ऊपरी भाग में रहने वाले 50 से अधिक परिवार भी दहशत में हैं। यहां मकानों की दीवारों व चौक के आंगन में दरारें और लटकी मकानों की छत आपदा का दर्द बयां कर रहे हैं। इस भाग में बरसात के दौरान तेजी से भू-धंसाव हुआ था लेकिन अभी तक ट्रीटमेंट न होने से लोग खतरे के साये में रात बिता रहे हैं।

यहां बदरीनाथ हाईवे के किनारे बसे इस भू-भाग पर करीब 25 मकानों में दो फीट तक दरारें पड़ी हैं जिस कारण कई लोग अपने मकान छोड़ चुके हैं। जबकि अधिकांश परिवार खौफ के साये में टूटे मकानों में ही रहने के लिए मजबूर हैं। हालत यह है कि भू-धंसाव के आठ माह बाद भी प्रशासन व आपदा प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए। कर्णप्रयाग में 12 साल पहले सब्जी मंडी बनने के बाद भू-धंसाव होने के बाद दरारें आईं शुरू हुईं। इसी दौरान कर्णप्रयाग नैनीसैंण मोटर मार्ग के स्कपर भी बंद हो गए लेकिन लोनिवि ने उनको खोलने की जहमत नहीं उठाई।

नतीजा यह हुआ कि सड़क का पानी तीनों क्षेत्रों के मकानों में पड़ी दरारों में जाने लगा। इस दौरान वहां अनियोजित कटिंग ने भी हालात और ज्यादा बिगाड़ दिए। धीरे-धीरे सड़क का पानी अन्य लोगों के घरों की दरारों में जाने लगा। पिछले साल जुलाई और अगस्त में वहां भू-धंसाव में तेजी आई जो अभी भी जारी है।

वहीं, पिछले साल बरसात के दौरान एनएचआईडीसीएल ने बदरीनाथ हाईवे पर रोड की कटिंग की। लिहाजा बारिश में वहां जमीन धंसने लगी और सड़क के ऊपर बने पंकज डिमरी, उमेश रतूड़ी, बीपी सती, राकेश खंडूड़ी, हरेंद्र बिष्ट, रविदत्त सती, दरवान सिंह, दिगंबर सिंह, गबर सिंह सहित 25 मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गईं। वर्तमान में हालत यह है कि लोगों के मकानों और आंगन में दो से तीन फीट चौड़ी दरारें पड़ी हैं। अभी तक इनका ट्रीटमेंट नहीं हो सका है।

इस भू-धंसाव वाले क्षेत्र का दो बार प्रशासन के अलावा रुड़की आईआईटी के वैज्ञानिक भी निरीक्षण कर चुके हैं। कर्णप्रयाग में बहुगुणा, सब्जी मंडी के ऊपरी भाग और सीएमपी बैंड के आसपास के ट्रीटमेंट का प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है। इस प्रस्ताव पर भूगर्भीय सर्वे कराया जा चुका है। पैसा स्वीकृत होते ही जल्द ट्रीटमेंट कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

***********************************

 

सोनिया गांधी की अब कैसी है तबीयत? अस्पताल से आया हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली 06 जनवरी,(एजेंसी)। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण के कारण सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने शुक्रवार को कहा, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, जो एक वायरल श्वसन संक्रमण के लिए सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं, की हालत स्थिर है और धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं।

इससे पहले, डॉ स्वरूप ने कहा: सोनिया गांधी को डॉ अरूप बसु और उनकी टीम की देखरेख में चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बुधवार को एक वायरल श्वसन संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पूर्व कांग्रेस प्रमुख को आखिरी बार 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस पर सार्वजनिक रूप से देखा गया था। इससे पहले, उन्होंने 24 दिसंबर को दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया था।

********************************

 

 

 

संजय राउत की मुश्किलें बढ़ी, मानहानि मामले में कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

मुंबई 06 जनवरी,(एजेंसी)। शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें एक बार फिर बढऩे वाली हैं। मुंबई की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा की मानहानि की एक शिकायत की सुनवाई में भाग न लेने के लिए संजय राउत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। मेधा सोमैया ने राउत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।

शिवड़ी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के बाद वारंट जारी किया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की।

मेधा सोमैया के वकील ने कहा कि अदालत के आदेश के बावजूद राउत पेश नहीं हुए। जुलाई 2022 में मझगांव में मेट्रोपोलियन कोर्ट ने राउत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। सोमैया ने यह दावा करते हुए अदालत का रुख किया था कि राउत ने निराधार और अपमानजनक आरोप लगाए कि उन्होंने और उनके पति ने मुंबई के समीप मीरा भायंदर इलाके में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण और देखरेख में 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया।

बता दें, शिवसेना सांसद हाल ही में पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में रिहा हुए थे। प्रवर्तन निदेशालय के एक्शन के बाद अगस्त 2022 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। पात्रा चॉल मामले में हाल ही में हुए थे रिहा शिवसेना सांसद हाल ही में पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में रिहा हुए थे। प्रवर्तन निदेशालय के एक्शन के बाद अगस्त 2022 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

उनपर गोरेगांव स्थित चॉल के पुनर्विकास कार्य में आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगे थे।

*****************************

 

शिवसेना (यूबीटी) को बड़ा झटका, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल हुए 90 कार्यकर्ता

मुंबई 06 जनवरी,(एजेंसी)। शिवसेना (यूबीटी) को उस वक्त झटका लगा, जब करीब 90 नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहेबंची शिवसेना (बीएसएस) में शामिल हो गए। कार्यकर्ता, ब्लॉक से लेकर जिला स्तर के नेताओं तक, नासिक से लगभग 60 और परभणी से 30 स्थानीय शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और अन्य शामिल थे, जिन्होंने बीएसएस का दामन थामा।

आज दोपहर पार्टी में उनका स्वागत करते हुए शिंदे ने कहा कि आने वाले दिनों में कई और लोग बीएसएस में शामिल होंगे, जो दिवंगत बालासाहेब ठाकरे और आनंद दीघे के आदशरें पर काम कर रहे हैं। शिंदे ने कहा, बीएसएस-बीजेपी सरकार पिछले छह महीनों में बहुत अच्छा काम कर रही है, इसलिए इतने सारे लोग पार्टी की ओर आकर्षित हुए हैं और आने वाले दिनों में कई और लोग हमारा समर्थन करेंगे, क्योंकि हम सभी को साथ लेकर चलते हैं।

उन्होंने कहा, हम बहुत तेजी से और शांति से काम कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग जो कुछ नहीं करते हैं, वे अपने योगदान के बड़े-बड़े दावे करते हैं और यही कारण है कि राज्य के लोग सरकार का समर्थन कर रहे हैं।

प्रतिक्रिया में, शिवसेना (यूबीटी) के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि जो जा रहे हैं वे पार्टी के लिए जरुरी नहीं हैं। पार्टी अभी भी नासिक और परभणी दोनों में मजबूत बनी हुई है। महाराष्ट्र विधान परिषद में शिवसेना (यूबीटी) की उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोरहे ने कहा कि अगर कार्यकर्ता और नेता इस तरह पार्टी छोड़ रहे हैं तो पार्टी नेतृत्व को घटनाक्रम पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

*******************************

 

जम्मू-कश्मीर के 17 नेताओं ने छोड़ा गुलाम नबी आजाद का साथ, कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली 06 जनवरी,(एजेंसी)। गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी से थोड़े समय के जुड़ाव के बाद शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद समेत 17 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में लौट आए। कांग्रेस में फिर से शामिल होने के बाद तारा चंद ने कहा, गुलाम नबी आजाद के साथ मेरे भावनात्मक संबंध हैं, इसलिए उनके साथ जाने के लिए मैंने पार्टी छोडऩे का फैसला किया, और अब जब भावनाएं कम हो गई हैं, तो मैंने अपनी पार्टी में वापस आने का फैसला किया, जिसने बहुत कुछ दिया है। आजाद के बारे में पूछे जाने पर ताराचंद ने कहा कि वह ही बता सकते हैं कि उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी थी।

ताराचंद के अलावा पीरजादा मो. सईद, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष ठाकुर बलवान सिंह (पूर्व विधायक और पूर्व महासचिव डीएपी), मो. मुजफ्फर र्पे, पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, मोहिंदर भारद्वाज (सीनियर एडवोकेट जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय, तीन बार अध्यक्ष बार एसोसिएशन जम्मू, पूर्व सदस्य कार्य समिति, डीएपी) और अन्य नेता कांग्रेस में शामिल हुए।

पार्टी के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के कारण नेता वापस आ गए हैं और अब विभाजनकारी ताकतों से लडऩे के लिए राहुल गांधी के साथ चलेंगे। 30 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में फिर से शामिल होने की खबरों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था और आरोप लगाया था कि यह उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने के लिए ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही है।

आजाद ने इस संबंध में मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों पर हैरानी जताते हुए एक ट्वीट में कहा, दुर्भाग्य से इस तरह की कहानियां कांग्रेस पार्टी के नेताओं के एक धड़े द्वारा प्लांट की जा रही हैं मेरे नेताओं और समर्थकों को हतोत्साहित करने के लिए। मुझे कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के खिलाफ कोई दुर्भावना नहीं है, हालांकि मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इनको ऐसा करने से रोकें।

*****************************

 

 

कोलकाता पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

कोलकाता 06 जनवरी,(एजेंसी)। कोलकाता पुलिस ने ब्रिटेन के लोगों से फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगी करने वाले जालसाजों के एक गिरोह का भंडाफोड करने के बाद शुक्रवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया।

कोलकाता पुलिस शिकायत मिलने पर तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने सुराग के आधार पर बुधवार शाम को लेदर कॉम्प्लेक्स थाना अंतर्गत कोच पुकुर में अवैध रूप से चलने वाले कॉल सेंटर पर छापा मारा और 16 संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर को भंडाफोड करने के बाद गिरफ्तार किए लोगों से लैपटॉप, मोबाइल फोन सेट, नोटबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को सभी 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रकिया के लिए अदालत में पेश किया।

*******************************

 

प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को 26वें राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

धारवाड़ 06 जनवरी,(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धारवाड़ जिले में 13 से 16 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले 26वें चार दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। धारवाड़ जिले के उपायुक्त गुरुदत्त हेगड़े ने यह जानकारी दी। यह पहली बार है कि कर्नाटक राज्य के इस हिस्से में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

गुरुदत्त हेगड़े ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर से 7500 से अधिक युवा कलाकार सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित युवा सम्मेलन के व्यवस्थित, अनुशासित और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए तेजी से तैयारी चल रही है और 17 विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और प्रतिभागियों और मेहमानों के स्वागत के लिए उनके बीच कार्य वितरित किए गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी 22 को हुबली शहर के रेलवे मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में युवा महोत्सव के उद्घाटन की घोषणा करेंगे, वहीं महोत्सव की विभिन्न गतिविधियां कैंपस मैदान में आयोजित की जाएंगी।

*******************************

 

 

 

जैन मुनि समर्थ सागर ने त्यागे प्राण, सम्मेद शिखरजी को लेकर बैठे थे आमरण अनशन पर

जयपुर 06 Dec, (एजेंसी): राजस्थान के जयपुर के सांगानेर में विराजित आचार्य सुनील सागर महाराज के एक और शिष्य मुनि समर्थ सागर का भी शुक्रवार को देवलोक गमन हुआ। बता दें कि मुनि समर्थ सागर सम्मेद शिखर को बचाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे थे। उनकी डोल यात्रा संघी जी मंदिर से विरोध नगर ले जाई गई, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुनि समर्थ सागर महाराज का गुरुवार की मध्य रात्रि 1.20 बजे निधन हो गया। वे मुनि सुज्ञेय सागर महाराज के निधन के बाद अन्न-जल का त्याग कर आमरण अनशन पर बैठ गए थे। शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे संघी जी जैन मंदिर से मुनिश्री की डोल यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुगण शामिल हुए और आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ सानिध्य में जैन परंपराओं के अनुसार उनके देह को पंचतत्व में विलीन किया गया। बता दें कि सांगानेर स्थित जैन समाज के मंदिर में सम्मेद शिखर को बचाने के लिए मुनि सुज्ञयसागर अनशन पर बैठ गए थे। नौ दिनों बाद यानी मंगलवार को मुनि सुज्ञयसागर का निधन भी हो गया था।

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि सम्मेद शिखर जैन तीर्थ जैन समाज और साधु समाज में कितना महत्व रखता है, इसका अंदाजा ना केंद्र सरकार लगा रही है और ना ही झारखंड सरकार लगा रही है। पिछले 4 दिनों में मुनि समर्थ सागर महाराज दूसरे मुनिराज हैं, जिन्होंने सम्मेद शिखर जी को लेकर अपना देह त्यागा है। गुरुवार को केंद्र सरकार ने जो ऑर्डर जारी किया है, वह केवल जैन समाज को गुमराह करने के लिए जारी किया है। जिसका फायदा सत्ता के बल पर उठाया जा रहा है।

अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि जो ऑर्डर जारी किया है, उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। क्योंकि केंद्र सरकार ने ना 2 अगस्त 2019 का गजट नोटिफिकेश रद्द किया और ना ही ‘पर्यटक’ शब्द हटाया। ना ही तीर्थ स्थल की घोषणा की। इसके अलावा जो इको सेंसिटिव जोन घोषित किया था, केवल उस पर रोक लगाई है, जबकि उसे रद्द करना था। झारखंड और केंद्र सरकार पत्रबाजी कर केवल फुटबाल मैच खेल रही है किंतु जैन समाज इनके षड्यंत्रों से गुमराह नहीं होगा और आंदोलन यथावत जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि मुनि सुज्ञेय सागर महाराज और मुनि समर्थ सागर महाराज के बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा। सम्मेद शिखर जैन तीर्थ था, है और रहेगा। केंद्र और झारखंड सरकार को ‘तीर्थ स्थल’ हर हाल में घोषित करना ही होगा। अगर सरकार ने समाज की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो जैन समाज मुनिराजों के मार्गों पर चलकर अपने देह त्यागने से पीछे बिल्कुल भी नहीं हटेगा।

बता दें कि झारखंड के गिरिडीह जिले में अवस्थित पारसनाथ पहाड़ी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। पारसनाथ पहाड़ी दुनिया भर के जैन धर्मावलंबियों के बीच सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखरजी के रूप में विख्यात है।

*****************************

 

तलाकशुदा मुस्लिम महिला दोबारा शादी करने तक भरण-पोषण की हकदार: इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज 06 Dec, (एजेंसी): इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने माना है कि एक तलाकशुदा मुस्लिम महिला अपने पूर्व पति से तब तक भरण-पोषण की हकदार है, जब तक कि वह दूसरी शादी नहीं कर लेती। उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के उस आदेश को रद्द कर दिया,

जिसमें गुजारा भत्ता के भुगतान के लिए एक निर्धारित समय-सीमा तय की गई थी। न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी और न्यायमूर्ति मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीसी की पीठ एक मुस्लिम महिला जाहिदा खातून से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रही थी,

जिसके पति नरुल हक ने 11 साल की शादी के बाद 2000 में उसे तलाक दे दिया था।

उच्च न्यायालय ने 15 सितंबर, 2022 को गाजीपुर परिवार अदालत के प्रधान न्यायाधीश के फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें कहा गया था कि अपीलकर्ता जाहिदा खातून केवल इद्दत की अवधि के लिए भरण-पोषण की हकदार थी, जिसे तलाक की तारीख से तीन महीने और 13 दिनों के रूप में परिभाषित किया गया था।

हाईकोर्ट ने कहा, हमें यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि प्रधान न्यायाधीश, परिवार अदालत, गाजीपुर ने कानून की एक त्रुटि की है कि अपीलकर्ता केवल इद्दत की अवधि के लिए रखरखाव का हकदार है।

हाईकोर्ट ने कहा, निचली अदालत ने डेनियल लतीफी और अन्य बनाम भारत संघ (2001) के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत समझा, जो यह कहता है कि एक मुस्लिम पति तलाकशुदा पत्नी के भविष्य के लिए उचित प्रावधान करने के लिए उत्तरदायी है।

इसमें स्पष्ट रूप से उसका रखरखाव भी शामिल है। ऐसा उचित प्रावधान (रखरखाव), जो इद्दत अवधि से आगे तक फैला हुआ है।

उच्च न्यायालय ने फिर मामले को वापस सक्षम अदालत को भेज दिया, ताकि तीन महीने के भीतर रखरखाव की राशि और पति द्वारा कानून के अनुसार अपीलकर्ता को संपत्तियों की वापसी का निर्धारण किया जा सके।

लतीफी के मामले में शीर्ष अदालत ने गुजारा भत्ता के मामलों में मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम और आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के बीच संतुलन बनाया।

2001 के फैसले ने फैसला सुनाया कि एक मुस्लिम पति अपनी तलाकशुदा पत्नी को इद्दत अवधि से अधिक भरण पोषण प्रदान करने के लिए बाध्य है, और उसे इद्दत अवधि के भीतर अपने दायित्व का एहसास होना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने माना कि एक मुस्लिम पति इद्दत अवधि से परे अपनी तलाकशुदा पत्नी के भविष्य के लिए उचित और उचित प्रावधान करने के लिए उत्तरदायी है।

जाहिदा खातून ने 21 मई, 1989 को हक से शादी की। उस समय, हक कार्यरत नहीं थे, लेकिन बाद में राज्य डाक विभाग में सेवा में शामिल हो गए। उन्होंने 28 जून 2000 को जाहिद को तलाक दे दिया और 2002 में दूसरी महिला से शादी कर ली।

*****************************

 

यूपी पुलिस ने तस्करों द्वारा बेचे गए बच्चे को छुड़ाया, छह गिरफ्तार

मिर्जापुर 06 Dec, (एजेंसी): मानव तस्करों द्वारा आगरा में एक नि:संतान दंपति को बेचे गए ढाई साल के बच्चे को उत्तर प्रदेश पुलिस ने छुड़ाया है। मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बच्चा मिजार्पुर जिले के चुनार क्षेत्र की एक महिला मजदूर का बेटा था।

मिजार्पुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मिजार्पुर की ऊषा गोंड, रामबाबू सोनकर, नीतू सोनकर, आगरा के वीरपाल, सुधा सिंह सिसोदिया और परम सिंह को गिरफ्तार किया है।

एसपी ने कहा कि कथित बाल तस्करों के पास से 25 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है। बचाए गए बच्चे को उसकी मां से मिलवाया गया।

जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो यह पता चला कि महिला मजदूर, जिसके पति की हाल ही में मृत्यु हो गई थी, से आरोपी ने संपर्क किया था, जिसने उसे आगरा में नौकरी दिलाने का वादा किया था। बाद में वे महिला और उसके बच्चे को आगरा ले गए और उनके द्वारा तय किए गए स्थान पर रुके।

आरोपी ऊषा, रामबाबू और नीतू खरीदारों से पैसे वसूल कर मौके से फरार हो गए। बाद में महिला को वीरपाल, सुधा और परम ने बताया कि उसे और उसके बच्चे को बेच दिया गया है।

महिला किसी तरह वहां से भाग निकली और मामले की सूचना पुलिस को दी।

*************************

 

यूपी सरकार हर महीने कक्षा 1 से 3 के मेधावी विद्यार्थियों को करेगी सम्मानित

लखनऊ 06 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों को हर महीने उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा। राज्य सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चयनित छात्रों को उनके माता-पिता और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

यह शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का एक प्रयास है और इस समारोह को ‘निपुण सम्मान’ के नाम से जाना जाएगा।

कक्षा 1-3 के छात्र मेधावी छात्र पुरस्कार के लिए पात्र होंगे यदि वे हिंदी और गणित में अपनी कक्षा के कुशल लक्ष्यों को पूरा करते हैं। निपुण लक्ष्य एप से बच्चों की कौशल दक्षता का आकलन होगा।

प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के प्रशिक्षु प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नेतृत्व में यह मूल्यांकन प्रदान करते हैं।

समारोह में माता-पिता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा और योग्य छात्र को एक बैज प्रदान किया जाएगा। यह स्कूल और समुदाय के बीच जुड़ाव को भी बेहतर बनाता है।

सभी बच्चों और उनके माता-पिता को अपने बच्चों को कुशल छात्र बनने में मदद करने और स्कूल को सक्षम स्कूल बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के महत्व को प्रकाशित और प्रेरित किया जाएगा।

************************

 

गृह मंत्रालय ने लश्कर के लांचिंग कमांडर मोहम्मद अमीन खुबैब को घोषित किया आतंकी

नई दिल्ली 06 Dec, (एजेंसी): केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल और पाकिस्तान में रहकर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के लांचिग कमांडर के रूप में कार्य कर रहे मोहम्मद अमीन खुबैब को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत आतंकी घोषित किया है।

गृह मंत्रालय ने इसको लेकर एक अधिसूचना भी जारी की है। गृह मंत्रालय ने अधिसूचना में बताया कि सरकार ने विधिविरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 की धारा 35 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मोहम्मद अमीन खुबैब उर्फ अबू खुबैब को आतंकवादी घोषित किया है।

मोहम्मद अमीन खुबैब जम्मू का निवासी है और वर्तमान में पाकिस्तान में रहकर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के लांचिग कमांडर के रूप में कार्य कर रहा है।

अधिसूचना के मुताबिक मोहम्मद अमीन ने सीमापार एजेंसियों से गहरे संबंध विकसित किए हैं और संघ राज्यक्षेत्र, जम्मू और कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में एलईटी की आतंकवादी गतिविधियों को सक्रिय करने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार को विश्वास है कि मोहम्मद अमीन आतंकवाद में शामिल है और वो सीमापार से जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वयन, आयुध या शस्त्र और विस्फोटकों की पूर्ति करने, आतंक का वित्तपोषण करने में भी सम्मिलित है।

**************************

 

 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने की टीआरएफ के सफाए की कार्रवाई शुरू

जम्मू 06 Dec, (एजेंसी): गृह मंत्रालय (एमएचए) का ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए उसके सफाए के लिए अंतिम कार्रवाई शुरू का दी है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकवादी समूह की एक शाखा है। गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में लश्कर के मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब को भी आतंकवादी घोषित किया है, जो जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखता है।

माना जाता है कि मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब अफगानिस्तान से काम करता है और जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

एमएचए के अनुसार टीआरएफ जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से युवाओं को उग्रवाद में भर्ती कर रहा है। यह संगठन आतंकी गतिविधियों पर दुष्प्रचार करने में भी शामिल रहा है।

टीआरएफ आतंकवादियों की भर्ती और घुसपैठ और आतंकवाद को हवा देने के लिए पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है।

अधिसूचना में कहा गया है, टीआरएफ जम्मू और कश्मीर के लोगों को भारतीय राज्य के खिलाफ आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए उकसाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा है।

गृह मंत्रालय ने कमांडर शेख सज्जाद गुल को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया है।

टीआरएफ की गतिविधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की संप्रभुता के लिए हानिकारक बताते हुए अधिसूचना में कहा गया है कि टीआरएफ के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं।

गृह मंत्रालय ने जोर देकर कहा, केंद्र सरकार का मानना है कि संगठन आतंकवाद में शामिल है और इसने देश भर में आतंक के विभिन्न कृत्यों को अंजाम दिया है और इसमें भाग लिया है।

टीआरएफ 2019 में लश्कर के प्रॉक्सी संगठन के रूप में अस्तित्व में आया।

टीआरएफ ने प्रवासी सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ धमकियां जारी करने के अलावा स्थानीय अखबारों के संपादकों सहित स्थानीय पत्रकारों को भी धमकी दी है।

खुफिया एजेंसियों का कहना है कि मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब, जो जम्मू-कश्मीर का है, लेकिन अब पाकिस्तान में रहता है, लश्कर के लॉन्चिंग कमांडर के रूप में काम कर रहा है। उसने आतंकवादी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने और तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सीमा पार एजेंसियों के साथ एक नेटवर्क तैयार किया है।

खुफिया एजेंसियों का दावा है, वह आतंकवादी हमलों के समन्वय में शामिल है, सीमा पार से हथियारों और विस्फोटकों की आपूर्ति और आतंक के वित्तपोषण में शामिल है।

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के बाद प्रशासन प्रतिबंधित संगठन के कैडर की संपत्तियों, बैंक खातों और अन्य संपत्तियों चल और अचल को जब्त और कुर्क कर सकता है। इसके अलावा प्रशासन प्रतिबंधित संगठनों और व्यक्तियों की गतिविधियों को कुचलने के लिए विभिन्न विकल्पों की तलाश कर रहा है।

गृह मंत्रालय का यह फैसला राजौरी जिले के धंगरी गांव में हुए आतंकी हमले के बाद आया है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के छह नागरिकों की दो आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी हमलों के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादियों की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीड़ितों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

******************************

 

सपा के ट्विटर हैंडल पर धमकी भरे ट्वीट के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ 06 Dec, (एजेंसी): समाजवादी पार्टी (सपा) के ट्विटर अकाउंट को संचालित करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के भाजपा के सोशल मीडिया सेल प्रभारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि सपा ने जान से मारने की धमकी दी थी और वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर उसे और उसके परिवार को रेप की धमकी।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक बीजेपी नेता ऋचा राजपूत ने अपनी शिकायत में कहा है कि ट्वीट्स में उनके चरित्र हनन के लिए धमकियां मिलने के अलावा अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस खतरे की समीक्षा कर रही है और जरूरत पड़ने पर राजपूत को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

यह पहली बार नहीं है जब समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल और उसके सोशल मीडिया सेल के खिलाफ इस तरह की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पिछले महीने लखनऊ के पत्रकार मनीष पांडे और शहर के वकील प्रमोद कुमार पांडेय ने ऐसी ही शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई थीं।

********************************

 

 

MP के रीवा में मंदिर के गुंबद से टकराकर ट्रेनी प्लेन क्रैश, पायलट की मौत

रीवा 06 Dec, (एजेंसी): मध्यप्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रेनी प्लेन मंदिर के गुंबद से टकरा कर क्रैश हो गया। इस हादसे में प्लेन में मौजूद पायलट और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें संजय गांधी अस्पताल में कराया गया। यहां सीनियर पायलट की मौत हो गई। पायलट प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इलाज के लिए उन्हें संजय गांधी अस्पताल में कराया गया। यहां सीनियर पायलट की मौत हो गई। पायलट प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह घटना देर रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की चोरहटा हवाई पट्टी से यह प्लेन उड़ा था जिसके बाद घने कोहरे के चलते यह प्लेन नीचे ही रह गया और एक आम के पेड़ में टकराने के बाद मंदिर के गुंबद से जा टकराया और क्रैश हो गया प्लेन के टकराने से मंदिर का गुंबद भी टूटकर नीचे गिर गया।

अगर यह प्लेन मंदिर से न टकराकर किसी घर से टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास कई घर भी हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी वैसे ही बचाव कार्य के लिए पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की काफी भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई। प्लेन मंदिर के गुंबज से इतनी जोर से भिड़ा की उसके परखच्चे उड़ गए।

दोनो घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया था जहां पर उपचार के दौरान सीनियर पायलट की मौत हो गई जबकि प्रशिक्षु पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है।मृतक का नाम विमल कुमार (60) है जो बिहार के रहने वाले थे। घायल प्रशिक्षु का नाम सोनू कुमार (24) जयपुर राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के पीछे की वजह घना कोहरा था यह फिर किसी और कारण से यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर जिला कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन भी मौके पर पहुंचे।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि :

आज आप कुछ अधिक ही संवेदनशील बनेंगे। खान-पान की बुरी आदतों पर कंट्रोल करें। आज के दिन शारीरिक सुख अच्छा रहेगा। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें। पेशेवर मोर्चे पर नए प्रयोग करने में उपयुक्त संसाधन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। रोजमर्रा के कामों में रुकावटें आ सकती हैं।

वृषभ राशि :

आज किस्मत के भरोसे बिल्कुल न रहें। ये दिन सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। प्रेम-प्रसंग के मोर्चे पर सबकुछ संतोषजनक बना रहेगा। कोई नजदीकी कहीं घूमने जाने के लिए कह सकता है। जो लोग उपयुक्त आवास की खोज में लगे हैं उनकी बात बन सकती है।

मिथुन राशि :

आज के दिन परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा। जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास घातक साबित हो सकता है। अगर किसी से प्यार का इजहार करना है तो सफलता मिलने की संभावना अधिक रहेगी। आर्थिक लाभ भी होगा।

कर्क राशि :

आज आप अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हकीकत का रूप ले सकते हैं। क्रोध में किसी के साथ उग्र चर्चा न हो जाए इसका ध्यान रखें। किसी के साथ जरूरत से जल्दी दोस्ती करने से बचें, क्योंकि इसके चलते आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।

सिंह राशि :

आज के दिन आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, सफलता प्राप्त होगी। एक ही दिशा में की गई मेहनत से बेहतर परिणाम मिल सकेंगे। आज आपको विविध क्षेत्रों से लाभ होने की संभावना हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपके किसी महत्वपूर्ण विचार या योजना को मान्यता मिलेगी।

कन्या राशि :

आज आपको घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। सामाजिक समारोह में शामिल होने में आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि परिस्थिति आपके वश से बाहर होने की संभावना है। आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा।

तुला राशि :

आज आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। भाई-बंधुओं के साथ प्रेम-बढ़ेगा। कार्य सफलता से आपका उत्साह बढ़ेगा। मित्र आपके पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे। कार्यस्थल पर आपको मुश्किल काम का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक राशि :

आज प्रात:काल के समय आपका मन क्रोधित रहेगा। व्यर्थ धन का व्यय होगा। यदि कोई गुमराह हो रहा है, तो आप उस पर नजर रख सकते हैं लेकिन ऐसा आपको छुपकर करना होगा। लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफी फायदेमंद रहेंगे। कार्यसिद्धि होगी।

धनु राशि :

बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से सामर्थ मिलेगा। व्यापार अÓछा लाभ देगा। नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे। कृषि ठीक-ठीक रहेगी व लाभ मिलेगा। भाई से सहयोग प्राप्त होगा। परिवार से मनमुटाव की स्थिति रहेगी। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।

मकर राशि :

आज शारीरिक और मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा। धन लाभ के साथ कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा। आज का दिन आपके लिए बहुत खास है। बौद्धिक चर्चा से दूर रहें। आज पैसों से संबंधित कोई बड़ा फैसला ना लें। परिवार के लोगों के साथ हंसी-मजाक से दिन खुशनुमा बीत सकता है।

कुम्भ राशि :

आज आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी। अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। घर में शांति बनी रहेगी। भावनात्मक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमांस व मनोरंजन में समय बीतेगा आप एक-दूसरे के और पास आ सकते हैं

मीन राशि :

आज आपके काम करने की कला और चरित्र से लोग प्रभावित होंगे। आज नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। निरर्थक आर्थिक खर्च से बचें। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की जरूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें।

*******************************

 

मुख्यमंत्री की राष्ट्रव्यापी यात्रा के लिए जेट विमान, हेलिकॉप्टर खरीद रही है बिहार सरकार – सुशील मोदी

पटना 05 जनवरी,(एजेंसी) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा देशव्यापी यात्रा शुरू करने की इच्छा जताने के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि बिहार सरकार इस यात्रा के लिए 350 करोड़ रुपये का एक जेट और एक हेलीकॉप्टर खरीद रही है।

सुशील कुमार मोदी ने दावा किया, नीतीश कुमार देश में कहीं भी घूमने की इच्छा रखते हैं, लेकिन विपक्षी दलों को एकजुट करने के अपने प्रयासों में विफल रहेंगे। कोई भी उन्हें राजनीतिक लाभ नहीं देगा।

बिहार सरकार देश में घूमने के लिए नीतीश कुमार के लिए 250 करोड़ रुपये का जेट और 100 करोड़ रुपये का हेलीकॉप्टर खरीद रही है।

उन्होंने कहा, बिहार जैसे गरीब राज्य के लिए जहां एक तरफ मुख्यमंत्री केंद्र से राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे हैं और सरकार नीतीश कुमार के लिए 350 करोड़ रुपये का एक जेट और एक हेलीकॉप्टर खरीद रही है।

राज्यसभा सांसद ने कहा, नीतीश कुमार भले ही पूरे देश में घूम लें लेकिन वे विपक्षी दलों को एकजुट नहीं रख सकते। ममता बनर्जी और केसीआर नीतीश कुमार को स्वीकार नहीं करेंगे। कांग्रेस और वाम दल एक संयुक्त मोर्चा नहीं बना सकते।

अरविंद केजरीवाल पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी किसी भी राजनीतिक खेमे में नहीं रहेगी। तो, नीतीश कुमार की राष्ट्रव्यापी यात्रा कैसे सफल हो सकती है?

सुशील मोदी ने कहा, फिलहाल नीतीश कुमार समाधान यात्रा कर रहे हैं, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, कांग्रेस ने बिहार में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर यात्रा कर रहे हैं।

ये नेता देश में यात्रा कर रहे हैं और यात्रा करने के लिए कोई किसी को नहीं रोकता लेकिन नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में कोई जनसभा निर्धारित नहीं है।

उन्हें डर है कि कहीं जनता काले झंडे न दिखा दे या पथराव न कर दे, या शिक्षक की नौकरी की मांग न कर ले। नीतीश कुमार अभी बिहार में समीक्षा यात्रा कर रहे हैं।

*****************************

 

परियोजनाओं में अत्याधुनिक तकनीक का करें उपयोग : राष्ट्रपति मुर्मू

नई दिल्ली 05 जनवरी,(एजेंसी)। मिल्रिटी इंजीनियर सर्विसेज (एमईएस) के प्रशिक्षु अधिकारी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने कहा कि निर्माण क्षेत्र बहुत गतिशील है और प्रौद्योगिकियां बहुत तेजी से बदल रही हैं।

यह क्षेत्र आर्थिक वृद्धि और विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि एमईएस अधिकारी परियोजना प्रबंधन के आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर बुनियादी ढांचे के विकास में अत्यधिक योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने उनसे अपने भविष्य की परियोजनाओं में अत्याधुनिक तकनीकों जैसे मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे अधिक कुशल डिजाइन में मदद मिलेगी और निर्माण के लिए समय सीमा कम हो जाएगी।

अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वे ऐसे समय में सेवाओं में शामिल हुए हैं, जब भारत ने अभी-अभी अमृत काल में प्रवेश किया है और जी20 की अध्यक्षता भी ग्रहण की है। यह वह समय है जब दुनिया नए नवाचारों और समाधानों के लिए भारत की ओर देख रही है।

मिल्रिटी इंजीनियर सर्विसेज के अधिकारियों के रूप में वे सभी रक्षा हथियारों, यानी सेना, वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक और अन्य संगठनों को रियर लाइन इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करने में सहायक होंगे।

समर्पित इंजीनियरिंग सहायता, जो वे सशस्त्र बलों को प्रदान करते हैं, उनके समग्र प्रदर्शन को बढ़ाता है और उन्हें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि निर्माण के क्षेत्र में युवा अधिकारियों के रूप में एमईएस अधिकारियों का मुख्य कर्तव्य पर्यावरण की देखभाल करना भी है।
उन्होंने कहा, हमें सतत विकास के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के बढ़ते उपयोग की ओर बढऩा चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि एमईएस बड़ी संख्या में सौर फोटोवोल्टिक परियोजनाओं को पूरा करके राष्ट्रीय कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में बहुत योगदान दे रहा है।

**************************************

 

मवेशी घोटाला : अनुब्रत मंडल की 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

कोलकाता 05 जनवरी,(एजेंसी)। पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और पार्टी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी।

उक्त अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने सीबीआई के अधिकारियों को सुधार गृह परिसर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच मंडल से पूछताछ करने की अनुमति दी। दरअसल, सीबीआई ने सुधार गृह परिसर के भीतर मंडल से पूछताछ करने की अनुमति के लिए विशेष अदालत से अपील की थी।

सीबीआई के वकील ने गुरुवार को अदालत को सूचित किया कि मवेशी तस्करी के मामलों में 48 अतिरिक्त गवाहों से जांच अधिकारियों द्वारा मामले में चार्जशीट दायर किए जाने के बाद से पूछताछ की गई है और इन गवाहों को अदालत में एजेंसी की रिपोर्ट में भी नामित किया गया है।
मामले में अगली सुनवाई 19 जनवरी को निर्धारित की गई है।

बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस अजय कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने मवेशी तस्करी घोटाले में मंडल की जमानत याचिका खारिज कर दी।

गुरुवार को मंडल को आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत में सुबह करीब 11 बजे पेश किया गया। उनके वकील ने जमानत के लिए कोई याचिका दायर नहीं की। इस अदालत में उनकी पेशी के अन्य दिनों के विपरीत, गुरुवार को अदालत परिसर में मंडल के फॉलोअर्स की ज्यादा भीड़ नहीं थी।

**********************************

 

कर्नाटक के वकीलों ने तेजाब हमलावर का केस लडऩे से किया इनकार

बेंगलुरू 05 जनवरी,(एजेंसी)। बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी ने कहा कि चूंकि बेंगलुरू से सामने आए सनसनीखेज तेजाब हमले के मामले में अभियुक्तों का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई वकील आगे नहीं आ रहा है, इसलिए यह अभियोजन पक्ष के लिए एक तकनीकी बाधा साबित हो रहा है।

मीडिया से बात करते हुए, रेड्डी ने कहा कि कानून के अनुसार, यदि अभियुक्त का प्रतिनिधित्व नहीं किया जाता है और उसके लिए वकालत दायर नहीं की जाती है, तो मामला आगे नहीं बढ़ेगा और इसलिए उसे जमानत नहीं मिलेगी।

इस तकनीकी बाधा के कारण एसिड अटैक का मामला ठप है।

पुलिस आयुक्त ने कहा, अगर एक वकील आरोपी का प्रतिनिधित्व करता है, तो अदालती कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ेगी और आरोपी को सजा मिलेगी।

यह घटना 28 अप्रैल, 2022 को हुई थी। आरोपी नागेश, जो पीडि़ता के कार्यस्थल के पास एक ऑटोरिक्शा में इंतजार कर रहा था, ने उसका पीछा किया और उस पर तेजाब डाल दिया, जिससे लड़की 35 प्रतिशत जल गई।

पुलिस ने कहा कि आरोपी एसएसएलसी (कक्षा 10) में पीडि़ता के साथ एक ही स्कूल में पढ़ता था। प्यार का प्रपोजल ठुकराने के बाद उसने उस पर हमला कर दिया।

कर्नाटक पुलिस ने अगस्त 2022 में मामले के सिलसिले में अदालत में चार्जशीट पेश की थी।

पीडि़ता 23 वर्षीय कामकाजी महिला महीनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी।

पुलिस ने 13वें एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट को सौंपे गए चार्जशीट में 92 गवाहों को नामजद किया है। जांच पुलिस अधिकारियों ने आईपीसी की धारा 164 के तहत लिए गए दो चश्मदीद गवाहों के बयान भी प्रस्तुत किए हैं।

तेजाब हमलावर को पकडऩे के लिए कर्नाटक पुलिस ने 10 विशेष टीमों का गठन किया था, क्योंकि उसकी गिरफ्तारी में देरी के लिए हर तरफ से दबाव बढ़ रहा था। आखिरकार 16 दिनों के बाद कामाक्षीपाल्या पुलिस ने उसे तिरुवन्नामला शहर से गिरफ्तार किया।

आरोपी नागेश लापता हो गया और धार्मिक संत का भेष बनाकर पुलिस से बचने में सफल रहा।

पुलिस भक्तों के रूप में आरोपी के आश्रम में गई और कड़ी निगरानी के बाद उसके बारे में सुराग हासिल करने में कामयाब रही

और आखिरकार उसे दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद जब उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी थी।

************************************

 

बेरोजगारी बढऩे संबंधी समाचारों का खंडन किया श्रम मंत्रालय ने

नयी दिल्ली 05 जनवरी (एजेंसी)। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक निजी सर्वेक्षण कंपनी के आंकड़ों के आधार पर दिसंबर, 2022 के दौरान उच्च बेरोजगारी दर संबंधी मीडिया समाचारों को खारिज किया और ऐसे सर्वे को गलत परिभाषा या पूर्वग्रह से ग्रसित बताया।

मंत्रालय ने सरकारी सर्वेक्षण रपटों का हवाला देते हुए कहा है कि बेरोजगारी कम हुई है और इस समय रोजगार की स्थिति महामारी से पूर्व के स्तर की तुलना में अच्छी है।

मीडिया के एक हलके ने एक निजी कंपनी द्वारा किए गए सर्वेक्षण के हवाले से ये समाचार प्रकाशित किए थे।

मंत्रालय ने बयान में कहा, आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के डेटा से संकेत मिलता है कि रोजगार बाजार न केवल कोविड-19 महामारी के झटके से उबर गया है, बल्कि महामारी से पूर्व के स्तर की तुलना में उचित स्तर पर है।

मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी खबरों में इस बात पर ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कई निजी कंपनियां/संगठन अपनी स्वयं की पद्धतियों के आधार पर सर्वेक्षण करते हैं जो सामान्य रूप से न तो वैज्ञानिक हैं और न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत मानदंडों पर आधारित हैं।

मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसी कंपनियों/संगठनों द्वारा उपयोग की जाने वाली कार्यप्रणाली सामान्य रूप से बेरोजगारी की अधिक रिपोर्टिंग या रोजगार/बेरोजगारी पर डेटा के संग्रह के लिए उपयोग की जाने वाली परिभाषाओं और उनकी स्वयं की नमूना प्रक्रिया के कारण पूर्वाग्रह ग्रसित होती हैं।

मंत्रालय ने कहा है कि उसके अंतर्गत आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के अलावा कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) द्वारा ‘रोजगार-बेरोजगारी’ पर आधिकारिक आकंड़ा जारी किया जाता है। इस समय जुलाई, 2020 से जून, 2021 की वार्षिक पीएलएफएस रिपोर्ट तथा शहरी क्षेत्रों के लिए सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी जुलाई से सितंबर, 2022 तक की तिमाही पीएलएफएस रिपोर्ट उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने इन आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है, इस प्रकार, पीएलएफएस के डेटा से संकेत मिलता है कि रोजगार बाजार न केवल कोविड-19 महामारी के झटके से उबर गया है, बल्कि महामारी से पूर्व के स्तर की तुलना में उचित स्तर पर भी है।

पीएलएफएस की उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार श्रमिक जनसंख्या अनुपात (15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए) जुलाई से सितंबर, 2022 के दौरान रोजगार दर 44.5 प्रतिशत के स्तर पर थी, जबकि वर्ष 2019 में इसी तिमाही के दौरान यह 43.4 प्रतिशत थी। इसी तरह बेरोजगारी दर जुलाई से सितंबर, 2019 के 8.3 प्रतिशत की तुलना में जुलाई से सितंबर, 2022 के दौरान 7.2 प्रतिशत के स्तर पर थी।

*****************************

 

अतीक अहमद की पत्नी आज बसपा में होंगी शामिल

प्रयागराज 05 Dec, (एजेंसी): पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल होंगी। उम्मीद की जा रही है कि शाइस्ता परवीन बसपा के टिकट पर आगामी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ेंगी। पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि अतीक के परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के भी बसपा की प्राथमिक सदस्यता लेने की उम्मीद है।

शाइस्ता परवीन ने इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा कि वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद अपने पति से सलाह-मशविरा करने के बाद बसपा में शामिल हो रही हैं।

उन्होंने कहा, मैंने पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती से भी बात की है और पार्टी में शामिल होने के बाद 15 जनवरी को उनसे मिलूंगी।

बसपा ने गुरुवार को प्रयागराज के अलोपी बाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में अपने कार्यकर्ताओं की मंडलीय बैठक आयोजित की है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।

बसपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बैठक में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी और उन्हें मेयर पद के लिए पार्टी का उम्मीदवार भी घोषित किया जा सकता है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद अतीक का परिवार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) में शामिल हो गया था और शाइस्ता परवीन और उनके बेटे अली प्रयागराज में पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की जनसभाओं में भी शामिल हुए थे।

शाइस्ता परवीन के एआइएमआईएम के टिकट पर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना विचार बदल दिया।

******************************

 

Exit mobile version