नई दिल्ली 07 jan (एजेंसी): पिछले साल नवंबर में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उसकी पुलिस हिरासत की मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार करते हुए, दिल्ली की अदालत ने पुलिस से पूछा, “पुलिस हिरासत का आधार क्या है? सिर्फ इसलिए कि जनता का दबाव है, ऐसा मत करो। कायदे से चलो।”
बता दें कि मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे दिल्ली लाया गया। उसकी गिरफ्तारी अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फारगो द्वारा निकाले जाने के एक दिन बाद हुई है।
आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने महिला द्वारा एअर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
**********************************