उत्तर भारत में शुरू होने वाली है हाड़ कंपाऊ ठंड, इन राज्यों में बदलेगा माैसम

जालंधर 25 Nov, (एजेंसी)-उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है और विभिन्न राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में मौसम बदलने वाला है। इस कारण 27-28 नवंबर के बीच मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

5 दिनों में पहली बार गुरुवार को कश्मीर का पारा 0.9 डिग्री से ऊपर रहा। पहलगाम और अनंतनाग में माइनस 3.3 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई। IMD ने अगले हफ्ते से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। गुलमर्ग में तापमान माइनस 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बांदीपुरा, बारामुला, गांदरबल, कोकरनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा जैसे इलाकों में तापमान जीरो से 1.7 डिग्री के बीच रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 25 और 26 नवंबर को उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा। इसके साथ ही 26 से 28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश (Rain) होने की संभावना है. 27 नवंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर आंधी और बिजली के साथ ओले (Hail) गिर सकते हैं। IMD साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर में जल्द ही हल्का स्नोफॉल हो सकता है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version