बसपा के जिला अध्यक्ष व उनकी पत्नी को गोली मारकर हत्या

भोपाल,01 अक्टूबर (एजेंसी)। अमरवाड़ा में एक युवक ने बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष और उनकी पत्नी को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने खुदको भी गोली मार ली। आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफरकर दिया गया। इलाज के  दौरान डॉक्टर दंपति की मौत हो गई।

वहीं युवक को गंभीर अवस्था में नागपुर भेजा गया है। अमरवाड़ा में डॉ. महेश डेहरिया (55),पत्नी वंदना (50) के साथ खसरा रोड पर स्थित अपने क्लीनिक पर थे। शनिवार दोपहर 2.15 बजे उन पर सोनू मालवीय उर्फ प्रिंस (25) ने फायर किए, फिर उन्हें मरा हुआ समझ कर खुद को भी सिर में भी गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने महेश और पत्नी वंदना को मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जानकारी सामने आई है कि युवक ने पुरानी रंजिश की वजह से दंपति पर हमला किया था।

सिविल सर्जन डॉ. सोनिया ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दंपति ने दम तोड़ दिया था। वहीं पुलिस ने कहा कि सोनू ने डॉ. महेश डेहरिया को छाती में गोली मारी थी। डॉक्टर को बचाने उनकी पत्नी सामने आई तो उनकी पीठ में गोली लगी। इसके बाद आरोपी ने अपने सिर में गोली मार ली।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version