01.10.2023 – अभिनेता सनी कौशल ने अपने पहले गाने ‘झंडे’ के साथ गायन क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की। हिप-हॉप रैप होने के नाते, सनी कौशल ने न सिर्फ इस गीत को गाया है, बल्कि लिखा भी है और इसके लिए उन्होंने भार्ग काले के साथ मिलकर काम किया है जो झंडे के निर्माता हैं।
यह गाना जबरदस्त रिस्पॉन्स के साथ सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ‘झंडे’ के बाद अब नए म्यूजिक नंबर की तैयारी में सनी कौशल लगे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी कौशल के पास कुछ बड़े बज़ट की इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स हैं जिसकी घोषणा बहुत जल्द ही की जायेगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*******************************