मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, ज्ञानवापी परिसर में जारी रहेगा सर्वे

नई दिल्ली 04 Aug. (एजेंसी)-देश की शीर्ष अदालत से आज मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है और कोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कराने के हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की दलील खारिज कर दी है।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि एएसआई सर्वे से सच सामने आएगा। हाई कोर्ट ने एक दिन पहले ज्ञानवापी में सर्वे कराए जाने के निचली अदालत के फैसले पर मुहर लगाते हुए सर्वे की अनुमति दे दी थी।

कोर्ट ने कहा कि सर्वे गैर आक्रामक तरीकों से होना चाहिए। ASI ने स्पष्ट किया है कि पूरा सर्वेक्षण बिना किसी खुदाई और संरचना को बिना कोई नुकसान पहुंचाए पूरा किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया है कि सर्वे होने दीजिए। रिपोर्ट को बंद लिफाफे में जमा होने दीजिए। ज्ञानवापी परिसर को 4 ब्लॉक में बांटा गया है। चारों तरफ कैमरे लगाए हैं। वीडियोग्राफी की जा रही है। ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार पर सबसे ज्यादा फोकस है।

**************************

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

नई दिल्ली 04 Aug. (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी। इस सजा के कारण उन्हें अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल जज द्वारा मामले में अधिकतम दो साल की सजा देने के आदेश पर भी सवाल उठाया।

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, पी.एस. नरसिम्हा, और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा, “अगर कोई निर्वाचन क्षेत्र बिना प्रतिनिधित्व का हो जाता है, तो क्या यह (सजा निलंबित करने के लिए) एक प्रासंगिक आधार नहीं है? ट्रायल जज द्वारा अधिकतम सज़ा देने की आवश्यकता पर किसी ने कुछ नहीं कहा। इससे न केवल एक व्यक्ति का अधिकार प्रभावित हो रहा है, बल्कि निर्वाचन क्षेत्र के पूरे मतदाता प्रभावित हो रहे हैं।”

इसके अलावा, पीठ ने टिप्पणी की कि यदि गांधी को 1 वर्ष, 11 महीने और 29 दिन की सजा दी गई होती, तो उन्हें संसद सदस्य के रूप में अयोग्य नहीं ठहराया जाता। गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्रायल कोर्ट के दोषसिद्धि को “अजीब” फैसला बताया और सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि मामले में गांधी की दोषसिद्धि को निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ”पीड़ित केवल भाजपा पदाधिकारी या कार्यकर्ता ही है।”

दूसरी ओर, मानहानि मामले में शिकायतकर्ता भाजपा विधायक की ओर से पेश वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि गांधी का इरादा ‘मोदी’ उपनाम वाले प्रत्येक व्यक्ति को सिर्फ इसलिए बदनाम करना था क्योंकि यह प्रधानमंत्री के उपनाम के समान है। उन्होंने कहा, आपने (राहुल गांधी) दुर्भावना से समाज के एक पूरे वर्ग को बदनाम किया है। उन्होंने राफेल मामले पर अवमानना ​​कार्यवाही में 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गांधी को दी गई चेतावनी का भी उल्लेख किया।

सुप्रीम कोर्ट ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार करने के गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था। 15 जुलाई को, कांग्रेस नेता ने गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां न्यायमूर्ति हेमंत प्रच्छक की पीठ ने कहा था कि उनकी सजा पर रोक लगाना एक अपवाद होगा, न कि नियम।

गांधी को मार्च में एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया जब सूरत की एक अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया और अप्रैल 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान की गई उनकी टिप्पणी कि “सभी चोरों का सामान्य उपनाम मोदी कैसे है” के लिए दो साल की जेल की सजा सुनाई।

मार्च में, सूरत की सत्र अदालत ने मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा अपनी सजा को निलंबित करने की मांग करने वाली गांधी की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि उनकी अयोग्यता से उन्हें कोई क्षति नहीं होगी। कांग्रेस नेता को उस नियम के तहत अयोग्य घोषित किया गया था जो दोषी सांसदों को लोकसभा की सदस्यता रखने से रोकता है।

कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, शीर्ष अदालत द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हो सकती है।

***************************

 

दिल्ली जा रही Indigo फ्लाइट की इंजन में आई गड़बड़ी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

पटना 04 Aug. (एजेंसी): पटना हवाई अड्डे से दिल्ली जा रही इंडिगो के एक विमान को शुक्रवार को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इंजन में गड़बड़ी का पता चलने के बाद पायलट ने विमान को वापस सुरक्षित उतार लिया।

इस विमान के सभी यात्री सुरक्षित बताए जाते हैं। पटना जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई 2433 ने उड़ान के कुछ ही मिनटो के बाद इंजन में गड़बड़ी की सूचना दी। इस दौरान विमान के यात्री सहम गए लेकिन विमान को तत्काल वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।

एयरपोर्ट पर अन्य सभी विमानों के परिचालन सामान्य हैं। इस फ्लाइट में करीब 180 यात्री सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित बताए जाते हैं।

**********************

 

अब पंजाब राजभवन में भी नहीं होगा टमाटर का इस्तेमाल, राज्यपाल ने लगाई रोक

चंडीगढ़ 04 Aug. (एजेंसी): टमाटर के दाम एक बार से आसमान छू रहे हैं। दाम में बढ़ोतरी के कारण टमाटर घरों की रसोई से लेकर रेस्तरां से भी गायब हो गए है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अब पंजाब राजभवन में भी टमाटर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगी। टमाटर की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब राजभवन में टमाटर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इस संबंध में पंजाब राजभवन ने बयान जारी कर कहा है कि टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते राज्यपाल ने यह रोक लगाई है।

गौर हो कि कुछ हफ्तों से पंजाब और चंडीगढ़ के लोग टमाटर की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जूझ रहे हैं। टमाटर के बढ़ते दाम की वजह आपूर्ति में आ रही बाधा और जलवायु की परिस्थितियों को माना गया है। पंजाब की जनता से सहानुभूति दिखाने के लिए राज्यपाल ने यह फैसला किया है।

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि किसी वस्तु की खपत रोकने या कम करने से उसकी कीमत पर असर पडऩा तय है। मांग कम होने से कीमत अपने आप कम हो जाएगी। मुझे उम्मीद है कि लोग फिलहाल अपने घरों में मौजूद विकल्प पर विचार करेंगे और टमाटर की कीमतों में वृद्धि को कम करने में मदद करेंगे।

**********************

 

केंद्र आज लोकसभा में पेश करेगा राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन विधेयक

नई दिल्ली 04 Aug. (एजेंसी): केंद्र शुक्रवार को लोकसभा में राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन विधेयक, 2023 पेश करने की मांग करेगा, इसका उद्देश्य राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना करना है।

संस्थान गणितीय विज्ञान, इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी, पर्यावरण व पृथ्वी विज्ञान, स्वास्थ्य और कृषि के साथ-साथ मानविकी व सामाजिक विज्ञान के वैज्ञानिक व तकनीकी इंटरफेस सहित प्राकृतिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान नवाचार और उद्यमिता के लिए उच्च स्तरीय रणनीतिक दिशा प्रदान करेगा।

इसके अलावा, सरकार अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 को भी पारित करने की मांग करेगी, जो अंतर-सेवा संगठनों के कमांडर-इन-चीफ या ऑफिसर-इन-कमांड को सशक्त बनाने का प्रयास करता है।

भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2023 को पारित करने की भी मांग की जाएगी। यह विधेयक मुंबई में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग को आईआईएम में अपग्रेड करने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 में संशोधन करना चाहता है।

*************************

 

ज्ञानवापी में जारी सर्वे पर 12 बजे के बाद लगेगी ब्रेक, खाली कर दिया जाएगा परिसर

वाराणसी 04 Aug. (एजेंसी): इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआइ) की टीम ने सर्वे फिर से शुरू कर दिया है। सर्वे के मद्देनजर जिले की पुलिस और प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट पर है। साथ ही परिसर के पास पुलिस ने सुरक्षा भी कड़ी कर दी है। इसके साथ ही वाराणसी में हाई अलर्ट है।

ज्ञानवापी में एएसआई का सर्वे 12 बजे तक चलेगा, उसके बाद सर्वे पर ब्रेक लग जाएगी। दरअसल, शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में नमाज अदा की जाती है, जिसके मद्देनजर परिसर को खाली करवाया जाएगा। इसके बाद नमाज के ल‍िए एएसआई की टीम पर‍िसर छोड़ देगी। 12 बजे के बाद सर्वे को थोड़ी देर के लिए रोका जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि शाम को 3 से 5 बजे तक सर्वे फ‍िर से शुरु हो सकता है।

**************************

 

थाना लोनी पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद 04 Aug. (एजेंसी): गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। इसमें दो गौकश गिरफ्तार किए गए। इनके पास से तमंचे, चोरी की बाइक और गौकशी के औजार बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोनी पुलिस बंथला क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दो गोकश चिरोड़ी की तरफ से बंथला की तरफ नहर रास्ते आने वाले हैं।

इस सूचना पर चिरोड़ी बंथला नहर पर चेकिंग लगाई गई। कुछ समय बाद चिरोड़ी की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते हैं दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे अपनी बाइक मोड़कर भागने लगे और पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई की, इससे दोनो बदमाश घायल हो गए।

मौके से दोनों पकड़ लिया गया। उन्‍हाेंने अपने नाम जावेद पुत्र कमरुद्दीन निवासी पीर का बाजार करूला, थाना मझोला, मुरादाबाद व दूसरे ने अपना नाम अनस पुत्र शकील निवासी पीर का बाजार करूला, थाना मझोला, मुरादाबाद बताया। पुलिस ने दोनो के पास से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक, अवैध असलाह व गोकशी करने के उपकरण बरामद किए है। पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध करीब एक दर्जन मामले जनपद मुरादाबाद, बिजनौर, बुलंदशहर में गोकशी वा गैंगस्टर आदि के दर्ज हैं।

***********************

 

उच्च न्यायालय ने पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज मामला रद्द किया

चेन्नई 04 Aug. (एजेंसी): मद्रास उच्च न्यायालय ने अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री ‘मा फोई’ के.पांडियाराजन के खिलाफ अप्रैल 2017 में दर्ज एक मामले को रद्द कर दिया। मामला अप्रैल 2017 में आर.के.नगर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान पांडियाराजन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज से लिपटी पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की तस्वीर वाले एक डमी ताबूत का इस्तेमाल करने से संबंधित था।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग की एक शिकायत पर ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।

न्यायमूर्ति एन आनंद वेंकटेश ने निर्वाचित सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के समक्ष पूर्व मंत्री और अन्य आरोपियों के खिलाफ लंबित सभी कार्रवाई को रद्द कर दिया।

**************************

 

सिन्हा ने दमदमा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका

श्रीनगर 04 Aug. (एजेंसी): केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में दमदमा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। सिन्हा ने नवनिर्मित परिसर को भी भक्तों को समर्पित किया। पवित्र गुरुद्वारा जीर्ण-शीर्ण स्थिति में था और प्रबंधन समिति के परामर्श से श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इसका पुनर्निर्माण किया गया।

उपराज्यपाल ने कहा, ‘इस आध्यात्मिक विरासत स्थल का पुनर्निर्माण ‘विरासत भी विकास भी’, विरासत के साथ-साथ विकास सुनिश्चित करने के हमारे संकल्प का प्रमाण है।’

गुरुद्वारा भवन का पुनर्निर्माण किया गया है, छत और अंदरूनी हिस्सों को आगंतुकों के लिए बेहतर विविध सुविधाओं के साथ फिर से तैयार किया गया है।

******************************

धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक उठाया

भागलपुर 04 Aug. (एजेंसी): बिहार के भागलपुर में कचहरी चौक पर धरनेे पर बैठे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय सहित अन्य नेताओं को  रात धरना स्थल से बलपूर्वक हटा दिया गया। इस दौरान पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया।

पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा काली मंदिर पर रोड़ेबाजी करने के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता कचहरी चौक पर धरना, अनशन पर बैठे थे। इसी बीच अनशन पर बैठे भाजपा नेता पांडेय की स्थिति बिगड़ने लगी। भाजपा नेताओं ने बताया कि देर रात पुलिस ने अनशन स्थल पहुंचकर रोहित पांडेय सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को उठा लिया।

उनके साथ धरने पर बैठे कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। आरोप है कि फुटेज बना रहे पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया। भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि डाक्टरों ने रिपोर्ट दिया था कि अनशनकारी के स्वास्थ्य हालात ठीक नहीं है, फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल शिफ्ट किया गया है।

उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उस पर कारवाई की जाएगी।

*********************

 

जल प्रदूषण: कर्नाटक में मरने वालों की संख्या हुई चार, 149 अस्पताल में भर्ती

चित्रदुर्ग 04 Aug. (एजेंसी): चित्रदुर्ग जिले के कवाडीगरहट्टी में जल प्रदूषण मामले में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर चार हो गई, साथ ही अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या भी 36 से बढ़कर 149 हो गई है।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें से कई की हालत गंभीर है।

चित्रदुर्ग के बसवेश्वरा अस्पताल में भर्ती 50 वर्षीय रुद्रप्पा की आज सुबह उल्टी और दस्त के कारण मौत हो गई।

जल प्रदूषण की घटना 31 जुलाई को दर्ज की गई थी। चित्रदुर्ग के बाहरी इलाके कवाडीगरहट्टी के निवासी मंजुला (23) और रघु (27) की दूषित पानी पीने से मृत्यु हो गई थी और 36 अन्य बीमार पड़ गए थे। प्रवीण, जो 30 जुलाई को गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे, अगले दिन वड्डारसिद्दनहल्ली में उनकी मृत्यु हो गई।

चित्रदुर्ग से सांसद भारत के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ए. नारायणस्वामी ने मृतक रुद्रप्पा के आवास का दौरा किया और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।

चित्रदुर्ग में लोगों ने प्रशासन और स्थानीय कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र पप्पी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुजारी शिवशरण हरलैया और दलित नेताओं के विरोध के बाद, विधायक पप्पी ने बसवेश्वर अस्पताल का दौरा किया।

115 लोगों को बसवेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 34 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

पानी के सैंपल की एफएसएल रिपोर्ट में कोई जहरीला रसायन नहीं पाए जाने की पुष्टि हुई है। आरोप लगाया गया कि एक स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ पॉक्‍सो मामला दर्ज होने के बाद शरारती तत्वों ने पानी में जहर मिला दिया होगा। हालांकि, रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि यह त्रासदी पानी के दूषित होने के कारण हुई है।

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों को दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने एईई आर. मंजूनाथ गिराड्डी और जेई एसआर किरण कुमार को निलंबित करने की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट भेज दी है। कवाडीगरहट्टी में वॉल्व ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले प्रकाश को भी जिला आयुक्त ने निलंबित कर दिया।

************************

 

नील नितिन मुकेश का पहला गाना तू मेरी आशिकी जारी, अंकित तिवारी ने दी अपनी आवाज

04.08.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश इन दिनों अपने पहले गाने तू मेरी आशिकी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।प्रशंसक पिछले कुछ दिनों से इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।दरअसल, निर्माताओं ने तू मेरी आशिकी गाना जारी कर दिया है, जिसे अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है।इसमें नील की जोड़ी अभिनेत्री श्रेया शर्मा के साथ बनी है।

दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने लायक है।तू मेरी आशिकी का निर्देशन अध्ययन सुमन द्वारा किया गया है, जबकि ए झुनझुनवाला और एस के अहलूवालिया इसके निर्माता हैं। गाने के बोल रशीद खान ने लिखे हैं।तू मेरी आशिकी में नील और श्रेया के अलावा अभिनेता राहुल बिस्वास ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।यह गाना म्यूजिक गैराज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव है।अध्ययन सुमन ने परस्पर जुड़ी कहानियों की तिकड़ी को एक साथ बुना है जो प्यार, दिल टूटने और प्रतिशोध के दायरे में गहराई से उतरती है।

प्रत्येक भाग दर्शकों को मानवीय रिश्तों की पेचीदगियों के माध्यम से एक अविस्मरणीय यात्रा पर ले जाते हुए, असंख्य भावनाओं को जगाने का वादा करता है।अभूतपूर्व संकलन, समृद्ध चरित्र विकास, मनोरंजक कथानक और विस्मयकारी छायांकन के माध्यम से उत्कृष्ट कहानी कहने का प्रदर्शन करता है।

रोमांस और प्रतिशोध के अनूठे मिश्रण में, पहला भाग प्यार और दिल टूटने की गहराइयों का पता लगाता है, जिससे दर्शक अपनी सीटों से खड़े हो जाते हैं। एक दिलचस्प कहानी, दिल को झकझोर देने वाली धुन और हमारे कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के साथ, यह टीजऱ निश्चित रूप से आपको और अधिक चाहने पर मजबूर कर देगा।गौरतलब है कि नील मुझसे दोस्ती करोगे, विजय, आ देखें जरा और अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

****************************

 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना कुड़माई जारी, शाहिद माल्या ने दी आवाज

04.08.2023 (एजेंसी)  – 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आ रही है।फिल्म रिलीज के बाद निर्माताओं ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नया गाना कुड़माई जारी कर दिया है, जिसे शाहिद माल्या ने अपनी आवाज दी है।इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, जबकि इसका निर्देशन प्रीतम द्वारा किया गया है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले 3 दिन टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार किया, लेकिन सोमवार से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।बावजूद इसके फिल्म की दैनिक कमाई 70 करोड़ रुपये की ओर है, वहीं दुनियाभर में फिल्म 100 करोड़ रुपये से अधिक बटोरने में सफल रही।ये गाना जितना ही प्यारा है, उससे भी ज्यादा खूबसूरत इस गाने का वीडियो है। इस गाने के वीडियो में रॉकी और रानी का लैविश वेडिंग सीक्वेंस फिल्माया गया है।

जो किसी ड्रीमी वेडिंग से कम नहीं है। बड़े से आलिशान रॉयल लोकेशन, राजवाड़ा सेट और महंगे चमकते कपड़ों में तैयार रॉकी-रानी और उनका पूरा परिवार। करण जौहर ने इसे शानदार बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ी है, तो वहीं मनीष मल्होत्रा ने फैशन के मामले में एक बार फिर बाजी मार ली है।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ धर्मा प्रोडक्शन के तले बनाई गई है। फिल्म की कहानी शशांक खेतान, इशिता मोइत्रा और सुमित रॉय ने लिखी है। फिल्म में धर्मेंद, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

******************************

 

तृषा कृष्णन फिल्म लियो से एक बार फिर अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करने तैयार

04.08.2023 (एजेंसी)  – सुप्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तृषा कृष्णन लियो नामक आगामी फिल्म से एक बार फिर अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और करिश्माई थलपति विजय अभिनीत यह फिल्म 19 अक्टूबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।

सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा के बीच, आगामी परियोजनाओं में त्रिशा की संभावित भूमिकाओं के बारे में दिलचस्प चर्चाएं सामने आई हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह कल्याण कृष्ण द्वारा निर्देशित फिल्म में चिरंजीवी की पत्नी की भूमिका निभा सकती हैं। एक और लुभावनी अफवाह उसी प्रोडक्शन में शारवानंद की मां के रूप में उनके चित्रण का प्रस्ताव करती है। फिल्म निर्माता इन अटकलों की पुष्टि या खंडन करने के लिए स्पष्टता की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

विशेष रूप से, यह फिल्म प्रतिष्ठित चिरंजीवी की बेटी सुष्मिता कोनिडेला के नेतृत्व में है, जिसमें गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट्स प्रोडक्शन हाउस के रूप में काम कर रहा है। आगामी खुलासों की प्रतीक्षा करें क्योंकि अधिक विवरण सामने आने वाले हैं, जो शौकीन सिनेमा प्रेमियों के लिए उत्साह और प्रत्याशा का माहौल सुनिश्चित करेगा।

************************

 

लहंगे और डीप नेक ब्लाउज में सारा अली खान ने लगाया हॉटनेस का तड़का, तस्वीरें देख होश खो बैठे फैंस

04.08.2023 (एजेंसी)  – फिल्म डेब्यू से पहले ही दुनिया भर में सारा अली खान के चर्चे थे। एक्टिंग डेब्यू के बाद तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा दिया। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाती नजर आती हैं। सारा ने हाल ही में अपने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिनमें उनका देसी लुक देखने के बाद फैंस अपना होश खो बैठे हैं।

वैसे तो पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान अपनी खूबसूरती के साथ-साथ नेचुरल ब्यूटी के लिए दुनिया भर में मशहूर है। सारा अली खान ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिनमें वो काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं। सारा अली खान के देसी लुक और किलर अदाओं को देखने वालों के होश तक उड़ गए और उनके फैंस अपना होश तक खो बैठे। इंडियन काउचर वीक 2023 के रैंप पर एक्ट्रेस सारा अली खान ने लहंगे और डीप नेक ब्लाउज में हॉटनेस का तड़का लगाया।

सारा अली खान के इस देसी लुक को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पीच-सिल्वर कलर के लहंगे और डीप नेक बलाउज में सारा अली खान बला की खूबसूरत लग रही थीं। इंस्टाग्राम पर सारा अली खान की ये तस्वीरें आते ही इंटरनेट पर छा गई, जिन पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे है। इंडियन काउचर वीक के रैंप पर सारा अली खान का हुस्न देख ऐसा लगा मानों चांद जमीन पर उतर आया हो।

सारा ने लहंगे के साथ डीप नेक ब्लाउज कैरी किया था, जो उनके लुक को और भी डिसेंट और हॉट बना रहा था। इन तस्वीरों में सारा अली खान अपनी पती कमर और कर्वी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।

**************************

 

 

मेडिटेशन करते समय संगीत सुनने से मिल सकते हैं ये फायदे

04.08.2023 (एजेंसी)  –  मेडिटेशन यानी ध्यान लगाना एक अद्भुत अभ्यास है, जो तनाव और चिंता से मुक्त जीवन जीने में मदद कर सकता है। यह आपको अंदर से बाहर तक तरोताजा महसूस करने में भी मदद करता है।हालांकि, क्या आप जानते हैं कि अगर मेडिटेशन का अभ्यास संगीत सुनते हुए किया जाए तो इससे आपको कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं।इसके लिए संगीत हल्का और मधुर होना चाहिए। तेज आवाज में और भड़कीला संगीत सुनने से बचें।तनाव को दूर करने में है सहायकमेडिटेशन करते समय संगीत सुनने का सबसे बड़ा लाभ यही है कि इससे तनाव और चिंता के स्तर में कमी आती है।

तनाव दुनिया की सबसे आम मानसिक समस्याओं में से एक है। अगर काम का बोझ बहुत अधिक है तो खुद को अक्सर तनावग्रस्त महसूस करना बहुत स्वाभाविक है।हालांकि, जब आप मेडिटेशन के दौरान सुखद और मधुर संगीत सुनेंगे तो आप शांत महसूस करेंगे और धीरे-धीरे तनाव भी दूर होने लगेगा।भावनाओं का संतुलन रखे बरकरारभावनात्मक संतुलन बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है।इसका कारण यह है कि आपको पता नहीं होता कि कब और कौन-सी परेशानी आपके सामने आ खड़ी हो जाए।ऐसे में एक संतुलित दिमाग बदलती परिस्थितियों से नहीं डरता, बल्कि उनका डटकर सामना करता है।

मेडिटेशन करते समय संगीत सुनने से आपको अपनी भावनाओं को संतुलित करने में मदद मिल सकती है। कई अध्ययनों के मुताबिक, जो लोग संगीत सुनते हुए मेडिटेशन करते हैं, वे भावनाओं से निपटने में बेहतर होते हैं।एकाग्रता क्षमता को बढ़ाने में करता है मददअगर आप रोजाना कुछ मिनट मेडिटेशन करते समय संगीत सुनते हैं तो इससे आपका ध्यान नहीं भटकेगा और एकाग्रता क्षमता में भी इजाफा होगा।

इस तरह से अगर आप कॉलेज या स्कूल के छात्र हैं तो आप बेहतर पढ़ाई कर पाएंगे और अगर कार्यस्थल पर आपका जीवन व्यस्त है तो आप नई और कठिन परियोजनाओं पर बेहतर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।इससे आपको हर तरह की परेशानी को सूझबूझ के साथ सुलझाने में भी मदद मिलेगी।नींद की गुणवत्ता में करें सुधारस्वस्थ और संतुलित जीवन के लिए नींद बहुत जरूरी है।

पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण नींद आपको जीवन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में भी सक्षम बनाती है।अगर आपको नींद लेने में दिक्कत होती है तो रोजाना कुछ मिनट संगीत सुनते हुए मेडिटेशन करें।इससे आप अधिक शांत व्यक्ति बन जाएंगे और बेहतर नींद लेंगे। रात की अच्छी नींद यह सुनिश्चित करेगी कि आप पूरी तरह से स्वस्थ भी हैं।

शरीर को ठीक करने में है प्रभावीमेडिटेशन से न केवल मानसिक घाव ठीक होते हैं, बल्कि शारीरिक घाव भी ठीक होते हैं।यह शरीर की कई बीमारियों को प्राकृतिक रूप से ठीक करने में मदद कर सकता है।ऐसे कई अध्ययन हैं, जो सर्जरी के बाद मेडिटेशन करते समय संगीत सुनने वालों के बीच बहुत सारे लाभ दिखाते हैं।अगर आप ऐसा कर सकें तो यकीनन इससे आपको कई लाभ मिलेंगे।

***************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका सोचा हुआ काम पूरा होगा। आसपास के लोगों से आपको सहयोग मिल सकता है। आपको माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। आप कोई नया काम शुरू करने का मन बनाएंगे। इससे आपको फायदा भी जरूर होगा। रोजमर्रा के काम समय पर पूरे होंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं। आपके काम से जीवनसाथी प्रसन्न होंगे। ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है।

*लकी रंग – पीला

*लकी नंबर – 4

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। आय के नए स्रोत सामने आएंगे। ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से होगा। जीवनसाथी आपकी तारीफ करेंगे। इससे आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। आपके धन-संपत्ति में वृद्धि होगी। खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे। आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। कई सालों से नहीं बिक रही जमीन आज अच्छे रेट में बिकेगी। कुल मिलाकर आज का दिन बेहतर रहने वाला है।

*लकी रंग – ग्रे

*लकी नंबर – 1

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आप जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सफल होंगे। आप घर के लिए कुछ नया सामान खरीदने का मन बनाएंगे। जीवन में आगे बढऩे के नए रास्ते खुलेंगे। इस राशि के कारोबारियों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के कई नए रास्ते खुले नजर आएंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। आपको किसी समस्या को सुलझाने का तुरंत रास्ता मिलेगा।

*लकी रंग – पर्पल

*लकी नंबर – 7

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आपके आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी। ऑफिस में काम का बोझ अधिक हो सकता है, लेकिन आप किसी काम के लिए जितना ज्यादा प्रयास करेंगे, काम उतना ही बेहतर तरीके से होगा। किसी अनुभवी की राय आपके लिए बेहतर साबित होंगी। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को लेकर आप ज्यादा ही भावुक हो सकते हैं। कारोबार में फायदा होने के योग बन रहा है, लेकिन आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल बनाकर रखना चाहिए। कुछ निजी कार्यों को पूरा करने का मन बनाएंगे।

*लकी रंग – पर्पल

*लकी नंबर – 9

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। आपको करियर में आपको सफलता मिलने के योग बन रहा है। आपको अपने काम को टालने से बचना चाहिए। समय से काम पूरा कर लेना बेहतर रहेगा। सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आध्यात्म के प्रति आपका रुझान अधिक रहेगा। आप जिस किसी काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम में आपको अच्छी कामयाबी मिलेगी। छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है।

*लकी रंग – पीच

*लकी नंबर – 4

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। सोचा हुआ काम समय पर पूरा हो जाएगा। पैसे कमाने के लिए नए मौके मिलेंगे। रचनात्मक काम में लगे लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही आप उनकी इच्छा को पूरी करने की कोशिश करेंगे। दोस्तों के साथ दोस्ती और मजबूत होगी। उनसे मिलकर आपको किसी काम में फायदा भी होगा। मास कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। आपकी सफलता सुनिश्चित होगी।

*लकी रंग – गुलाबी

*लकी नंबर – 2

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल होंगे। परिवार के लोग आपसे खुश होंगे। ऑफिस का कोई खास काम आज आपको मिलेगा। बच्चे पढ़ाई-लिखाई में कम ध्यान देंगे। आपको मेहनत करने की जरूरत है। वहीं कारोबारियों को काम में फायदा होगा। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ ख़ुशी के पल व्यतीत करेंगे। रिश्ते में बेहतर तालमेल बना रहेगा। पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर विचार करेंगे। लवमेट्स घूमने का प्लान बनाएंगे।

*लकी रंग – ब्लू

*लकी नंबर – 6

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका ध्यान सामाजिक कामकाज में लगा रहेगा। किसी मामले में आप भावुक हो सकते हैं। जरूरी काम में दोस्तों और भाईयों का सहयोग मिलेगा। जीवन में तरक्की मिलने से परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। ज्योग्रफी विषय के स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। आपको दूसरे लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। आप कुछ नया काम करने की सोच सकते हैं। किसी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में रहेगा।

*लकी रंग – पीला

*लकी नंबर – 2

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपको अचानक धन लाभ होगा। संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिलेगी। पैसों के मामले में उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे। आप कोई नई चीज सीखेंगे। दूसरे लोगों की सलाह आज फायदेमंद होगी। नए दोस्तों से मुलाकात फायदा दिलाएगी। जीवनसाथी को कुछ गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी। कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

*लकी रंग – ब्लू

*लकी नंबर – 8

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज घर में किसी बड़े की सलाह लेकर ही आपको कोई कदम उठाना चाहिए। बच्चों के साथ आज मनोरंजक समय व्यतीत करेंगे। काम-काज ज्यादा होने से आज आप पूरे दिन व्यस्त रहेंगे। एम.सी.ए. स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। सफलता हासिल करने के लिए थोड़ी और मेहनत करने की आवश्यकता है। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से आपको बचना चाहिए। बहुत से लोग आपके लिए मददगार साबित होंगे। आप अपनी जीवनशैली में बदलाव करेंगे। इससे आपको फायदा होगा।

*लकी रंग – हरा

*लकी नंबर – 5

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज पहले किए गए किसी काम से आपको फायदा होगा। कोई पुराना मित्र अचानक आपसे मिल सकता है। किस्मत का साथ बना रहेगा। कुछ खास लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक रहेगी। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। आपका सोचा हुआ काम अचानक पूरा हो जाएगा। आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। दोस्तों की मदद से आपकी कोई प्लानिंग सक्सेस होगी। कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। लवमेट्स आज आपको सरप्राइस दे सकते हैं।

*लकी रंग – पर्पल

*लकी नंबर – 7

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपका कॉन्टैक्ट होगा। पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा। आपके अधूरे काम आज पूरे हो जाएंगे। अपने व्यक्तित्व के दम पर आप कुछ लोगों को अपने फेवर में कर लेंगे, जिसका आपको पूरा फायदा मिलेगा। काम में एकाग्रता बनी रहने के कारण आपको सफलता भी मिलेगी। जीवन में आप लगातार आगे बढ़ते जाएंगे। धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी।

*लकी रंग – लाल

*लकी नंबर -3

***************************

 

अंतरराष्ट्रीय हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़ , छह किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार

अमृतसर ,03 अगस्त (एजेंसी)। पंजाब पुलिस ने सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से छह किलोग्राम हेरोइन और 1.5 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जालंधर के मैहतपुर के गांव बूटे दियां छना निवासी शिंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी आदतन ड्रग तस्कर है और उस पर पहले से ही एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यादव ने कहा कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर को विश्वसनीय इनपुट मिला था कि आरोपी शिंदर सिंह और उसके साथियों ने हाल ही में भारतीय क्षेत्र में भेजी गई हेरोइन की बड़ी खेप खरीदी थी। पाक स्थित तस्कर और एजेंसियां फिरोजपुर सेक्टर में नदी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं, और वे एक पार्टी को खेप पहुंचाने के लिए अमृतसर के आसपास मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, त्वरित कार्रवाई करते हुए, एसएसओसी अमृतसर की विशेष पुलिस टीम ने एक अभियान चलाया और योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी की, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी शिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रारंभिक जांच के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए, एआईजी एसएसओसी सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि यह पता चला है कि पाक स्थित तस्करों ने नदी के किनारे बाड़ लगाने में बाढ़ के कारण पैदा हुए अंतराल का फायदा उठाकर कुछ दिन पहले फिरोजपुर सैक्टर में नदी के रास्ते नशीली दवाओं की खेप की तस्करी की है।

उन्होंने कहा कि दवा आपूर्तिकर्ताओं, डीलरों और उनके खरीदारों के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समूह के शेष सदस्यों की गिरफ्तारी से जांच को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने के लिए उनके आगे और पीछे के संबंधों की जांच करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस स्टेशन एसएसओसी अमृतसर में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को उचित समय पर पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

****************************

 

आप सांसद सुशील कुमार रिंकू लोकसभा के बाकी बचे सत्र से निलंबित, आसन पर पेपर फेंकने का आरोप

नई दिल्ली ,03 अगस्त (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी के इकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू को निलंबित कर दिया गया है। उनपर स्पीकर ओम बिरला की कुर्सी पर पेपर फेंकने का आरोप है। सांसद रिंकू को संसद के पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।

ऐसे में वह सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित किए जा चुके हैं।

सुशील कुमार रिंकू पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट से सांसद हैं। पहले वो कांग्रेस में थे। लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस ने इसी साल 5 अप्रैल को उन्हें निष्कासित कर दिया था।

इसके ठीक अगले दिन यानी 6 अप्रैल को रिंकू ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और उन्हें टिकट भी मिल गया। 10 मई को जालंधर में लोकसभा का उपचुनाव हुआ। 13 मई को नतीजे आए और 38 दिन के अंदर रिंकू सांसद बन गए।

**************************

 

राष्ट्रपति मुर्मु को राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने दी विदाई

भोपाल  ,03 अगस्त (एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को नई दिल्ली वापसी पर राजा भोज विमान तल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावभीनी विदाई दी। मुर्मु गुरूवार को एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आई थीं।

राष्ट्रपति मुर्मु को विमानतल पर राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने भगवान श्री कृष्ण और राधा की अष्टधातु की प्रतिमा स्मृति-चिन्ह के रूप में भेंट की।

महापौर मालती राय, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति मुर्मु ने भारतीय सेना के विमान से लगभग साढ़े 4 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।

****************************

 

भोजपुरी फिल्म ‘जियरा हमार’ का ट्रेलर जारी

03.08.2023  –  श्री फिल्म्स विजन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘जियरा हमार’ का ट्रेलर पिछले दिनों ओशिवारा, मुम्बई स्थित व्यंजन हॉल में आयोजित भव्य समारोह में जारी किया गया। भवर लाल लखेरा (पीह) द्वारा प्रस्तुत इस भोजपुरी फिल्म का वितरण अधिकार बॉलीवुड की चर्चित फिल्म वितरण संस्था मित्तल एडवरटाइजिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के संचालक राजेश मित्तल के पास है।

सज्जन बी राज द्वारा लिखित व निर्देशित इस भोजपुरी फिल्म के संगीतकार सुशांत अस्थाना, आशीष वर्मा, एस कुमार, सत्येंद्र हैं और गीतकार गणेश कुमार काजल, एस कुमार, आर एस प्रीतम, साई प्रकाश, डीओपी बलजीत गोस्वामी, एक्शन डायरेक्टर राहुल वर्मा, एडिटर धरम सोनी और डांस डायरेक्टर राहुल वर्मा हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार आशीष पाठक, निखिल जायसवाल,  सिकंदर, जहान्वी सोनी, राज जांगिड़, कुणाल रंजन, योगेश शर्मा, नीता गुप्ता, कलीम अख्तर और पंकज शर्मा हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

सीएम गहलोत ने बेटे को बचाने के लिए लांघ दीं सारी मर्यादाएं – गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर ,03 अगस्त (एजेंसी)। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी के तीन पेज जारी करने के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत जी ने अपने बेटे को बचाने के लिए सारी मर्यादाएं लांघ दी हैं। लाल डायरी में लिखे गए तथ्यों को खारिज नहीं किया जा सकता।

सिलसिलेवार ट्वीट्स में शेखावत ने कहा कि आरसीए चुनाव में लेन-देन की बातें जिस तरह से लिखी गई हैं, कोई इस तरह का काल्पनिक घटनाक्रम नहीं रच सकता, यानी डायरी के तथ्य फर्जी नहीं हैं। डायरी बता रही है कि वैभव गहलोत आरसीए चुनाव के लेन-देन में शामिल रहे और इसलिए सीएम साहब को इसके सामने आने की चिंता थी। गुढ़ा जी के बताए एक-एक तथ्य की जांच होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के पन्ने सामने लाकर एक सच तो साबित कर दिया कि गहलोत जी ने विधानसभा में गुंडागर्दी क्यों कराई? डायरी में उनके बेटे वैभव गहलोत का भी नाम है। सीएम साहब ने अपने बेटे का राजनीतिक करियर बनाने के लिए सारे हथकंडे अपनाए हैं, हो सकता है डायरी में इससे जुड़े राज छिपे हों, तभी तो उन्हें डर लग रहा है।

शेखावत ने यह भी कहा कि लाल डायरी इस समय का सबसे बड़ा मुद्दा है। गहलोत जी के खास रहे राजेंद्र गुढ़ा जैसे खुलासे कर रहे हैं, उससे राज्य सरकार की लोकतांत्रिक नैतिकता पर सवाल उठ रहा है। जनता सोच रही है इतनी हेर-फेर करने वाला राज्य का मुखिया कैसे बना रह सकता है। केंद्रीय मंत्री ने तंज कसा कि गहलोत जी इस्तीफा नहीं देने वाले, लेकिन कांग्रेस आलाकमान क्या कर रहा है? क्या गहलोत जी के पास भी गांधी परिवार की कोई डायरी है, जिसके कारण इतनी फजीहत के बाद भी वे पद पर बने हुए हैं?

****************************

 

कर्नाटक सीएम मिले राजनाथ सिंह से, दशहरा के दौरान एयर शो की मांग

बेंगलुरु ,03 अगस्त (एजेंसी)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने गुरुवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनसे प्रसिद्ध दशहरा उत्सव के दौरान एक एयर शो आयोजित करने का अनुरोध किया।

रक्षा मंत्री को सौंपे गए एक पत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रसिद्ध मैसूरु दशहरा उत्सव कर्नाटक की भव्यता का प्रदर्शन करता है।

पत्र में कहा गया, 2017 और 2019 में, दशहरा उत्सव को मैसूर के टॉर्चलाइट परेड ग्राउंड में भारतीय वायु सेना द्वारा प्रदर्शित एक विशेष एयरशो का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसने हजारों पर्यटकों और कन्नडिगाओं का ध्यान आकर्षित किया।

अनुरोध है कि कृपया निर्देशित करें कि मैसुरू में नादहब्बा दशहरा 2023 के दौरान पहले की तरह ही एयर शो हो।
सिद्दारमैया ने खुद यह पत्र राजनाथ सिंह को सौंपा।

बाद में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनके कार्यालय में मुलाकात की और बातचीत की।

उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की कमियों पर चर्चा की।

गडकरी ने उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजने का आश्वासन दिया।
सिद्दारमैया ने राज्य के लिए स्वीकृत की जाने वाली नौ विभिन्न परियोजनाओं का एक पत्र भी गडकरी को सौंपा।

***************************

 

भाजपा चाहे जितनी चालाकी करे, 2024 में सत्ता से होगी बाहर : अखिलेश यादव

लखनऊ ,03 अगस्त (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लाख चालाकी करे, लेकिन 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर जाना ही है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जितने जतन कर ले केंद्र की सरकार में उसकी वापसी नहीं होने वाली है।

जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आ गई है। इन्होंने जो झूठे सपने दिखाए थे, उसकी सच्चाई लोग जान गए हैं। अब जनता के सब्र का बांध टूट रहा है।

उन्होंने कहा कि जबसे पीडीए की चर्चा आई है भाजपा में घबराहट बढ़ गई है। समाज का हर वर्ग महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से आक्रोशित है। यह पार्टी देश को बर्बाद करने पर तुली है।

उसका इरादा समाज को बांटने का है। 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा ने धांधली और सत्ता का दुरुपयोग करके जीता।

इन्होंने साजिश से समाजवादियों को सरकार में नहीं आने दिया। मतदान से लेकर मतगणना तक में धांधली की गई। मात्र साढ़े तीन लाख वोटों के अंतर से 2022 का चुनाव परिणाम प्रभावित करके भाजपा ने सरकार बनायी थी।

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा के कारण लोकतंत्र खतरे में है। संवैधानिक संस्थाओं को इरादतन कमजोर कर रही है। प्रशासन में भेदभाव के जहर बो रही है। समाजवादी पार्टी की मान्यता है कि संविधान से देश की व्यवस्था चलनी चाहिए। संविधान बचेगा तभी लोकतंत्र बचेगा।

***************************

 

Exit mobile version