ज्ञानवापी में जारी सर्वे पर 12 बजे के बाद लगेगी ब्रेक, खाली कर दिया जाएगा परिसर

वाराणसी 04 Aug. (एजेंसी): इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआइ) की टीम ने सर्वे फिर से शुरू कर दिया है। सर्वे के मद्देनजर जिले की पुलिस और प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट पर है। साथ ही परिसर के पास पुलिस ने सुरक्षा भी कड़ी कर दी है। इसके साथ ही वाराणसी में हाई अलर्ट है।

ज्ञानवापी में एएसआई का सर्वे 12 बजे तक चलेगा, उसके बाद सर्वे पर ब्रेक लग जाएगी। दरअसल, शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में नमाज अदा की जाती है, जिसके मद्देनजर परिसर को खाली करवाया जाएगा। इसके बाद नमाज के ल‍िए एएसआई की टीम पर‍िसर छोड़ देगी। 12 बजे के बाद सर्वे को थोड़ी देर के लिए रोका जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि शाम को 3 से 5 बजे तक सर्वे फ‍िर से शुरु हो सकता है।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version