नूंह हिंसाः फिर गरजा प्रशासन का पीला पंजा, 40 अवैध दुकानों को तोड़ा; कब्जे भी खाली करवाए

नूंह 05 Aug. (एजेंसी): हरियाणा के नूंह में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान उठी हिंसा की चिंगारी अभी तक ठंडी नहीं हुई है। हरियाणा के अलग-अलग जिलों में अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। जिला प्रशासन ने हिंसा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए बीते दिनों भी उनकी झौपड़ियों पर बुलडोजर चलाया था। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने शनिवार को भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है।

शनिवार को प्रशासन ने SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पास अवैध दुकानें तोड़ी। इसके अलावा अवैध कब्जे भी खाली कराए हैं। नूंह प्रशासन की टीम शनिवार सुबह नलहार मंदिर के रास्ते में स्थित अस्पताल के ठीक सामने पहुंची और वहां अवैध कब्जों को हटााया।

ये कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर (NUH) ने की है। प्रशासन ने 40 अवैध दुकानों को तोड़ा है। बता दें कि ये वही जगह है, जहां पर 31 जुलाई को हिंसा भड़कने के बाद गाड़ियां जलाई गई थीं और पत्थरबाजी हुई थी। नूंह में शनिवार को नई गांव, सिंगार, बिसरू, डुडोली पिंगवा, फिरजोपुर में भी बुलडोजर चलेगा।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version