कैप्टन के करीबी भरत इंद्र चहल की मुश्किलें बढ़ीं, विजिलेंस ने जारी किया LOC नोटिस

चंडीगढ़ 08 Aug. (एजेंसी)-पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके भरत इंदर चहल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में नामजद चहल के खिलाफ विजिलेंस ने लुक आउट कॉर्नर (LOC) नोटिस जारी किया है।

चहल को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं जो कि पंजाब और आसपास के राज्यों में उनकी तलाश कर रही हैं। दरअसल विजिलेंस जांच के दौरान चहल के पेश न होने पर उनके विदेश जाने व भागने की चर्चा तेज हुई थी, लेकिन बाद में अचानक से मेडिकल ग्राउंड के आधार पर पेशी से छूट मांगी थी। उधर, विजिलेंस टीम ने चहल को गिरफ्तार करने के लिए रेड शुरू कर दी है, जिस वजह से चहल पिछले लंबे समय से पटियाला स्थित अपने निवास स्थान पर नहीं पहुंचे हैं।

चहल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था है कि मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार बीती सरकार के नेताओं और उनके करीबियों के खिलाफ राजनीतिक रंजिश के तहत कार्रवाई कर रही है। इसके तहत ही याची को भी फंसाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में चहल ने अब हाईकोर्ट से मांग की है कि पिछले साल नवंबर में उनके खिलाफ विजिलेंस ने जो जांच शुरू की है, अगर उस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है तो उन्हें इससे पहले 14 दिन का नोटिस दिया जाए।

**************************

 

जालंधर में लुटेरों के हौसले बुलंद, गन प्वाइंट पर मॉडल टाउन से कार लूटकर फरार

जालंधर 08 Aug. (एजेंसी): जालंधर में दिनदहाड़े मॉडल टाउन में कार लूट का मामला सामने आया है। गन प्वाइंट पर स्विफ्ट कार लूटे जाने की खबर है। इस संबंध में पीड़ित लक्ष्य निवासी गुरू तेग बहादुर नगर ने बताया कि वह किसी काम से माडल टाऊन के निकट श्री गुरूद्वारा साहिब के निकट आया था।

इसी दौरान पैदल ही तीन युवक उसके पास आए। उसे गन प्वाईंट पर ले कर मार डालने की धमकी दी और कार लूट ले गए। पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। थाना नम्बर 6 की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामला ट्रेस कर लिया जाएगा।

**************************

 

चोरी के आरोप में मुंडन कराकर पिटाई करने के आरोप में 1 गिरफ्तार

गया 08 Aug. (एजेंसी): बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने पकड़कर मुंडन करा दिया और फिर उसे बांधकर उसकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि रविवार की रात इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस की जांच में यह मामला सत्य पाया गया।

इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखकर पीड़ित परिवार की खोज की। इस घटना में चोरी के आरोप में युवक को हैंडपंप में बांधकर लोगों द्वारा पिटाई करने, कपड़े उतारने, उसके सिर का मुंडन, आइब्रो, मूंछे काटे जाने का मामला सामने आया था।

पीड़ित की मां के बयान पर सोमवार को इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

भारती ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने डेल्हा थाना अंतर्गत बैरागी मोहल्ला के रहने वाले अनिल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार की जा रही है।

****************************

 

अविश्वास प्रस्तावः PM मोदी ने भाजपा सांसदों को दिया जीत का मंत्र, विपक्ष पर बोले-ये इंडिया नहीं घमंडिया एलायंस

नई दिल्ली 08 Aug. (एजेंसी)-संसद में जारी महासंग्राम के बीच आज मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। इस चर्चा से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया और भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

मोदी ने कहा कि राज्यसभा में विपक्षी दलों का सेमीफाइनल कल ही दिख गया। ये इंडिया नहीं घमंडिया एलायंस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के आपसी अविश्वास के लिए आया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जैसे आखिरी बॉल में छक्का मारा जाता है, ठीक उसी तरह इसे विपक्ष के खिलाफ मौका समझा जाए।

 

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कुल 12 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। सांसदों की संख्या के आधार पर सभी राजनीतिक दलों को सदन में बोलने का समय अलॉट कर दिया गया है। हालांकि जरूरत पड़ने पर स्पीकर या पीठासीन सभापति इस समय को बढ़ा सकते हैं।

लोक सभा में भाजपा के पास सबसे ज्यादा 301 सांसद हैं, इसलिए भाजपा को भाषण देने के लिए सबसे ज्यादा यानी 6 घंटे 41 मिनट का समय दिया गया है, वहीं 51 सांसदों वाली कांग्रेस को 1 घंटा 9 मिनट का समय दिया गया है।

डीएमके के पास 24 सांसद हैं, इसलिए उन्हें 30 मिनट का समय दिया गया है। अन्य राजनीतिक दलों की बात करें तो 23 सांसदों वाले टीएमसी को 29 मिनट, 22 सांसदों वाली वाईएसआर कांग्रेस को 29 मिनट, शिवसेना को 23 मिनट, जेडीयू को 21 मिनट, बीजेडी को 16 मिनट, बसपा को 12 मिनट, एलजेएसपी को 8 मिनट का समय अलॉट किया गया है।

******************************

 

राज्यसभा में हंगामे के बीच चिल्लाने लगे TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

नई दिल्ली 08 Aug. (एजेंसी)-आज राज्यसभा में हंगामे के कारण टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई राज्यसभा के उपसभापति ने की। राज्यसभा में मणिपुर चर्चा को लेकर हंगामा हो रहा था।

इसी बीच डेरेक ओ ब्रायन खड़े होकर कहने लगे कि मणिपुर पर चर्चा होनी चाहिए। सभापति ने उनसे शांत रहने को कहा। वह नहीं माने तो धनखड़ भी नाराज हो गए। उन्होंने जोर से डांटा। तभी पीयूष गोयल उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आए और उन्हें राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया।

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को कार्यवाही से नहीं हटाए जाने को लेकर हुए हंगामे के कारण आज लोकसभा कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। सदन समवेत होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आप सदन के अध्यक्ष हैं।

आपको कुछ असंवैधानिक लगता है तो उसे कार्यवाही से हटा देते हैं लेकिन वह फिर उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है। क्या आपके आदेश की कोई मान्यता नहीं है। चौधरी ने कहा कि यह घोर अन्याय है। संसदीय परंपरा की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।

राहुल गांधी के ख़िलाफ़ जो टिप्पणी की गई उसे कार्यवाही से हटाने के लिये कहा गया लेकिन उसे नहीं हटाया गया। इस दौरान कांग्रेस के सभी सदस्य अपने अपने स्थान खड़े हो गए।

अध्यक्ष ने इस बीच कहा कि सभापति को निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार होता है। अध्यक्ष से आदेश लेकर सभापति निर्णय नहीं करते हैं। उन्होंने श्री अधीर रंजन को टोकते हुए कहा आप सदन नहीं चलाना चाहते हैं और दो मिनट के अंदर सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

******************************

 

पांचवें सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी श्रद्धालुओं ने दर्शन किये

उज्जैन 08 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के उज्जैन में देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रमुख भगवान महाकालेश्वर मंदिर में आज श्रावण माह के पांचवें सोमवार पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर विधि विधान से पूजा की।

श्रावण मास में दक्षिण मुखी भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में देश के अनेक प्रांतों से श्रद्धालु तो आते ही है साथ में विदेश से लोग भगवान महाकाल के दर्शन के लिये आते है। आज लड़के भस्मा आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। अधिकमास होने के कारण शहर व आसपास क्षेत्र में फैले 84 महादेव सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ देखा गया।

मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों ने बताया कि आज भगवान महाकालेश्वर मंदिर के पट प्रातः 02:30 बजे से खोले गए उसके बाद से लेकर समाचार लिखे जाने तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किये। मंदिर के कार्तिकेय मण्डप को पूर्ण रूप से चलित भस्मार्ती में आने वाले भक्तों हेतु खाली रखा गया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग भस्मार्ती के दर्शन कर सके।

महाकालेश्वर मंदिर के सभी द्वार से श्रद्धालुओं, कावड़ यात्रियों, वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि के लिए सुलभ दर्शन की व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रबंध समिति ने बताया कि सुबह 3 बजे 06 बजे के बीच भस्मार्ती के दौरान 63 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।

*********************************

 

आपको कैसा PM चाहिए, चीन को जमीन देने वाला या पाक के सामने झुकने वाला : गजेंद्र शेखावत

जयपुर 08 Aug. (एजेंसी)-केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, “आप और आपका वोट बैंक कैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं? जो चीन को जमीन दे या पाकिस्तान के सामने झुक जाए?”

गहलोत के उस बयान पर शेखावत प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें गहलोत ने कहा था, ‘नरेंद्र मोदी बीजेपी और हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं।’ सोमवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में नए जिलों के उद्घाटन समारोह के दौरान गहलोत ने कहा था, “प्रधानमंत्री देश के हैं, वह भाजपा के नहीं हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री अभी भी भ्रम में हैं कि वह भाजपा के पीएम हैं।

वह केवल हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं, जो बहुत खतरनाक बात है। आप लोकतंत्र में प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं, और देश में लोकतंत्र की स्थापना कांग्रेस ने की थी।” केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ”मुहब्बत की दुकानें खोलने वालों की जुबानी सुनिए, पहले कहते थे कि मोदी जी सिर्फ बीजेपी के प्रधानमंत्री हैं और अब कहने लगे हैं कि वह हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं।”

शेखावत ने पूछा, “सर आपको हिंदुओं से क्या दिक्कत है? देश के बंटवारे से लेकर आज राम मंदिर निर्माण तक कांग्रेस हमेशा हिंदुओं के खिलाफ रही है।”

*******************************

 

झटकाः ज्ञानवापी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की याचिका खारिज

प्रयागराज 08 Aug. (एजेंसी)-इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग में दाखिल जनहित याचिका वापस लिए जाने के आधार पर खारिज कर दी है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने मंगलवार को दिया।

वाराणसी की अदालत में श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की अनुमति के लिए मुकदमा दाखिल करने वाली राखी सिंह, जितेंद्र सिंह बिसेन व अन्य की ओर से दाखिल जनहित याचिका में कहा गया था कि श्रृंगार गौरी केस में जब तक वाराणसी की अदालत का फैसला नहीं आ जाता, तब तक परिसर में गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए और ज्ञानवापी परिसर में मिले हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित रखने का आदेश दिया जाए।

अदालत का कहना था कि याची ने वाराणसी कोर्ट में सिविल वाद दायर कर रखी है। वह जो कुछ आदेश उच्च न्यायालय से लेना चाह रही है वह सब कुछ वाराणसी की निचली अदालत में भी अर्जी दाखिल कर मांग कर सकती हैं। याची के इस कथन पर कि वह अपनी बात लोवर कोर्ट वाराणसी में रखेगी इस आधार पर उसके द्वारा याचिका वापस लेने पर खारिज कर दिया।

*****************************

 

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरूः निशिकांत दुबे बोले-सोनिया जी का उद्देश्य बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना

नई दिल्ली 08 Aug. (एजेंसी)-मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज लोकसभा में चर्चा शुरू हुई है। कांग्रेस की तरफ से बहस की शुरुआत पार्टी सांसद गौरव गोगोई ने की। उन्होंने कहा कि पीएम मणिपुर की घटना पर चुप क्यों हैं।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मौन व्रत रखा हुआ है और वह संसद में नहीं बोल रहे हैं। इसलिए पीएम का मौनव्रत तोड़ने के लिए हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा। हमारे पीएम मोदी से तीन सवाल हैं, पहला वह अभी तक मणिपुर क्यों नहीं गए? उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर बोलने के लिए 80 दिन का समय लिया और जब बोले तो सिर्फ 30 सेकेंड? अभी तक मणिपुर के सीएम को क्यों नहीं हटाया गया है?

निशिकांत दुबे ने विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में बैठे कुछ ही लोग INDIA की फुल फॉर्म बता पाएंगे। दुबे ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां एक दूसरे से लड़ रही हैं लेकिन इसके बावजूद केंद्र में गठबंधन कर रही हैं। लालू यादव को हमने जेल नहीं भेजा, कांग्रेस ने जेल भेजा। शरद पवार को किसने बर्खास्त किया। जदयू को सबसे ज्यादा फंड मैंने दिलवाया। निशिकांत दुबे ने कहा कि सोनिया गांधी का उद्देश्य बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना है।

*****************************

 

राहुल गांधी को मिला सरकारी बंगला, बोले-पूरा हिंदुस्तान मेरा घर

नई दिल्ली 08 Aug. (एजेंसी)-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूरा भारत उनका घर है। सूत्रों से खबर आई कि लोकसभा सचिवालय उनकी सदस्यता बहाल करने के एक दिन बाद उन्हें अपना आधिकारिक बंगला फिर से आवंटित कर रहा है।

दरअसल, पत्रकारों ने राहुल गांधी से 12 तुगलक लेन स्थित उनके बंगले के फिर से आवंटन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि “मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है।” हालांकि, बंगले के दोबारा आवंटन की आधिकारिक सूचना अभी नहीं मिली है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि 12 तुगलक लेन वाला मकान उन्हें आवंटित कर दिया गया है।

बता दें कि सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा दी थी। इसके बाद राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराया गया था और उन्हें आधिकारिक आवास खाली करना पड़ा था।

24 मार्च को अयोग्य ठहराए जाने के एक महीने बाद राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को अपना आवास खाली कर दिया था।

*************************

 

देश में अघोषित आपातकाल, देश का इतिहास बदलने की हो रही कोशिश – तेजस्वी यादव

पटना 08 Aug. (एजेंसी) । बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। देश का इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ”हम मोदी जी या अमित शाह के विरोधी नहीं हैं, बल्कि उनकी नीतियों का विरोध कर रहे हैं।

उनके सरकार में आने के बाद जिस तरह से देश के इतिहास के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और गरीब और कमजोर लोगों का शोषण किया जा रहा है, हम उसका विरोध करते हैं।” तेजस्वी ने कहा कि आज देश की स्थिति अघोषित आपातकाल वाली हो गई है। जो भी सच बोल रहा है या केंद्र सरकार का विरोध कर रहा, उस पर जानबूझकर केंद्रीय एजेंसियों से कार्रवाई करवाई जा रही है।

राजद नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई विपक्षी एकता बनने को लेकर भाजपा की घबराहट का नतीजा है। पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए यादव ने दावा करते हुए कहा कि विपक्ष और अधिक मजबूत होगा। यह हमारा विश्‍वास है कि लड़ने वाले जीतेंगे और डरने वाले नष्ट हो जाएंगे।

राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिलने और संसद सदस्यता वापस मिलने के बाद तेजस्वी ने उन्‍हें बधाई दी। यादव ने कहा कि पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात करीब 3-4 घंटे तक चली। इस दौरान लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने की बात हुई। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष गठबंधन की जीत होगी।

***************************

 

RLD प्रतिनिधिमंडल आज नूंह का करेगा दौरा

लखनऊ 08 Aug. (एजेंसी) । राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का एक प्रतिनिधिमंडल 31 जुलाई को हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए मंगलवार को हरियाणा के दंगा प्रभावित नूंह (मेवात) जिले का दौरा करेगा।

प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव यशवीर सिंह, रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेन्द्र चौधरी और थाना भवन के पूर्व विधायक राव वारिस शामिल होंगे।

चौधरी ने कहा कि टीम पीड़ितों से मिलेगी और नूंह में मौजूदा स्थिति का आकलन करेगी।

उन्होंने कहा, “जिला प्रशासन कार्रवाई की आड़ में निर्दोष लोगों पर अत्याचार कर रहा है।”

आरएलडी का यह रुख पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नूंह में विध्वंस अभियान पर रोक लगाने के कुछ घंटों बाद आया है। जिला प्रशासन ने “अवैध निर्माण” के खिलाफ अपनी कार्रवाई के तहत एक तीन मंजिला होटल और कुछ मेडिकल की दुकानों सहित कई इमारतों को ध्वस्त कर दिया था।

************************

 

भारत की आजादी के जश्न में शामिल होंगे अमेरिकी सांसद, 15 अगस्त को दिल्ली आकर सुनेंगे पीएम मोदी का संबोधन

नई दिल्ली 08 Aug, (एजेंसी) – 15 अगस्त पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे तो उनके संबोधन को सुनने वालों में अमेरिकी सांसद भी शामिल होंगे। इन सांसदों का द्विदलीय समूह भारत आ रहा है।

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना और सांसद माइकल वाल्ट्ज कर रहे हैं। दोनों सांसद भारत और भारतीय अमेरिकी पर द्विदलीय कांग्रेशनल कॉकस के सह अध्यक्ष हैं।

एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमेरिकी सांसद मुंबई, हैदराबार और नयी दिल्ली में कारोबार, प्रौद्योगिकी, सरकार और हिंदी फिल्म उद्योग की शख्सियतों से मुलाकात करेंगे। वे नयी दिल्ली में महात्मा गांधी को समर्पित ऐतिहासिक स्थल राजघाट भी जाएंगे।

खन्ना और वाल्ट्ज के साथ सांसद डेबोरा रॉस, कैट कैममैक, श्री थानेदार और जैस्मीन क्रॉकेट के साथ रिच मैककॉर्मिक और एड केस भी शामिल होंगे। सांसद खन्ना के लिए यह पूरी तरह से ऐतिहासिक यात्रा होने वाली है।

**************************

 

अधिक समय तक खुलने वाले बार एवं नाइट क्लबों पर होगी सख्ती से कार्रवाई: गहलोत

जयपुर 08 Aug. (एजेंसी): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि निर्धारित समय से अधिक वक्त तक खुलने वाले बार एवं नाइट क्लबों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

गहलोत सोमवार रात मुख्यमंत्री निवास पर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इन क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे क्लबों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं और कमजोर वर्ग के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ऑपरेशन चलाकर मनचलों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गहलोत ने कहा कि ऐसे मनचलों का रिकॉर्ड संधारित किया जाए तथा चरित्र प्रमाण पत्र में छेडछाड में लिप्त होने का उल्लेख किया जाए। उन्होंने कहा कि आदतन मनचलों पर सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित करने तक की कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा की घटना दुखद है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गहलोत ने कहा कि इस घटना को राजनीतिक रंग देने के प्रयास किए जा रहे हैं जो कि उचित नहीं है।

**************************

 

खंडवा में कांवड़ यात्रा पर पथराव, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

खंडवा 08 Aug. (एजेंसी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सोमवार की रात को कावड़ यात्रा पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। कई वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई और पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।

जय हिंदू राष्ट्र की कावड़ यात्रा नगर भ्रमण पर निकली हुई थी। यात्रा महादेवगढ़ मंदिर जा रही थी। यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में लोग नाचते गाते चल रहे थे। इसी दौरान कहारवाड़ी क्षेत्र से जब यह यात्रा गुजर रही थी, तभी असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव होते ही भगदड़ की स्थिति बनी और अफरा-तफरी मच गई।

असामाजिक तत्वों ने कुछ देर तक पथराव किया। इसके चलते सरकारी वाहन सहित कई वाहनों को छति हुई है। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। प्रशासन का कहना है कि किन लोगों ने पथराव किया है इसके लिए वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उपद्रवी लोगों की पहचान की जा रही है।

प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कावड़ यात्रा पर पहले से ही ड्रोन कैमरे से नजर रखना शुरू कर दिया था, पुलिस बल मौके पर तैनात हैं, फिलहाल हालात नियंत्रण में है।

*****************************

रिटायर्ड जज नीलकंठ गंजू की हत्या के 33 साल बाद, पुलिस ने सुराग के लिए जनता से मांगी मदद

श्रीनगर 08 Aug. (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीलकंठ गंजू की हत्या के मामले में लोगों से मदद मांगी है। उनकी 33 साल पहले श्रीनगर के एक बाजार में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

एसआईए की एक अपील में कहा गया है, “तीन दशक पहले सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश, नीलकंठ गंजू की हत्या के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए, राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) हत्या मामले के तथ्यों या परिस्थितियों से परिचित सभी व्यक्तियों से अपील करती है कि वे आगे आएं और घटना का विवरण साझा करें।”

एसआईए की अपील में कहा गया है कि ऐसे सभी व्यक्तियों की पहचान गुप्‍त रखी जाएगी और उन्‍हें पुरस्कृत किया जाएगा।

इस हत्याकांड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए जनता से 8899004976 या ईमेल एसएसपीएसआईए-केएमआर एटदरेट जेकपुलिस.जीओवी.इन पर संपर्क करने कहा गया है।

सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश गंजू की 4 नवंबर, 1989 को जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के तीन आतंकवादियों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी थी।

वह दूसरे प्रमुख कश्मीरी पंडित थे, जिन्हें 14 सितंबर 1989 को भाजपा उपाध्यक्ष जम्मू-कश्मीर टीका लाल टपलू की हत्या के बाद आतंकवादियों ने मार डाला था।

उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन न्यायाधीश नीलकंठ गंजू श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट के एक बाजार में थे। सीआईडी अधिकारी अमरचंद हत्याकांड में शामिल होने के कारण जज की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिनकी एनएलएफ उग्रवादियों ने हत्या कर दी थी।

एक सत्र न्यायाधीश के रूप में, नीलकंठ गंजू ने अगस्त 1968 में जेकेएलएफ आतंकी, मकबूल भट को मौत की सजा सुनाई थी। आतंकवादियों ने उन्हें करीब से कई गोलियां मारीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी हत्या से घाटी में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं में भय का माहौल पैदा हो गया।

****************************

 

पीएम मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू

नई दिल्ली 08 Aug. (एजेंसी): विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोक सभा में चर्चा शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा के दोनों सदनों – लोक सभा एवं राज्य सभा के सांसद बैठक में शामिल हैं। आपको बता दें कि, आज से ही लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने जा रही है इसलिए यह बैठक भाजपा की रणनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

बैठक में पार्टी आलाकमान की तरफ से इसे लेकर लोकसभा सांसदों को अहम निर्देश दिए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि पिछली बैठक की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी गठबंधन पर हमला करने के लिए भाजपा सांसदों को कुछ नए तर्क और शब्द दे सकते हैं।

*************************

अनुपम खेर की द फ्रीलांसर का ऐलान, 1 सितंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी वेब सीरीज

08.08.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी पहली वेब सीरीज द फ्रीलांसर का ऐलान कर दिया है। इसका निर्देशक नीरज पांडे द्वारा किया जा रहा है।द फ्रीलांसर में अनुपम के अलावा कश्मीरा, सुशांत सिंह, मंजरी फडनीस और मोहित रैना जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।निर्माताओं ने सीरीज की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।

द फ्रीलांसर का प्रीमियर 1 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।द फ्रीलांसर का टीजर सामने आ चुका है, जो एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। डिज्नी+ हॉटस्टार ने ट्विटर पर सीरीज का टीजर साझा किया है। उन्होंने लिखा, नीरज पांडे के एक्शन और दिल को तेज कर देने वाली रोमांचक यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हो जाइए।आने वाले दिनों में अनुपम द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे।

द इंडिया हाउस, इमरजेंसी, विजय 69 और मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्में भी अनुपम की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हैं।द फ्रीलांसर में मोहित रैना टाइटल रोल में हैं, जबकि अनुपम खेर एक एनालिस्ट बने हैं। यह वेब सीरीज शिरीष थोराट की बेस्ट सेलिंग किताब ए टिकट टू सीरिया पर आधारित है। इसे भाव धूलिया ने डायरेक्ट किया है।इस वेब सीरीज की कहानी एक रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित हैं, जिसमें इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले सीरिया में मालदीव की एक युवा लड़की को जबरदस्ती पकड़कर रखा जाता है।

वह किस तरह वहां से निकलने की कोशिश करती है, उसे सीरीज में दिखाया जाएगा। सीरीज में इस किरदार का नाम आलिया है, जिसे कश्मीरा ने निभाया है। द फ्रीलांसर को कई विदेशी लोकेशनों पर शूट किया गया है।मोहित रैना की बात करें तो टीवी शो देवों के देव: महादेव से स्टारडम बटोरने वाले एक्टर पिछले कुछ समय में कई वेब सीरीज में नजर आए हैं, और ओटीटी की दुनिया में छा चुके हैं।

वह काफिर, भौकाल, ए वायरल वेडिंग और मुंबई डायरीज 26/11 से ओटीटी स्टार बन चुके हैं। विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में भी उन्हें खूब सराहा गया था। द फ्रीलांसर का टीजर काफी इंगेजिंग है, और इसने फैंस को उत्साहित कर दिया है।

***************************

 

चिरंजीवी की भोला शंकर का गाना रेज ऑफ़ भोला रिलीज़

08.08.2023 (एजेंसी)  – ब्रो की रिलीज के ठीक दो हफ्ते बाद, प्रतिष्ठित मेगास्टार चिरंजीवी अभिनीत एक और मेगा फिल्म, भोला शंकर, एक भव्य शुरुआत के लिए तैयार हो रही है। चिरू ने निर्देशक मेहर रमेश को, जो काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, इस परियोजना को निर्देशित करने का अवसर दिया है।

यह फिल्म वेधालम का आधिकारिक रीमेक है।जैसा कि वादा किया गया था, फिल्म निर्माताओं ने अब रैप गीत रेज ऑफ़ भोला का अनावरण किया है, जिसे प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान ने लॉन्च किया है। गाने के बोल मेहर रमेश और फिऱोज़ इजऱाइल द्वारा तैयार किए गए हैं, जबकि रैपर असुर और फिऱोज़ इजऱाइल ने अपनी आवाज़ दी है। यह गाना फिल्म में चिरु के चरित्र पर प्रकाश डालता है।

महती स्वरा सागर भोला शंकर के संगीतकार हैं।एके एंटरटेनमेंट के रामब्रह्मम सुनकारा द्वारा निर्मित, फिल्म में कीर्ति सुरेश और तमन्ना भाटिया प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जबकि सुशांत, रघु बाबू, मुरली शर्मा, रविशंकर, वेनेला किशोर, तुलसी, श्री मुखी और रश्मी गौतम प्रभावशाली सहायक कलाकारों को पूरा करते हैं।

***************************

 

संगीन में नवाजुद्दीन के साथ अभिनय को लेकर उत्साहित हैं एलनाज नोरोजी

08.08.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा से जगह बनाने वाली ईरानी मूल की अभिनेत्री एलनाज नोरोजी ने कहा कि वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दूसरी बार फिल्म संगीन में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अपने पहले शो सेक्रेड गेम्स से सभी को प्रभावित करने वाली एलनाज धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना रही हैं।

अभिनेत्री, जो अगली बार मेड इन हेवन सीजन 2 में दिखाई देंगी, इस शो के लिए बहुत उत्साहित हैं।अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए एलनाज ने कहा, मैं जल्द ही नवाजुद्दीन के साथ संगीन नामक फिल्म में नजर आऊंगी। तेलुगु फिल्म डेविल में एक डांस नंबर है।

एक बॉलीवुड फिल्म में एक विशेष भूमिका है। श्रृंखला अगले महीने आ रही है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं अपने प्रशंसकों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपने देश और बॉलीवुड जगत में स्वीकार किया है।

मेड इन हेवन सीजन 2 में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझसे मिलने के बाद जोया ने मेरा किरदार बदल दिया। पहले उसने एक भारतीय किरदार लिखा था लेकिन मुझसे मिलने के बाद उसने कहा कि मैं तुम्हारा किरदार बदलना चाहती हूं।

क्योंकि मैं ईरान से हूं। , तो यह काम कर गया। इस किरदार को निभाना मजेदार था क्योंकि कुछ जगहों पर मैं इस किरदार से मेल खाता था और कुछ जगहों पर मैं उससे बिल्कुल अलग था।

कुछ चीजों पर अभिनय करना आसान था जबकि कुछ मुश्किल थे। मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं मेरे किरदार पर लोगों की प्रतिक्रिया।अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा: मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका सोनी लिव के शो चुट्ज़पा में जंगली तितली सारा खान की रही है।

मुझे इस किरदार के लिए कैमरे को लुभाना पड़ा। शुरुआत में यह कठिन था लेकिन आखऱिकार यह बेहतर हो गया।

*************************

 

फ्लोर पर लेटकर कातिलाना अंदाज में पोज देते हुए निक्की तंबोली ने कराया फोटोशूट, हॉटनेस देखकर आहें भर रहे फैंस

08.08.2023 (एजेंसी)  –  बिग बॉस फेम निक्की तंबोली आए दिन अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अक्सर फैंस को अपने हुस्न का कायल कर देती हैं। उनका हर एक लुक सोशल मीडिया पर शेयर होते ही कहर बरपाने लग जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने फ्लोर पर बैठे हुए बेहद ही सेक्सी अंदाज में फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका स्टाइलिश अवतार देखकर फैंस की नजरें हटना मुश्किल हो गया है।

निक्की तंबोली हमेशा अपनी हॉटनेस भरी अदाओं और किलर लुक्स के कारण फैंस के बीच चर्चाओं का विषय बनी रहती हैं। वो जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में वयारल होने लगती हैं।हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट से एक बार फिर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। इन तस्वीरों में उनकी फिटनेस और बोल्ड अदाएं फैंस के दिलों पर खंजर चलाने का काम कर रही हैं।

बताते चलें कि निक्की तंबोली की सिजलिंग लुक्स और हॉटनेस का हर कोई दीवाना है। हालांकि ये ही कारण भी है कि उन्हें सोशल मीडिया पर चाहने वालों की लिस्ट काफी तगड़ी है। निक्की ने अपनी इन फोटोज को क्लिक करवाते हुए फ्लोर पर लेटकर एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए हैं। निक्की तंबोली ने इन तस्वीरों में व्हाइट कलर की डीपनेक क्रॉप टॉप साथ ही थाई स्लिट ड्रेस पहना हुआ है।

साथ ही ओपन हेयर को कर्ली स्टाइल कर के और न्यूड मेकअप लुक से अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है। बता दें कि फैंस को निक्की तंबोली का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है।

*************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन ठीक रहेगा। इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहेगा, वह ऑनलाइन शॉपिंग में समय बिता सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी मल्टीनेशनल कम्पनी में जॉब के लिए आपको कॉल आ सकती है। दाम्पत्य जीवन में आज मधुरता बनी रहेगी। घर के कामों में परिवार के लोग सहायता करेंगे। इलेक्ट्रानिक सामान खरीदना चाहते हैं तो आज खरीद सकते हैं। आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। किसी कोर्ट केस का फैसला आज आपके पक्ष में आएगा।

*लकी रंग – ग्रे

*लकी नंबर – 4

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आपके चंचल स्वाभाव के कारण लोग आपसे प्रभावित होंगे। बेहतर होगा आप बड़ों की राय को सुनें और उनको मानें। अगर आप वाहन खरीदने का प्लान बना रहे तो थोड़ा रुक जाएं। लम्बे समय से सोचा हुआ कार्य आज पूरा हो जाएगा। जिसके प्रभाव से आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। बॉस आपके कार्यो को देखकर आपकी प्रशंसा कर सकते हैं। माता के साथ धार्मिक स्थल पर जाएंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

*लकी रंग – ब्लू

*लकी नंबर – 1

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है, पुराने किए गए कार्यो की प्रशंसा होगी। अपने उच्चाधिकारी के सामने बात रखने पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। महिलाएं अपने जीवनसाथी को आज कुछ मीठा बना कर खिला सकती हैं, दोनों के बीच रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। स्वास्थ्य आज पहले से काफी अच्छा रहेगा। आर्किटेक से जुड़े लोगों को अच्छी जॉब का ऑफर मिल सकता है। पिता बच्चों के साथ समय बिताएंगे। आपको अपने सेहत का खास ज्याद ध्यान रखने की जरूरत है।

*लकी रंग – पर्पल

*लकी नंबर – 3

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आप परिवारवालों के साथ समय बिताएंगे। घर में खुशी का महौल बना रहेगा। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा हो सकता है। टेन्ट हाउस वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। पुराना रुका हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य फिट रखने के लिए फल खाएं, फायदा मिलेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगाने से आपको मानसिक शांति मिलेगी। घर के बड़ों का सहयोग आपको मिलता रहेगा। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। सफलता मिलने के योग बने हुए है।

*लकी रंग – ऑरेंज

*लकी नंबर – 6

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आपके सारे काम आसानी से हो जाएंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। साइंस से जुड़े बच्चों को अच्छी जॉब का ऑफर मिल सकता है। बिजनेस के सिलसिले में दोस्त के साथ बाहर जा सकते हैं। लवमेट्स आज कहीं घूमने जाएंगे। आपका दाम्पत्य जीवन शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी प्रसन्न होने की वजह देंगे। नन्हे मेहमान के आने से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भरने का मन बनाएंगे।

*लकी रंग – पीला

*लकी नंबर – 4

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। परिवार के सभी सदस्यों मिलकर आज मनोरंजक गतिविधियों का आनंद उठाएंगे। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा हो सकता है। आपके व्यापार में वृद्धि होने के योग बने हुए है। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बना रहेगा। बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा न करें। भाई-बहन के साथ गेम खेलने का प्लान करेंगे। आप कई दिनों से रुके हुए कार्य को पूरा करने में सफल होंगे।

*लकी रंग – गुलाबी

*लकी नंबर – 9

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। बिजनेस में अचानक कहीं से धन लाभ होगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। कोई भी काम माता-पिता का आर्शीवाद लेकर शुरू करेंगे, तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। जरूरतमंद की मदद करेंगे। लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, समाज में आपका नाम होगा। किसी काम को करने में जल्दबाजी न करें ,अन्यथा वह काम दोबारा करना पड़ सकता है। छात्र आज अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में सफल होंगे।

*लकी रंग – लाल

*लकी नंबर – 5

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। अगर आप नई जमीन लेने का प्लान बना रहे हैं तो घर के बड़ों की राय जरूर लें। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है, सफलता मिलने के योग बने हुए है। लवमेट्स आज एक दूसरे को उपहार देंगे, इससे रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। शाम को परिवार के साथ किसी जरूरी मामले पर बात होगी। बाहर रहकर जॉब कर रहे लोगों को आज अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिलेगा।

*लकी रंग – ब्लू

*लकी नंबर – 8

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा। कई दिनों से चल रहीं कड़ी मेहनत आज रंग लाएगी। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है जिन्हें आप बखूबी निभाएंगे। किसी कार्य को पूरा करने के लिए आसपास के कई लोग आपको सलाह देंगे। जीवनसाथी पर भरोसा बनाएं रखें, रिश्ते मजबूत होंगे। सेहत के लिहाज से आज आप ठीक रहेंगे। कई दिनों से चल रही कोई पारिवारिक समस्या समाप्त होगी, घर में खुशहाली बनी आएगी। स्टेशनरी का कारोबार कर रहे लोगों को आज उम्मीद से अच्छा लाभ होगा।

*लकी रंग – मैरून

*लकी नंबर – 6

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। करियर में आ रहे उतार-चढ़ाव से आज आप निपटने में सक्षम होंगे। लेकिन किसी अनुभवी सीनियर्स की मदद से आपको थोड़ी राहत मिलेगी। घर में बच्चों के साथ आपका ज्यादा टाइम बितेगा। माता-पिता बच्चों को कोई अच्छी सलाह भी दे सकते हैं। छात्रों को आज ऑनलाईन कुछ नया सीखने को मिलेगा। व्यापार को आगे बढ़ाने में पिता का सहयोग आपको प्राप्त होगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

*लकी रंग – हरा

*लकी नंबर – 5

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आपके सामने कई चुनौतियां भी आएंगी लेकिन आप इनका डटकर मुकाबला करने में सफल होंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला साबित होगा। करियर संबंधी चुनाव करने के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। सेहत के प्रति आज आपको सतर्क रहना होगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। नवविवाहित दंपत्ति के लिए आज का दिन अच्छा है मूवी देखने का प्लान बनाएंगे।

*लकी रंग – ब्राउन

*लकी नंबर – 8

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोगों को पदोन्नती के अवसर प्राप्त होंगे। ऑफिस में कार्यशीलता के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है। पहले से चल रही किसी दोस्त से अनबन आज समाप्त हो जाएंगी। परिवारवालों के साथ घर पर स्वादिष्ट डिनर का प्लान बना सकते हैं। आपके जीवन में चल रही सारी समस्याओं का हल निकल जाएगा। महिलाएं आज घर के कामों में बिजी हो सकती हैं, बच्चे उनकी मदद करेंगे। योगा करने से सेहत अच्छी रहेगी।

*लकी रंग – पीच

*लकी नंबर – 9

*****************************

 

फ्री न्यूज़ के नाम पर फेंक न्यूज़ के साथ घमण्डिया गठबंधन : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली , 07 अगस्त (एजेंसी)। केंद्रीय सूचना और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि न्यूज़ किलिक के बारे जो विदेश एक मीडिया हाउस ने खुलासा किया है कि फ्री न्यूज़ के नाम पर फेंक न्यूज़ भारत मे चलाया जा रहा है जिनके साथ घमण्डिया गड़बंधन क्या कर रही ये राहुल गांधी  को बताना चाहिए। राहुल गांधी विदेशी  घमंडिया गठबंधन और इस गठबंधन के नेता भारत के हित नहीं सोच सकते हैं। भारत कैसे कमजोर हो कैसे भारत के हित को नुकसान पहुंचाया जाए कैसे भारत विरोधी एजेंडा को हवा, खाद, पानी दिया जाए इन सबकी चिंता ये लोग करते हैं और दिन रात इसमें लगे रहते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत लंबे समय से दुनिया को बता रहा है कि न्यूज क्लिक भी प्रचार का एक खतरनाक जाल है। कैसे घमंडिया गठबंधन, कांग्रेस, चीन न्यूज क्लिक, ये भारत विरोधी गर्भनाल से जुड़े हुए हैं। इससे सिद्ध होता है कि राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दूकान में चीन का समान नजर आने लगा है। चीन के प्रति प्यार दिखता और भारत के विरूद्ध दुष्प्रचार विदेशी जमीन पर भी और और विदेशी न्यूज एजेंसियों के माध्यम से होता था। एक एजेंडा था ब्रेक इंडिया कम्पेन ये लोग चलाते थे। और इनके यहां सारा सामान चीनी है और चीन का सम्मान है।

न्यूज क्लिक चीन द्वारा संपोशीत ग्लोबल मीडिया संस्थान भारत के खिलाफ है। जब छापा पड़ा तो और रेड पांच दिन तक चली, इसमें कहां कहां पैसा लिया गया और कहां से पैसे आए? इन सबकी जानकरी सबके सामने आयी है। फंडिंग का जाल देखि्ए। विदेशी नेवल राय सिंघम ने इसकी फंडिंग की। नेवल राय सिंघम को कहां से पैसा आयी? तो पता चला कि उसे चीन फंडिंग करता है। जिनका सीधा संबंध है चीन के कम्युनिस्ट पार्टी आफ चीन के प्रापेगेंडा कंपनी आम के साथ है और चीन मीडिया कंपनी माकू ग्रुप के साथ है।

कांग्रेस और विपक्षी दल जिन अखबारों के बारे में बड़ी बड़ी बातें करते हैं उन्होंने इसकी पुष्टि की है। उन अखबारों ने उन बातों की पुष्टि की है जिन बातों को भारत ने दो साल पहले कह दिया था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने 2021 में न्यूज क्लिक के बारे में खुलासा किया था कि कैसे ये लोग भारत के खिलाफ हैं। ऐसी विदेशीप्रोपेंगेंडा भारत के खिलाफ हैं। और एंटी इंडिया और ब्रेक इंडिया कम्पेन में कांग्रेस भी उनके समर्थन में आए थे। यह कांग्रेस नेताओं की ट्वीट खुलकर उनके समर्थन में थे। फिर तृणमूल कांग्रेस भी उनके समर्थन में थे। बड़े बड़े पत्रकारों से लेकर सबके नाम उनके समर्थन में है। ये वही लोग हैं, जो कहते थे कि भारत सरकार फ्रीडम ऑफ प्रेस के खिलाफ काम कर रही है।

नेवल राय सिंघम के माध्यम से न्यूज क्लिक को चीन की कंपनियां फंडिंग कर रहे थे। लेकिन इनके सेल्समैन हिन्दुस्तान के कुछ लोग हो गए थे। जब इनके खिलाफ कार्रवाई हुई तो उनके पक्ष में खड़े हो गए। दुष्प्रचार के माध्यम से भारत के भोले-भाले लोगों को भ्रमित किया गया। ये फ्री न्यूज के माध्यम से फैक न्यूज परोसने वाले हैं।अपनी उल्लू सीधा करने वाली कांग्रेस पार्टी और अन्य दल फ्रीडम ऑफ प्रेस के नाम पर इनसे जुड़ गए।

न्यूज क्लिक को पैसा मिला, उसका रूट है। गौतम नौलखा का नाम सुना ही होगा। ये एक आरोपी है अलगार परिषद के माओवादी लिंक में, जो भीमागोरे गांव केस में अभी तक जेल में है। इन पर यूएपीए लगा हुआ है।न्यूज क्लिक को कुछ महीनों के बाद ही करोड़ो रूप्ए दिए गए। डेढ़ करोड़ रूप्ए एक इलेक्ट्रिशियन को दे दिया। इस पर राहुल गांधी से लेकर किसी भी विपक्षी दल के नेता ने कोई सवाल खड़े नहीं किया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में एंटी इंडिया, ब्रेक इंडिया एजेंडा नहीं चलेगा। लाल कृष्ण अडवाणी जी ने एक बार बहुत पहले संसद में कहा था कि जब देश में कोई खड़ा होता है तो हमसबको साथ में खड़े होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि कौरव और पांडव भी एक साथ खड़े हो गए थे जब तीसरा सामने आ गया था। दुर्भाग्य देश का यह है कि कांग्रेस ने विदेशी से हाथ मिलाया। यही नहीं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को उस समय चीन से निमंत्रण मिला, जब वहां ओलम्पिक खेल हुए थे। तब कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को भी चीन आने का न्योता दिया गया।

और, ये लोग उस समय चीन भी गए थे। खेल देखने गए थे और खेल करके आ गए। वहां पर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया, जहां दो पार्टियों के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान होना था। पता नहीं वहां किस प्रकार उच्चस्तरीय आदान-प्रदान होना था। 2017 में यह देखने को मिला, जब डोकलाम में चीन की सेना ने आगे बढ़ने का प्रयास किया तो हमारी सेना ने मुहं तोड़ जवाब दिया। लेकिन राहुल गांधी उस समय चीन के राजदूत और अधिकारियों के साथ हाथ मिला रहे थे और उनके साथ खाना भी खा रहे थे।

न जाने कौन कौन से रणनीति का आदान-प्रदान कर रहे थे।इससे पता चलता है कि 2008 में जो एग्रीमेंट हुआ था, उस समय एक पेमेंट की गयी थी। उस समय चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन को पेमेंट किया था। 2005 से 2007 के बीच में राजीव गांधी फाउंडेशन को पेमेंट की गयी थी, यह पेमेंट उस समय की गयी थी जब सोनिया गांधी जी यूपीए की अध्यक्षा थी। वही यूपीए सरकार थी, जिस पर लाखो करोड़ रूप्ए का भ्रष्टाचार एवं घोटाले के आरोपी थे।

क्या उन्हें अपने भ्रष्टाचर को छुपाने और नए नैरेटिव बनाने के लिए चीन की मदद लेना पड़ेगा? जो एंटी इंडिया, ब्रेक इंडिया कम्पेन चलाते हैं क्या उन्हें उनका सहयोग लेना पड़ेगा।

******************************

 

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कल से, बीजेपी ने बुलाई सांसदों की हाईलेवल बैठक

नई दिल्ली ,07 अगस्त (एजेंसी)। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा शुरू होने से पहले भाजपा ने मंगलवार को सुबह 9.30 बजे संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई है।

मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होनी वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत मोदी सरकार के सभी मंत्री और भाजपा के दोनों सदनों लोकसभा एवं राज्यसभा  के सांसद शामिल होंगे।

चूंकि मंगलवार, 8 अगस्त से ही लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने जा रही है इसलिए यह माना जा रहा है कि बैठक में पार्टी आलाकमान की तरफ से इसे लेकर लोकसभा सांसदों को अहम निर्देश दिए जा सकते हैं।

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन अनिर्वाय तौर पर होता है इसलिए यह भी कहा जा रहा है कि पिछली बैठक की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी गठबंधन पर हमला करने के लिए भाजपा सांसदों को कुछ नए तर्क और शब्द दे सकते हैं।

***********************

 

Exit mobile version