कपूरथला के युवक की मनीला में हत्या, हत्यारों ने सिर पर मारी गोली

कपूरथला 10 Aug. (एजेंसी)-सब-डिवीजन भुलत्थ के गांव रंधावा निवासी निशान सिंह पुत्र प्रेम सिंह की मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई। निशान सिंह के सिर पर गोली मारी गई है। जिस समय वारदात हुई उस समय निशान सिंह रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। निशान सिंह 4 साल पहले मनीला गया था।

विधायक सुखपाल सिंह खैसब-डिवीजन भुलत्थ के गांव रंधावा निवासी निशान सिंह पुत्र प्रेम सिंह की मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई। निशान सिंह के सिर पर गोली मारी गई है। रा ने हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है।

निशान सिंह के पिता प्रेम सिंह के अनुसार, निशान सिंह काम से लौटने के बाद शाम के समय शहर एगलज़ में अपने मित्रों के साथ किसी रेस्टोरेंट के अंदर बैठा था। उसी समय 2 व्य​क्ति बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने आते ही निशान के सिर में गोली मार दी।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version