वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की भिंड में इमरजेंसी लैंडिंग, जखमौली सिंध नदी के बीहड़ में उतारा गया

Emergency landing in Bhind of Air Force's Apache helicopter, Jakhnauli landed in the ravines of the Sindh river

भिंड 29 May, (एजेंसी): भिंड में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कर उतारा गया। इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही ऊमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भारतीय वायु सेना ने खुद इसकी जानकारी दी। मौके पर नयागांव, ऊमरी थाना पुलिस मौजूद है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, टेक ऑफ करते समय लड़ाकू अपाचे हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद दोनों पायलटों ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करने का निर्णय लिया। पायलटों ने इसे भिड़ के बीहड़ में एक खेत में उतारा। गांव वालों ने जब खेत में हेलीकॉप्टर को उतरते देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही नयागांव, ऊमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले गांव वालों को हेलीकॉप्टर के पास से हटाया और मौके पर जवानों को तैनात कर दिया। जवानों ने हेलीकॉप्टर के पास सुरक्षा घेरा बना लिया है। किसी को भी पास आने नहीं दिया जा रहा है।

**************************

सिर्फ एक बंदा काफी है का जलवा, 200 मिलियन से ज्यादा व्यूइंग मिनट का बनाया रिकॉर्ड

Just Ek Banda Kofi Hai set a record of more than 200 million viewing minutes

29.05.2023  (एजेंसी)    मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। जी5 पर रिलीज हुए इस कोर्ट रूम ड्रामा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में आसाराम बापू को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले वकील पूनम चंद सोलंकी की कहानी दिखाई गई है, जिसके किरदार में बाजपेयी नजर आए हैं।

फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है और इसी के चलते इसने 200 मिलियन से ज्यादा व्यूइंग मिनट का रिकॉर्ड बनाया है। 23 मई को जी5 पर दस्तक दे चुकी फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है को 5 दिन में ही रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिल गए हैं। फिल्म को रिलीज से पहले जहां आसाराम के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा तो दर्शकों को यह काफी पसंद आ रही है। जी5 की ओर से ट्विटर पर पोस्ट साझा कर लिखा है, हमारा बंदा रुकने वाला नहीं है। इसे 200 मिलियन से भी ज्यादा व्यूइंग मिनट मिले हैं।

सिर्फ एक बंदा काफी है की कहानी वकील सोलंकी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नाबालिग रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे देश के सबसे प्रतिष्ठित वकीलों को मात देकर सोलंकी आसाराम को उम्रकैद की सजा दिलवाते हैं और इस दौरान उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अपूर्व कार्की के निर्देशन में बनी फिल्म में बाजपेयी के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है। आसाराम ने निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि इस फिल्म से उनकी छवि खराब होगी। ऐसे में आसाराम की ओर से निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया था।

अब राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम की फिल्म पर रोक लगाने की मांग से इनकार कर दिया है। बता दें कि इस मामले पर सुनवाई 23 मई को ही हो गई थी, लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था और 26 मई को न्यायमूर्ति पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने फैसला सुनाया था। फिल्म रिलीज होने के बाद सोलंकी ने भी निर्माताओं को नोटिस भेजा है। उन्होंने निर्माताओं पर बौद्धिक संपदा के अधिकार (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट) के हनन का आरोप लगाया है। सोलंकी का कहना है कि उन्हें भ्रम में रखा गया और बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए इसे सच्ची घटना पर आधारित फिल्म कैसे कहा जा रहा है।

सोलंकी ने बताया कि उन्होंने जिसके साथ एग्रीमेंट साइन किया था, उसने बिना जानकारी के राइट्स किसी और को बेच दिए। बाजपेयी फैमिली मैन 3 और अभिषेक चौबे की सीरीज सूप में नजर आएंगे। वह जी स्टूडियो द्वारा निर्मित जोरम, डिस्पैच और राम रेड्डी की एक फिल्म का हिस्सा हैं। इसके अलावा बाजपेयी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी एक फिल्म में दिखाई देंगे।

******************************

 

द केरल स्टोरी के आगे नहीं टिकी जोगीरा सारा रा रा, आईबी71 का हाल-बेहाल

29.05.2023 (एजेंसी)  बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों द केरल स्टोरी का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को 3 हफ्ते हो चुके हैं और यह अभी भी बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रहे है। अब 26 मई को रिलीज हुई जोगीरा सारा रा रा को काफी तारीफ मिली है, लेकिन यह पहले दिन कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। ऐसा ही हाल आईबी71 का है।कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर जोगीरा सारा रा रा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।

फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कुशान नदी के निर्देशन में बनी फिल्म एडवांस बुकिंग में दम तोड़ती नजर आई थी और अब ओपनिंग डे पर भी इसने धीमी शुरुआत की है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 40 लाख रुपये की कमाई की है। जोगीरा सारा रा रा लखनऊ के जोगी (नवाज) की कहानी है, जो एक इवेंट कंपनी का मालिक है। जोगी अपने जुगाड़ के लिए मशहूर है और ऐसे में उसकी मुलाकात डिंपल (नेहा) से होती है, जो उसे अपनी शादी तुड़वाने का जिम्मा देती है।

डिंपल की शादी तोडऩे में लगे जोगी के इर्द-गिर्द घूमती यह कहानी दर्शकों को कॉमेडी का बेहतरीन डोज देती है। इसमें संजय मिश्रा, मिमोह चक्रवर्ती, रोहित चौधरी और दिवंगत अभिनेत्री फारुख जफर भी नजर आई हैं। अदा शर्मा अभिनीत द केरल स्टोरी ने 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। केरल की 3 लड़कियों के धर्म परिवर्तन की कहानी दिखाती इस फिल्म को पहले जहां विरोध का सामना करना पड़ा था तो रिलीज के बाद इसे काफी पसंद किया। रिपोर्ट के अनुसार, 22वें दिन फिल्म ने 2.60 करोड़ रुपये कमाए और इसका कलेक्शन 216.07 करोड़ हो गया। इन दिनों फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी कमी आ रही है, लेकिन फिर भी कमाई करोड़ों में है।

विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी71 दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल साबित हुई है। 12 मई को रिलीज हुई आईबी71 विद्युत की प्रोडक्शन कंपनी एक्शन हीरो फिल्म्स की पहली फिल्म है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 25 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अपनी लागत निकालने में भी सफल नहीं हो पाई है और इसका अभी तक 16.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही हुआ है।

*******************************

 

 

नागेश सर के साथ काम करना मेरे करियर का सबसे अच्छा वक्त रहा : प्रिया बापट

29.05.2023 (एजेंसी)   शुक्रवार को स्ट्रीमिंग शो सिटी ऑफ ड्रीम्स के तीसरे सीजन में नजर आने वाली एक्ट्रेस प्रिया बापट ने शो के निर्देशक नागेश कुकुनूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि बतौर एक्ट्रेस उनके साथ काम करने से उन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इस बारे में विस्तार से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं निश्चित रूप से मानती हूं कि एक एक्ट्रेस के रूप में नागेश सर का मुझ पर बहुत प्रभाव है।

उनके साथ काम करना मेरे पूरे करियर की सबसे अच्छी बात है। यह खुद को खोजने जैसी प्रक्रिया है। वह आपको अपने भीतर छिपे प्रतिभा से मिलवाते है। इस सीजन में, ऐसे सीन्स थे जो एक नोट पर शुरू होते हैं और कहीं अप्रत्याशित रूप से समाप्त होते हैं। पात्रों के पास यूनिक ग्राफ हैं और यह पता लगाना सीखने का सबसे रोमांचक हिस्सा था।उन्होंने आगे उल्लेख किया कि निर्देशक वह है जो यह सुनिश्चित करते है कि एक्टर अपना ए-गेम लेकर आएं। उन्हों कहा, आपको आश्वस्त किया जा सकता है कि आप सबसे अच्छे हाथों में हैं और किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा निर्देशित किया जा रहा है जो आपके काम का सही उपयोग करना जानते है।

यह एक अद्भुत अनुभव रहा है। कई बार अभिनेताओं को लगता है कि वे बहुत अच्छा कर रहे हैं लेकिन आप जो कर रहे हैं और जो ट्रांसलेट हो रहा हैं वह अलग हो सकता है। कैमरे में जो दिखता है वह अलग हो सकता है। नागेश सर हमेशा रिहर्सल की जांच करते हैं और मॉनिटर पर क्या है इसकी जांच करते हैं और उसी के अनुसार आपका मार्गदर्शन करते हैं। इससे बेहतरीन अनुभव नहीं हो सकता। कुकुनूर मूवीज के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित सिटी ऑफ ड्रीम्स का नया सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।

******************************

 

छोटे टॉप में सिमरन कौर ने दिए ऐसे पोज

29.05.2023 (एजेंसी)  सोशल मीडिया पर अपने फैंस के दिलों के बेताब किए रहने वाली इंफ्लुएंसर सिमरन कौर एक मॉडल, एक्टर हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचाए रहती हैं। वहीं, उनकी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। बार्वी प्रिंटेड क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में एक्ट्रेस सिमरन कौर गजब की बला लग रही हैं। ओपन हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ सिमरन कौर कहर ढा रही हैं। सिमरन कौर इंटरनेट पर अपनी तस्वीरों से फैंस के दिलों को बेताब किए रहती हैं।

सिमरन चाहे वेस्टर्न ड्रेस में हो या इंडियन ड्रेस में अपने हॉट अंदाज से फैंस को घायल करने से पीछे नहीं है। सिमरन कौर की मदमस्त अदाएं देखकर फैंस आहें भरने को मजबूर रहते हैं। उनकी तस्वीरें देखकर फैंस आहें भरते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों में फॉलोवर्स हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सिमरन कौर अपने अतरंगी रूपों के कारण अक्सर सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहर बरपाती रहती हैं। फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। वहीं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो जाती हैं।

*********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिये भाग्यशाली है। नक्षत्र आपके लिये अत्यंत अनुकूल दिखाई देता है। सकारात्मक विचार करने से आप सकारात्मक ऊर्जा पाएंगे जिससे आप अपने मकसद तक पहुंच सकेंगे। यदि आप किसी परियोजना पर कार्य कर रहे हैं और आप जिन बदलावों को लागू करने का इरादा कर रहे हैं यह उनके लिए अनुकूल समय नहीं है। आर्थिक सहायता में भी देरी हो सकती है। किसी कार्य से मन अत्यन्त प्रसन्न होगा। ध्यान रखने से स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आप किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित होंगे जो आपकी रुचियों और इच्छाओं तथा जुनून को साझा करेगा। यदि अपने किसी के साथ कुछ गलत किया है, तो हमेशा अपनी गलती मानकर माफी मांगना ही बेहतर होगा। आज आपके पश्चाताप को समझा जाएगा और आप माफ किए जाएँगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आप जिन लोगों से मिलेंगे उनके लिए आप एक प्रेरणा होंगे। आपकी फुर्तीली ऊर्जा और आपके चारों ओर प्रेम तथा सुंदरता उन्हें प्रोत्साहित करती है। आज आप भाग्यशाली साबित हो सकते है। परंतु आज छोटे से काम के लिये भी आपको जोर लगाना होगा या बहुत प्रयास करना होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपके इरादो से संबंधित पुस्तकों का संदर्भ लें। यह पुस्तकें आपको यशस्वी योजनायें बनाने में मार्गदर्शन करेगी।आप सामान्य तौर पर चुस्त और प्रबल हैं। परंतु पिछले कुछ दिनो सें आपके व्यस्तता के कारण हो रही थकावट आपको सुस्त कर देगी। पर्याप्त आराम करें जिससे आप ठीक हो जाएंगे।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

किसी को अनचाही सलाह या तारीफ देने से बचें। इसके अतिरिक्त दूसरे लोगों के व्यक्तिगत मामलों में भी हस्तक्षेप न करें। आप बुरे सपने तथा भ्रमो से पू री तरह से घिरे हुये है। केवल आपकी इच्छाशक्ती आपके जिंदगी को बर्बाद करने वाले इन नकारत्मक विचारो से आपको मुक्ती दिला सकती है। इस लिये आप बुरे सपनो में नही उलझें।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतु अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी। कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यालय दोनों जगह पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह उनके लिए एक कठिन दिन होगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

अपनी भावनाओं और मनोभावों को उस व्यक्ति के सामने स्पष्ट और खुले रूप से व्यक्त करें जिससे आप आकर्षित हैं। अस्वीकृति से भयभीत न हों। आज आपको कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। किंतु आप अपनी बौद्धिकता और विश्लेषणात्मक शक्तियों के साथ सभी का समाधान करने में सक्षम होंगे।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। कभी भी देरी नहीं है वास्तव में, आपको अपने सपनों को पहले की अपेक्षा पूरा करना अधिक आसान हो सकता है। आपको अपने प्रेमी के आसपास कुत्ते के पिल्ले के समान प्रेम की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। बस आगे बढि़ए और प्रस्ताव दीजिए और आपको निश्चित ही एक सकारात्मक प्रतिसाद मिलता है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपका मजाकिया स्वभाव आपको मित्रों और दूसरे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय बनाता है जिनसे आप आज मिलते हैं। यह उन लोगों को भी उत्साहित करेगा जिनके साथ आप कार्य करते हैं। आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतू अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

महिलाएँ आज जिन पार्टियों या फंक्शनों में उपस्थित होंगी उनमें वे आकर्षक और लोकप्रिय होंगी।संपत्ती के बारे में या कोई घरेलू समस्या का समाधान करने हेतू आपको उसमें शामिल सभी लोगो की राय लेनी चाहिये। कुछ समय अपने अहंकार को दूर रखें।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आपकी अथवा घर में किसी सदस्य की सेहत अकस्मात खऱाब होने या पुराने रोग के बढऩे से भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। कार्य क्षेत्र पर भी आज आर्थिक कारणों से कार्य अटक सकते है। उधार की वसूली में परेशानी आएगी। किसी अरिष्ट की चिंता से मन व्याकुल रहेगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलने से थोड़ी राहत मिलेगी। कर्ज लेना पड़ सकता है। मानसिक तनाव ना बढऩे दें आध्यात्म का सहारा लें।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

भावनात्मक रुप से आपका कठिन समय चल रहा है तथा आपके हृदय के घाव भरने में थोड़ा और समय लगेगा। परंतु आपके अपने लोगों से आपको करुणा एवं सहानुभूति प्राप्त होगी। जल्द ही यह समय भी निकल जाएगा।आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। सहजता से क्षुब्ध भी हो जायेंगे।

*********************************

 

द आर्टिसन अवार्ड्स 2023 सम्पन्न 

२८.०५.२०२३  –   जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा मुम्बई में आयोजित ‘द आर्टिसन अवार्ड्स 2023’ समारोह विशिष्ट अतिथि, सुश्री मीरा कपूर, कंटेंट क्रिएटर और ज्वैलरी कनॉइजर के साथ-साथ श्री निखिल मेहरा, शांतनु एंड निखिल श्री विपुल शाह चेयरमैन जीजेईपीसी, श्री मिलन चोकसी, संयोजक, प्रोमोशन एवं मार्केटिंग – जीजेईपीसी, और श्री सब्यसाची रे कार्यकारी निदेशक (जीजेईपीसी) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित  देश की प्रतिष्ठित ज्वैलरी डिजाइन प्रतियोगिता ‘आर्टिसन अवॉर्ड्स’ केबहुप्रतीक्षित 6वें संस्करण में देश और दुनिया भर के आभूषण डिजाइनरों की असाधारण प्रतिभा और रचनात्मकता देखने को मिली। ‘आर्टिसन अवार्ड्स’ एक प्रयास है जिसका उद्देश्य रचनात्मक आभूषण डिजाइनरों और उद्योग के पेशेवरों को आभूषण डिजाइन में उनके व्यक्तिगत और रचनात्मक विचारों को अधिकतम प्रोत्साहन देने के लिए एक मंच प्रदान करना है। आर्टिसन अवॉर्ड्स 2023, जेमोलॉजी में विश्व की अग्रणी प्राधिकरण, जीआईए – जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका द्वारा संचालित है।

स्थापना के बाद से, आर्टिसन अवॉर्ड्स को विभिन्न जेनर्स और स्टाइल्स के कलाकारों से कुल 4200 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थीं। इन प्रविष्टियों की ध्यानपूर्वक समीक्षा और मूल्यांकन किया गया और 178 उत्कृष्ट फाइनलिस्ट का अंतिम रूप से चयन किया गया। फाइनलिस्टों में, 55  उल्लेखनीय व्यक्ति विजेता के रूप में उभरे, जिन्होंने अपने असाधारण कलात्मक कौशल के लिए अच्छी तरह से योग्य पहचान प्राप्त की। चालू वर्ष के लिए, आर्टिसन अवॉर्ड्स में भारत भर के 26 शहरों के साथ-साथ मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका और यूरोप सहित विदेशों के क्षेत्रों से 600 से अधिक प्रविष्टियाँ आईं। ‘द आर्टिसन अवार्ड्स 2023’ की थीम इंडियामॉडर्न – द वर्ल्ड ऑफ आर्ट्स मीट्स मॉडर्न ज्वेलरी थी। थीम को तीन अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिनमें से प्रत्येक में अलग-अलग शैली पर ध्यान केंद्रित किया गया था, जैसे कि अमूर्त कला, मूर्तिकला और प्रिंट कला।

‘आर्टिसन अवार्ड्स 2023’ के सम्मानित ज्यूरी सदस्यों में मीरा कपूर कंटेंट क्रिएटर व ज्वेलरी कनॉइजर, अपराजिता जैन निदेशक व को-ओनर नेचर मोर्टे गैलरी, प्रियंका खन्ना लेखक, निखिल मेहरा, फैशन डिजाइनर, शांतनु एंड निखिल, सजिल शाह आभूषण कलाकार व संस्थापक, सज्जांते पर्निया कुरैशी, सह-संस्थापक सरिटोरिया और श्रीराम नटराजन प्रबंध निदेशक (जीआईए इंडिया) शामिल रहे।

संस्था द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वाले विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन विपुल शाह ‘द आर्टिसन अवार्ड्स 2023’ की विस्तृत चर्चा करते हुए कहते हैं — “आर्टिसन अवार्ड्स उन पहलों में से एक है जो प्रतिभा का पोषण करता है, प्रेरणा देता है और आभूषण डिजाइनरों की अगली पीढ़ी को उनकी कल्पना की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता है। तेजी से विकसित हो रहे रत्न और आभूषण उद्योग में जहां नवाचार और नए दृष्टिकोण सर्वोच्च हैं, आर्टिसन अवार्ड्स उभरते डिजाइनरों के लिए अपनी पहचान बनाने के लिए एक लॉन्चिंग पैड के रूप में कार्य करता है।”

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

25 वर्षों में हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है : मोदी

नई दिल्ली , 28 मई (एजेंसी)। नई संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुराने संसद भवन में काम पूरा करना मुश्किल होता था और इस बात से सभी वाकिफ हैं। बैठने की जगह की कमी थी और तकनीकी दिक्कतें भी थीं। इसलिए दो दशक से भी अधिक समय से नए संसद भवन के निर्माण पर चर्चा चल रही थी। संसद के नए भवन का निर्माण समय की मांग थी. मुझे खुशी है कि यह नया भव्य भवन आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है। सफलता की पहली शर्त, सफल होने का विश्वास ही होती है. ये नया संसद भवन, इस विश्वास को नई बुलंदी देने वाला है।

ये विकसित भारत के निर्माण में हम सभी के लिए नई प्रेरणा बनेगा। ये संसद भवन हर भारतीय के कर्तव्य भाव को जागृत करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारे देश और यहां के लोगों का विकास ही हमारी प्रेरणा है। आज जब हम इस नई संसद के निर्माण पर गर्व महसूस कर रहे हैं, तो पिछले 9 वर्षों में देश में 4 करोड़ गरीबों के लिए घर और 11 करोड़ शौचालयों के निर्माण के बारे में सोचते हुए मुझे बहुत संतोष भी होता है। जब हम नई संसद में आधुनिक सुविधाओं की बात करते हैं, तो मुझे संतोष होता है कि हमने देश के गांवों को जोड़ने के लिए 4 लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया है. आज से 25 साल बाद, भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा। हमारे पास भी 25 वर्ष का अमृत कालखंड है। इन 25 वर्षों में हमें मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद में अपने संबोधन में कहा कि आजादी का यह अमृतकाल, देश को नई दिशा देने का अमृतकाल हैं।

अनंत सपनों को, असंख्य आकांक्षाओं को पूरा करने का अमृतकाल है. नई संसद की आवश्यकता थी। हमें यह भी देखना होगा कि आने वाले समय में सीटों और सांसदों की संख्या बढ़ेगी. इसलिए यह समय की मांग थी कि एक नई संसद बनाई जाए। कई वर्षों के विदेशी शासन ने हमारा गौरव हमसे छीन लिया था। आज भारत उस औपनिवेशिक मानसिकता को पीछे छोड़ चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लोकतंत्र ही हमारी प्रेरणा है, हमारा संविधान ही हमारा संकल्प है। इस प्रेरणा, इस संकल्प की सबसे श्रेष्ठ प्रतिनिधि हमारी ये संसद ही है।  गुलामी के बाद हमारा भारत ने बहुत कुछ खोकर अपनी नई यात्रा शुरू की थी। व​ह यात्रा कितने ही उतार-चढ़ावों से होते हुए, कितनी ही चुनौतियों को पार करते हुए आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुकी है।

आजादी का यह अमृतकाल विरासत को सहेजते हुए, विकास को नए आयाम गढ़ने का अमृतकाल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पर संसद के इस नए भवन में पवित्र सेंगोल की स्थापना की गई है। चोल साम्राज्य में इसे कर्तव्य पथ, सेवा पथ और राष्ट्र पथ का प्रतीक माना जाता था। भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है।

भारत आज वैश्विक लोकतंत्र का भी बहुत बड़ा आधार है. लोकतंत्र हमारे लिए सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, एक संस्कार है, एक विचार है, एक परंपरा है। पीएम मोदी ने कहा कि ये नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का माध्यम बनेगा. ये नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। ये नया भवन. विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि होते हुए देखेगा. ये नया भवन नूतन और पुरातन के सह-अस्तित्व का भी आदर्श उदाहरण है। आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है, नए रास्ते गढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। आज सुबह ही संसद परिसर में सर्वपंथ प्रार्थना हुई है। मैं सभी देशवासियों को भारतीय लोकतंत्र के इस स्वर्णिम क्षण की बधाई देता हूं। नया संसद भवन विश्व को भारत के दृढ़ संकल्प का संदेश देता है, यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। नए रास्तों पर चलकर ही नए कीर्तिमान गढ़े जाते है। नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है. नया जोश है, नया उमंग है, नया सफर है. नई सोच है, दिशा नई है, दृष्टि नई है.

संकल्प नया है, विश्वास नया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद के लोकार्पण समारोह में अपने संबोधन में कहा कि हर देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं जो अमर हो जाते हैं. 28 मई ऐसा दिन है। उन्होंने कहा कि नई संसद सिर्फ एक भवन नहीं ​बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है।

****************************

 

नया संसद के कण-कण में होते हैं एक भारत, श्रेष्ठ भारत के दर्शन : मोदी

नई दिल्ली 28 मई (एजेंसी)। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है।  नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन को 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब करार देते हुए कहा कि यह इमारत समय की मांग थी और इसके कण-कण से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के दर्शन होते हैं। उन्होंने नई संसद में अपने पहले संबोधन में यह भी कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की पीठ के निकट स्थापित ‘राजदंड’ (सेंगोल) सभी को प्रेरणा देता रहेगा। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि संसद के नए भवन का कण-कण देश के गरीबों को समर्पित है।

पीएम ने कहा कि यह सिर्फ एक भवन नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। यह विश्व को भारत के दृढ़संकल्प का संदेश देता है. यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि नया संसद भवन योजना को यथार्थ से, नीति को निर्माण से और इच्छाशक्ति को क्रियाशक्ति से तथा संकल्प को सिद्धि से जोड़ने वाली अहम कड़ी साबित होगा। यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का नया माध्यम बनेगा।

यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा।  प्रधानमंत्री के मुताबिक, देश की विकास यात्रा के कुछ पल अमर हो जाते हैं और आज भी ऐसा ही एक दिन है। उन्होंने ‘राजदंड’ का उल्लेख करते हुए कहा कि जब भी नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू होगी यह सेंगोल हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा. सेंगोल अंग्रेजों से सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक था, हमने इसे उचित सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज वैश्विक लोकतंत्र का बहुत बड़ा आधार है। लोकतंत्र हमारे लिए एक संस्कार, एक विचार और एक परंपरा है।

मोदी  कहा कि आजादी का अमृतकाल विरासत को सहेजते हुए विकास के नए आयाम गढ़ने का नया काल है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है। इस भवन में विरासत भी है, वास्तु भी है, इसमें कला भी है, कौशल भी है, इसमें संस्कृति भी है, संविधान के स्वर भी हैं। इस भवन के कण-कण में हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत के दर्शन होते हैं. बीते एक-दो दशक से चर्चा हो रही थी कि देश को नए संसद भवन की आवश्यकता है। यह समय की मांग थी कि संसद की नई इमारत का निर्माण किया जाए, मुझे खुशी है कि यह भव्य इमारत आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

पीएम मोदी ने कहा कि नए संसद भवन ने करीब 60 हजार श्रमिकों को रोजगार देने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने अपने नौ साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि ये नौ साल भारत में नवनिर्माण और गरीब कल्याण के रहे हैं। मोदी ने कहा कि नई संसद बनने पर गर्व है, तो गरीबों के 4 करोड़ घर बनने का संतोष भी है। जब हम इस इमारत को देखकर अपना सिर ऊंचा कर रहे हैं, तो मुझे 11 करोड़ शौचालयों के निर्माण को देखकर भी संतोष है। हमारी प्रेरणा एक ही है, देश का विकास, देश के लोगों का विकास. आज से 25 वर्ष बाद भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरा करेगा. हमारे पास इन 25 वर्षों का अमृतकाल है। हमें मिलकर इन 25 वर्षों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को आदर और उम्मीद के भाव से देख रही है।

उन्होंने कहा कि जब भारत आगे बढ़ता है तो विश्व आगे बढ़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद के लोकार्पण समारोह के दूसरे चरण के लिए जब नव निर्मित भवन में पहुंचे तो वहां मौजूद सांसदों ने भारत माता की जय के नारों से उनका स्वागत किया। राष्ट्रगान के बाद राज्यसभा के उप सभा​पति हरिवंश ने अपने संबोधन में कहा कि नया संसद भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और असाधारण प्रयासों का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से भारत की जनआकांक्षाओं के अनुरूप नए संसद भवन का निर्माण हुआ है। अमृतकाल में इसका लोकार्पण होना ऐतिहासिक घटना है, जिसे इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। यह दिन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि यह अमृतकाल में प्रेरणा का स्रोत साबित होगा। यह बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2.5 साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण किया गया।

*********************************

 

संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली ,28 मई (एजेंसी) । प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। श्री मोदी ने पट्टिका का व्यक्तिगत रूप से अनावरण कर नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।जैसा कि भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन किया गया है, हमारे दिल और दिमाग गर्व, उम्मीदों और संकल्पों से भरे हुए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें वास्तविकता में बदलने का उद्गम स्थल हो। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए।

***************************

 

डीआरडीओ का हैदराबाद में कार्यक्रम में 180 से अधिक उद्योगों ने भाग लिया

नई दिल्ली , 28 मई (एजेंसी)। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा  अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई), हैदराबाद में एक दिवसीय उद्योग संवाद और विचार-मंथन सत्र आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य एमएसएमईएस  और स्टार्ट-अप सहित सभी रक्षा उद्योगों को लाना था। डीआरडीओ की विभिन्न उद्योग-अनुकूल पहलों और नीतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनकी चिंताओं को समझने के लिए एक मंच पर।

इस कार्यक्रम में 180 से अधिक उद्योगों ने भाग लिया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने खुले विचार-मंथन सत्र ‘चिंतन’ की अध्यक्षता की। उन्होंने उद्योग को आश्वासन दिया कि डीआरडीओ उन्हें हर संभव सहायता देगा और भारत को एक शुद्ध रक्षा निर्यातक बनाने के लिए उनकी क्षमताओं के निर्माण में एक संरक्षक की भूमिका निभाएगा। डीआरडीओ के अध्यक्ष ने नियमित रूप से इस तरह की पहल करने की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि ये आयोजन पूर्ण आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए भारतीय रक्षा विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक नई प्रेरणा प्रदान करते हैं।

निदेशक, उद्योग इंटरफ़ेस और प्रौद्योगिकी प्रबंधन निदेशालय (डीआईआईटीएम) श्री अरुण चौधरी ने डीआरडीओ की विभिन्न पहलों और नीतियों पर एक संक्षिप्त विवरण दिया, जो भारतीय उद्योगों का समर्थन करते हैं। उन्होंने नीति की मुख्य विशेषताओं को सामने लाते हुए डीआरडीओ द्वारा उद्योग को ‘प्रौद्योगिकी हस्तांतरण’ की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने विकास सह उत्पादन भागीदारों के रूप में उद्योगों के चयन की आवश्यकता और प्रक्रिया के बारे में बताया। प्रौद्योगिकी विकास कोष (टीडीएफ) योजना की मुख्य विशेषताएं उद्योग को उपयुक्त रूप से समझाई गईं। उन्होंने भारतीय उद्योग द्वारा डीआरडीओ की नीति और इसकी अवसंरचना परीक्षण सुविधा और डीआरडीओ पेटेंट के उपयोग पर प्रक्रियाओं का विवरण भी दिया।

डीआरडीओ ने भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के सहयोग से एमएसएमई सहित रक्षा विनिर्माण उद्यमों की परिपक्वता को मापने के लिए एक बेंचमार्क ‘उन्नत विनिर्माण आकलन और रैंकिंग प्रणाली (एसएएमएआर)’ प्रमाणन विकसित किया है। आयोजन के दौरान, जीओ-टैगिंग और टाइम-स्टैम्पिंग के साथ डिजीटल मूल्यांकन के लिए समर और आईटी-सक्षम ऑनलाइन मॉडल पर एक सिंहावलोकन भी प्रस्तुत किया गया। डीआरडीओ सूक्ष्म और लघु उद्योगों को रियायती लागत पर समर की पेशकश कर रहा है।

एमएसएमईएसऔर बड़े उद्यमों के साथ-साथ स्टार्ट-अप उद्यमियों के उद्योग भागीदारों ने  डीआरडीएओ साथ काम करने के अपने अनुभव पर प्रस्तुतियाँ दीं। उन्होंने मौजूदा प्रक्रियाओं और नीतियों में सुधार के लिए मूल्यवान सुझाव दिए और व्यापार को आसान बनाने के तरीकों की सिफारिश की।महानिदेशक, मिसाइल और सामरिक प्रणाली डॉ बीएचवीएस नारायण मूर्ति और महानिदेशक, उत्पादन समन्वय और सेवा सहभागिता डॉ चंद्रिका कौशिक ने रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के सभी हितधारकों के साथ अधिक तालमेल की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सुरक्षा निदेशालय के निदेशक वाइस एडमिरल रंजीत सिंह और डीआरडीओ के निदेशक और वैज्ञानिक भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम ने खुले विचार-मंथन सत्र के दौरान आत्माचिंतन और मंथन के लिए एक अनूठी शुरुआत प्रदान की और उद्योगों को वर्तमान परिदृश्य में आवश्यक चुनौतियों, अपेक्षाओं और समर्थन को व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के विजन को आगे बढ़ाने और उद्योग को सुविधा प्रदान करने के लिए एक नए सिरे से परिभाषित ढांचा तैयार करने पर चर्चा हुई।

******************************

 

कांग्रेस ने मोदी को स्वयं का महिमामंडन करने वाला अधिनायकवादी पीएम कहा

नई दिल्ली 28 May, (एजेंसी)  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद कांग्रेस ने रविवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा, संसदीय प्रक्रियाओं की पूरी तरह तिरस्कार करने वाला आत्म-गौरवशाली सत्तावादी पीएम, जो शायद ही कभी संसद में भाग लेते हैं या इसमें शामिल होते हैं।

कार्यक्रम के लिए 28 मई को चुनने पर सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, इस दिन, 28 मई 1964 को भारत में सबसे अधिक संसदीय लोकतंत्र का पोषण करने वाले प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का अंतिम संस्कार हुआ था और वी.डी. सावरकर, जिसके वैचारिक पारिस्थितिकी तंत्र ने महात्मा गांधी की हत्या की, का 1883 में जन्म हुआ था।

उन्होंने कहा, राष्ट्रपति बनने वाली पहली आदिवासी महिला को अपने संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने और 2023 में नए संसद भवन का उद्घाटन करने की अनुमति नहीं है।

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राज्यसभा सदस्य रमेश ने कहा, संसदीय प्रक्रियाओं के लिए घोर तिरस्कार के साथ एक आत्म-गौरवशाली सत्तावादी प्रधानमंत्री, जो शायद ही कभी संसद में भाग लेता है या उसमें शामिल होता है।

इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने पारंपरिक ‘पूजा’ और ‘हवन’ के बाद लोकसभा की कुर्सी के पास ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ स्थापित किया और नए संसद भवन का उद्घाटन किया।

कांग्रेस के अलावा, 19 अन्य विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया।

*************************

 

दिग्विजय सिंह को फिर गुस्सा आया, कह दिया कांग्रेस जाए भाड़ में

भोपाल 28 May, (एजेंसी)  । मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा का चुनाव एकजुटता के साथ लड़ने की तैयारी कर रही है और जो कार्यकर्ता नाराज हैं, असंतुष्ट हैं उन्हें भी मनाने की कोशिश जारी है। जमीनी असंतोष और रूठे को मनाने की मुहिम की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर है। वे विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और सीधे संवाद कर रहे हैं। इस दौरान दिग्विजय सिंह कई जगह न केवल भड़क रहे हैं बल्कि कार्यकर्ताओं से गुस्सा भी हो रहे हैं। खंडवा में तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिसको बोलना है उसे बोलने दीजिए बाकी कांग्रेस जाए भाड़ में।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य की 66 सीटों की कमान संभाली है, जहां कांग्रेस को लंबे अरसे से जीत हासिल नहीं हुई है। वे उन क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं की बैठक कर उनकी बातें भी सुन रहे हैं। साथ ही यह हिदायत दे रहे हैं कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाए उसका सभी लोग साथ दें ताकि इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बने।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खंडवा में कार्यकर्ताओं की बैठक में थे और विधानसभा स्तर के नेताओं को अपनी समस्याएं बताने और सुझाव रखने का मौका दिया जा रहा था। तभी वहां हंगामा शुरू हो गया, इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा, “पहले तो आप लोग शांत रहिए, हम लोग सब को सुनेंगे जिससे जो बोलना है बोलिएगा, बाकी भाड़ में जाए कांग्रेस। खंडवा वालों, यह क्या तरीका है आपका, तभी कांग्रेस की ऐसी हालत बना रखी है।”

पूर्व मुख्यमंत्री पहली बार गुस्से में नहीं आए हैं। इससे पहले बुरहानपुर में भी ऐसा ही एक मामला आया था जब अल्पसंख्यक नेता को मंच से नीचे उतर जाने को उन्होंने कहा था। इस बैठक में तय व्यवस्था के अनुसार वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष और महिला प्रमुख को मंच पर बैठना था। इसी दौरान ग्रामीण कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष और पार्षद अबरार भी मंच पर पहुंच गए। इस पर दिग्विजय सिंह ने मंच से ही उनसे सवाल पूछा कि यह कौन हैं, क्या यह युवक कांग्रेस के हैं। इस पर अल्पसंख्यक नेता के बारे में बताया गया तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि आप यहां न बैठें, मंच के सामने बैठ जाएं।

इस पर अल्पसंख्यक नेता यह कहते हुए नीचे उतरे कि आपको अल्पसंख्यकों की जरूरत नहीं है, इस पर दिग्विजय सिंह काफी गुस्सा हुए और यहां तक कह दिया आप यहां से चले जाइए, ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है।

**************************

 

 

जिला प्रशासन ने करवाई बरसाती पानी की निकासी

श्रीगंगानगर 28 May, (एजेंसी) । जिला कलक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नियमित मॉनिटरिंग कर बरसाती पानी की निकासी करवाई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय, सूरतगढ़ रोड, नई धान मंडी क्षेत्र के गेट नंबर 1, सर्किट हाउस, अंडरपास सहित विभिन्न स्थानों पर जमा बरसाती पानी की निकासी करवाई गई है। टैंकर और मोटर्स की सहायता से बरसाती पानी की निकासी करवाई गई।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर टैंकरों के जरिए बरसाती पानी की निकासी करवाई गई। नई धानमंडी परिसर के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आज नालों-नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया। नालों.नालियों की सफाई के लिए नगर परिषद प्रशासन को पुनः निर्देशित किया गया है।

*****************************

 

अजमेर जिले में महंगार्ई राहत कैम्प में 7792 परिवारों को मिला लाभ

अजमेर 28 May, (एजेंसी) । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्र्तगत जिले म­ें 7792 लार्भाथियों के परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर जिले मे­ं महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।

इन योजनाओं में­ लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 4548 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 5689 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 5689 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 192 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु बिजली योजना के लिए 3922 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिल­डर योजना के लिए 1799 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 5366 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पें­शन योजना के लिए 2053 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 4266 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 48 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।

******************************

 

अमृतसर में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 40 करोड़ की हेरोइन जब्त- तस्कर भी पकड़ा

अमृतसर 28 May, (एजेंसी): अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पाकिस्तानी तस्करों की दो कोशिशों को नाकामयाब कर दिया है। BSF जवानों ने अमृतसर सेक्टर में दो लोकेशनों से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई हेरोइन की खेप जब्त की हैं, जिसकी कीमत तकरीबन 40 करोड़ बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ एक ड्रोन को गिराने व एक भारतीय तस्कर को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है।

BSF के मुताबिक रात को अटारी बॉर्डर के बिल्कुल पास पुल मोरां में बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे। इसी दौरान दौरान ड्रोन के आने की आवाज सुनाई दी। जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। चंद मिनटों में ही ड्रोन की आवाज बंद हो गई।

BSF अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी। जवानों ने उसका पीछा कर उसे तुरंत पकड़ लिया। उसके हाथ में हेरोइन की खेप थी, जो ड्रोन के साथ आई थी। आरोपी तस्कर को तुरंत पकड़ लिया गया। वहीं जब खेप की जांच की गई तो उसका कुल वजन 3.5 किलोग्राम था। BSF के अधिकारियों ने तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है।

********************************

 

देश को मिला नया संसद भवन, विधि-विधान के साथ लोकसभा में सेंगोल स्थापित- PM मोदी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली 28 May, (एजेंसी): प्रधानमंत्री मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया और इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान कराया। पूजा में प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बैठे थे।

हवन-पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन को देश को समर्पित कर दिया है। उन्होंने इस सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया और वहां मौजूद साधुओं का आशीर्वाद लिया। उद्घाटन के समारोह के दौरान लगभग एक घंटे पूजा चली और पूरा भवन वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला मौजूद था।

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन श्रमिकों का सम्मान किया जिन्होंने इस नई इमारत को बनाने में अपना योगदान दिया।

बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर तमिलनाडु से 22 संत दिल्ली पहुंचे हैं। नए संसद भवन का निर्माण 862 करोड़ रुपये की लागत से करवाया गया है। इसे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनवाया गया है। इस संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के अलावा एक संयुक्त सत्र के लिए भी बड़ा हॉल बनवाया गया है जिसमें 1272 सीटें हैं। अब नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। वहीं पुराने संसद भवन का इस्तेमाल संसदीय कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा।

उद्घाटन के मौके पर सबसे पहले पीएम मोदी और लोकसभा स्पीकर पुराने संसद भवन परिसर में मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद हवन पूजा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंगोल का साष्टांग प्रणाम किया और इसे संसद भवन में स्थापित किया। इस मौके पर अलग-अलग धर्मों की प्रार्थना की गई। पुजारी, मौलवी और पादरी ने अपने-अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना की।

नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। इस मौके पर 18 दल सरकार के साथ थे वहीं 29 दलों ने समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया था। उनका कहना था कि इस इमारत का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। हालांकि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की मौजूदगी नहीं थी।

********************************

 

5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी; पंजाब-हरियाणा में तापमान गिरा

नई दिल्ली 28 May, (एजेंसी): बढ़ती गर्मी के बीच राहत की खबर है। मौसम विभाग ने हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि अरब सागर से आ रही नमी की वजह से उत्तर-पूर्वी भारत में आज और कल एक जैसा मौसम रहेगा और उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले पांच दिनों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और अन्य इलाकों में रविवार को भारी बारिश की आशंका भी जताई है।

वहीं, उत्तर भारत में शनिवार को कई राज्यों में तेज बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न अंचलों में 11 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कई जगहों पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज आंधी से पेड़ गिरे और खंभे उखड़ गए। उत्तराखंड में 29 और 30 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाब, हरियाणा, झारखंड आदि राज्यों में भी बारिश से लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी हुई। राजस्थान में बारिश संबंधी घटनाओं की वजह से मौतों का आंकड़ा 13 पहुंच गया। उधर, हिमाचल प्रदेश में हिमपात से कई स्थानों पर पर्यटक फंस गए, जिनके लिए रेस्क्यू कार्य जारी है।

शनिवार को लखनऊ में तीन, मैनपुरी और गोण्डा में दो-दो लोगों के अलावा बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव और संत कबीरनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। लखनऊ में तीन अलग-अलग जगह दीवार गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार 28 मई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने या बौछारें पड़ने के आसार हैं, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की आशंका जताई गई है।

वहीं झारखंड में में भी पिछले दो दिनों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आपदा राहत एवं प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश और तूफान से कुल 13 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान सरकार प्रदेश में हाल में आंधी- तूफान एवं ओलावृष्टि में जान गंवाने वालों लोगों के परिजनों को पांच -पांच लाख रुपए की सहायता राशि देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा शनिवार को की।

हरियाणा व पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, हिसार, करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी, कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में रातभर बारिश हुई है। विभाग की ओर से बताया गया कि पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में भी बारिश हुई।

उत्तराखंड में रविवार को मौसम से राहत की उम्मीद है। हालांकि 29 और 30 मई को फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 28 मई को राज्य में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 28 के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जबकि 29 और 30 मई को राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए एडवाइजरी जारी की है। कुमाऊं मंडल में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। नैनीताल में 26.5, ज्यूलकोट में 15, भीमताल में 9.5, रामनगर में 7.5 और सल्ट में 6.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।

हिमाचल प्रदेश में मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा में हिमपात के कारण फंसे 250 से अधिक पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं शुक्रवार रात को हुई ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग और दारचा-शिंकुला दर्रा यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में शनिवार को लेह की तरफ से वाहनों को मनाली की तरफ नहीं भेजा गया। शुक्रवार देर रात को बारालाचा और जिंगजिंगार में लगभग 600 गाड़ियां फंस गई थीं। बीआरओ की टीम भी हाईवे के किनारों से बर्फ हटाने में जुटी है।

****************************

 

जंतर-मंतर पर दंगल, बैरिकेड तोड़े, धक्का-मुक्की और हंगामा- पुलिस ने हिरासत में लिए पहलवान

नई दिल्ली 28 May, (एजेंसी): जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पहलवान संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान पहलवानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान धक्का-मुक्की के साथ काफी हंगामा भी हुआ। पहलवानों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे, यह हमारा अधिकार है।

पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि आज महापंचायत जरूर होगी। हम अपने स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं। वे आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन देश में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। हम प्रशासन से पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हमारे लोगों को रिहा करने की अपील करते हैं।

पुलिस ने जब बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को हिरासत में ले लिया तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इससे पहले विनेश फोगाट ने आरोप लगाए थे कि महिला महापंचायत में शामिल होने आ रहे सभी लीडर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

********************************

 

भारत, पाकिस्तान समेत 8 देशों में भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र

नई दिल्ली 28 May, (एजेंसी): भारत, पाकिस्तान, चीन समेत 8 देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है। भारत के पंजाब, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में झटके महसूस किए गए हैं। भारतीय राज्यों में 5.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। आसपास के देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान तक में झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप पर नजर रखने वाली संस्था ईएमएससी ने बताया कि अफगानिस्तान के फैजाबाद से 70 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10.19 बजे 5.9 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। तुर्की के काहरामैनमारस के 24 किलोमीटर दक्षिण में भी 3.6 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। वहीं पाकिस्तान के इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनवा, पाकिस्तान के पंजाब और अन्य प्रांतों में झटके महसूस किए गए हैं।

तुर्की के दक्षिण-पूर्व में सीरियाई सीमा पर 7.7 और 7.6 तीव्रता के भूकंप ने पूरे देश को हिला दिया था। इससे तुर्की में बड़े स्तर पर जानमाल का नुकसान हुआ। भूकंप का केंद्र गाजियांटेप से 37 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में था। भयानक भूकंप ने अकेले तुर्की में करीब 60 हजार लोगों की जान ले ली। भूकंप के झटके से तुर्की का ये इलाका 80 सेकेंड तक हिलता रहा। इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गए थे। तुर्की को इस भूकंप की वजह से 118 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ। तुर्की में फरवरी के भूकंप की वजह से सैकड़ों इमारतें तबाह हो गई।

पिछले साल नवंबर महीने में नेपाल में 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इसके झटके भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए थे। 9 नवबर को दोती जिले में आए भूकंप ने 6 लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले 2015 के भूकंप ने नेपाल में 9000 लोगों की जान ली थी।

********************************

 

युवा संगम लोगों को कनेक्ट कर रहा…मन की बात के 101वें एपिसोड में बोले PM मोदी

नई दिल्ली 28 May, (एजेंसी): नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सबसे पसंदीदा प्रोग्राम मन की बात’ 101वें एपिसोड में देशवासियों संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की पहल का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पिछले महीने मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने पर देश और विदेश में समारोहों का आयोजन किया गया था। पीएम मोदी ने कहा, ‘मन की बात का यह एपिसोड दूसरे शतक की शुरुआत है। पहले के कार्यक्रमों ने सबको एक साथ लाने का काम किया है। आप सभी ने जो स्नेह मन की बात के लिए दिखाया है वह भावुक कर देने वाला है। मन की बात का प्रसारण हुआ तो अलग-अलग देशों में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला। मन की बात को लेकर देश-विदेश के लोगों ने अपने विचार रखे हैं। लोगों ने कहा है कि मन की बात में देश और देशवासियों की उपलब्धियों की ही चर्चा होती है।’

उन्होंने कहा, ‘बीते दिनों हमने काशी-तमिल संगमम की बात की। कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी-तेलुगु संगमम हुआ। ऐसा ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है। यह प्रयास है युवा संगम का। मैंने सोचा इस बारे में विस्तार से उन्हीं लोगों से पूछा जाए जो इस प्रयास का हिस्सा रहे हैं।’ इसके बाद पीएम मोदी ने अरुणाचल के ग्यावर नुकुल और बिहार की विशाखा सिंह से बात की।

प्रधानमंत्री ने कहा, अरुणाचल के लोग बहुत ही आत्मीयता से भरे होते हैं। उन्होंने विशाखा सिंह ने भी बात की जो कि युवा संगम के तहत तमिलनाडु गई थीं। पीएम मोदी ने उनसे उनके अनुभव पूछे और उन्हें इस यात्रा के बारे में ब्लॉग लिखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, युवा संगम में इन युवाओं ने जो सीखा है वह जीवन पर्यंत उनके साथ रहेगा।

उन्होंने आगे कहा, भारत की शक्ति इसकी विविधिता में है। भारत में देखने के लिए बहुत कुछ है। इसी को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने युवा संगम की पहल की है। इसके तहत विभिन्न राज्यों के उच्च शिक्षण संस्थानों को जोड़ा गया है। युवाओं को अलग-अलग लोगों के साथ मिलने का मौका मिलता है। पहले चरण में लगभग 1200 युवा देश के 22 राज्यों का दौरा कर चुके हैं। युवा ऐसी यादों को लेकर वापस लौट रहे हैं वे जीवनभर उनकी यादों में बसी रहेंगी।

पीएम मोदी ने कहा, दूसरे देशों के नेता भी बताते हैं कि युवा अवस्था में वे भी भारत घूमने आए थे। हमारे देश में बहुत कुछ देखने का है। उन्होंने कहा, कुछ दिनों पहले मैं जापान के हिरोशिमा में था। वहां मुझे हिरोशिमा पीस म्यूजियम में जाने का मौका मिला। यह भावुक कर देने वाला क्षण था। कई बार म्यूजियम में हमें नए सबक मिलते हैं। कुछ दिन पहले भारत में इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का आयोजन किया गया था। हमारे भारत में कई ऐसे म्यूजियम हैं जो कि हमारे अतीत से जुड़े पहलुओँ को प्रदर्शित करते हैं। जैसे कि गुरुग्राम में म्यूजियो कैमरा संग्रहालय है। इसमें 1860 के बाद के कैमरों का संग्रह है। मुंबई के म्यूजियम में 70 हजार से ज्यादा जीचें सुरक्षित रखी गई हैं।

उन्होंने कहा, बीते वर्षों में भारत में नए-नए म्यूजियम बनाए गए हैं। कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में काम किया गया। पीएम म्यूजियम भी दिल्ली की शोभा बढ़ा रहा है। दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल में हजारों लोग आते हैं। देशभर में म्यूजियम की लिस्ट काफी लंबी है। म्यूजियम की थीम क्या है और कौन सी चीजें रखी हैं। यह सब एक ऑनलाइन डायरेक्टरी में समाहित किया गया है। आपको जब भी मौका मिले आप इन म्यूजियम को देखने जरूर जाएं और हैशटैग म्यूजियम मेमोरीज पर शेयर करना ना भूलें।

उन्होंने कहा, हम सब ने एक कहावत कई बार सुनी होगी। बिन पानी सब सून। बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता है व्यक्ति और देश का विकास भी ठप हो जाता है। अब देश के हर जिले में 7 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है। ये आजादी के अमृतकाल में बन रहे हैं। अब तक 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों का निर्माण हो चुका है। हम हर गर्मी में इस चुनौती पर बात करते हैं। लेकिन इस बार जल संरक्षण से जुड़े स्टार्टअप की चर्चा करेंगे। एक स्टार्टअप है जो कि वॉटर मैनेजमेंट के विकल्प देता है। दूसरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है जिसकी मदद से पानी वितरण की निगरानी की जा सके और पता लगाया जा सकेगा कि कितना पानी बर्बाद हो रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, कुंभी कागज स्टार्टअप जलकुंभी से कागज बना रहा है। इसे जल स्रोतों के लिए समस्या समझा जाता था। उसी से कागज बनने लगा है। कई युवा ऐसे हैं जो कि समाज को जागरूक करने के मिशन में लगे हैं। छत्तीसगढ़ में युवाओं ने पानी बचाने के लिए अभियान शुरू किया। वे घर-घर जाकर लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करते हैं। शादी-ब्याह में भी जाकर पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी जागरूक करते हैं। झारखंड के खूंटी जिले में लोगों ने पानी के संकट से निपटने के लिए बोरी बांस का रास्ता निकाला है। यहां साग सब्जियां भी पैदा होने लगी हैं। इलाके की जरूरतें भी पूरी हो रही हैं। जन भागेदारी का प्रयास समाज में बदलाव लाता है।

मोदी ने कहा 1965 के युद्ध के समय पूर्व प्रधानमंत्री जय जवान। जय किसान का नारा दिया था। अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान को जोड़ दिया था। फिर मैंने जन अनुसंधान जोड़ दिया। पीएम मोदी ने शिवाजी डोले की बात की जो कि नासिक के गांव में रहते हैं। वह पूर्व सैनिक हैं। उन्होंने देश के लिए अपना जीवन दे दिया। रिटायर होने के बाद उन्होंने खेती में डिप्लोमा किया। जय जवान से जय किसान बन गए। अब हर पल उनकी कोशिश रहती है कि कैसे कृषि क्षेत्र में अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान दें। उन्होंने 20 लोगों की टीम बनाई और एक सहकारी संस्था का जिम्मा ले लिया। आज इस संगठन का विस्तार कई जिलों में हो गया। इससे करीब 18 हजार लोग जुड़े हैं जिनमें काफी संख्या में पूर्व सरकारी कर्मचारी हैं।

पीएम मोदी ने वीर सावरकर को याद किया और कहा कि उनके त्याग साहस और संकल्प शक्ति से जुड़ी गाथाएं सबको प्रेरित करती हैं। मैं अंडमान में उस कोठरी में गया था जहां उन्होंने कालापानी की सजा काटी थी। वीर सावरकर का व्यक्तित्व दृढ़ता का था। उनके स्वभाव को गुलामी की मानसिकता रास नहीं आती थी। स्वतंत्रता आंदोलन ही नहीं सामाजिक समानता और न्याय के लिए उन्होंने जो कुछ किया उसे आज भी याद किया जाता है। 4 जून को संत कबीर की भी जयंती है। कबीरदास जी कहते थे, कबिरा कुआं एक है पानी भरे अनेक। बर्तन में ही भेद है, पानी सबमें एक।।

पीएम मोदी ने एनटी रामाराव की बात की और कहा कि आज उनकी 100वीं जयंती है। उन्होंने कहा, अपने बहुमुखी प्रतिभा के बल पर वह तेलुगु सिनेमा के नायक बने। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने ऐतिहासिक पात्रों को अपने अभिनय से जीवित कर दिया था। लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. उन्होंने सिनेमा के साथ ही राजनीति में अलग पहचान बनाई। उन्हें लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला। मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हू्ं।

******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आप सुख-सुविधा के लिए प्रयास करेंगे। परिवार के साथ आपकी निकटता होगी। निजी मामलों में संवेदनशीलता दिखाएं। भवन व वाहन के क्षेत्र में उन्नति करें। भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति संभव है। सहयोग का प्रतिशत अधिक रहेगा। पारिवारिक कार्यों में रुचि रहेगी। अधिकारियों से निकटता बनाए रखें। स्वजनों से संबंध बनाकर आगे बढ़ें। प्रबंधन में सुधार होगा। पैतृक सहयोग मददगार रहेगा। स्वाभाविक रहो। बड़ों की सुनें। आप एक अच्छे कम्युनिकेटर होंगे। निजी मामलों पर ध्यान बढ़ेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आप साहसिक व्यावसायिक गतिविधियों में वृद्धि करेंगे। पारिवारिक मामलों में रुचि लें। यात्रा संभव हो सकती है। संचार और संपर्क पर जोर दें। आलस्य त्यागें। नकारात्मक चर्चाओं से बचें। संकोच से मुक्त रहें। कामकाज की स्थिति में सुधार होगा। आपके दृढ़ निश्चय से सभी प्रभावित होंगे। सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता बनाए रखें। अनुभव और योग्यता से लाभ। गति को बनाए रखने के। सबके साथ सदभाव बनाए रखें। प्यार और स्नेह के मामलों में मजबूती हासिल करें। संचार बढ़ेगा। तत्काल लक्ष्यों को पूरा करें। भाग्य अनुकूल रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आप पूरे परिवार की भलाई के लिए प्रयास बढ़ाएंगे। सुख-शांति बनी रहेगी। प्रियजनों का आगमन अपेक्षित है। सहयोग का प्रतिशत अधिक रहेगा। आनंद और आनंद में वृद्धि होगी। आप अपनी वाणी और व्यवहार से सबका दिल जीत लेंगे। आकर्षक प्रस्ताव आपके मार्ग में आएंगे। रिश्तेदारों से मेलजोल बढ़ाएं। मेहमानों का सत्कार करें। रक्त संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। पैतृक कार्य को आगे बढ़ाएं। एक अच्छी मेजबान छवि बनाए रखें। संगठन पर ध्यान दें। सकारात्मकता प्रबल होगी। सफलता से प्रेरित रहें। अपनों का भरोसा बनाए रखें। मेहमान आएंगे।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

रचनात्मकता के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यों को नए तरीके से पूरा करने का प्रयास करें। शुभ प्रस्तावों में वृद्धि होगी। आप सबके सहयोग से आगे बढ़ेंगे। याददाश्त मजबूत होगी। कलात्मक कार्यों में रुचि बनाए रखें। परंपराओं पर जोर दें। सिद्धांतों और रणनीतियों का पालन करें। आपका जीवन स्तर ऊंचा होगा। रचनात्मक परियोजनाओं में उन्नति। आपके व्यक्तित्व में सौम्यता का संचार होगा। पारिवारिक मामलों में रुचि बढ़ाएं। सकारात्मकता बढ़ेगी। वातावरण में अनुकूलता रहेगी। इच्छित कार्यों को आगे बढ़ाएं। नवाचार को महत्व दें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

निवेश गतिविधियों पर ध्यान दें। खर्चों को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आय में सुधार बना रहेगा। आप प्रबंधन और अनुशासन के साथ आगे बढ़ेंगे। जरूरी कार्यों को गति दें। बातचीत में स्वाभाविक रहें। रिश्तों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखें। प्रियजनों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारिक गलतियां करने से बचें। आर्थिक और व्यावसायिक मामलों में सतर्कता बढ़ाएं। सावधानी से आगे बढ़ें। संबंधों को निभाने का प्रयास करें। नीतियों और नियमों का पालन बनाए रखें। वाद-विवाद और विवाद में पडऩे से बचें।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

हर कार्य में मनचाही सफलता मिलने के संकेत हैं। आर्थिक उत्थान होगा। लाभ व सुधार की स्थिति बनी रहेगी। कार्य विस्तार पर जोर दें। सहकर्मियों और मित्रों के साथ बने रहें। स्थिति पर नियंत्रण बढ़ाएं। व्यावसायिक अवसरों का फायदा उठाएं। उपलब्धियों को बढ़ाने का समय है। प्रभावशाली परिणामों से प्रेरित रहें। प्रबंधन में सुधार होगा। साहस में वृद्धि होगी। महत्वपूर्ण प्रयासों को गति दें। पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखें। अनुशासन से काम लें। विभिन्न उपलब्धियों को बल मिलेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

अपनी भूमिका में जिम्मेदार रहें। अथॉरिटी आपकी मदद करेगी। विभिन्न प्रयास अनुकूल रहेंगे। पद, प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त करें। उल्लेखनीय प्रदर्शन बनाए रखें। विभिन्न स्रोतों से लाभ में वृद्धि होगी। वांछित परिणामों से प्रेरित रहें। सहायक रवैया बनाए रखें। पैतृक और प्रशासनिक कार्यों को कुशलता से निपटाएं। नि:संकोच आगे बढ़ते रहें। टाइम मैनेजमेंट का ख्याल रखें। प्रबंधकीय योजनाओं को समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा। सुचारू संचार बनाए रखें। प्रफेशनल मामलों में सुधार आएगा। आपके करियर या व्यवसाय में उन्नति होगी।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

भाग्य वृद्धि की संभावनाओं में आपको बल मिलेगा। सफलता का परचम लहराता रहेगा। व्यावसायिकता पर जोर दें। लक्ष्यों पर ध्यान बढ़ेगा। लंबी दूरी की यात्रा संभव है। आप अपने सहयोगियों के साथ सहयोग करेंगे। संचार और सहभागिता बढ़ाएँ। धार्मिक आयोजनों में रुचि दिखाएं। आस्था और विश्वास से असंभव भी संभव हो सकता है। कार्य व व्यवसाय में गति बनाएरखें। आप बिना किसी हिचकिचाहट के आगे बढ़ेंगे। पेशेवर संबंधों का पोषण करें। इच्छित सिद्धियाँ प्रकट होंगी। बुद्धि और सूझबूझ से काम लें। अपने लक्ष्यों को पूरा करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

सहजता और सद्भाव बनाए रखें। आवश्यक कार्यों में धैर्य और विनम्रता से काम लें। अपने घर और परिवार में सरल रहें। अपनों के सहयोग से कार्यों को पूरा करें। आपसी विश्वास बनाए रखें। व्यवस्था का उल्लंघन करने से बचें। विनम्रता से काम निकालें। अपनी दिनचर्या प्रबंधित करें। दूसरे लोगों की बातचीत में शामिल होने से बचें। व्यायाम सावधानी। वाणी और संचार में मधुरता बढ़ाएं। सबका सम्मान करो। नियमों और विनियमों पर केंद्रित रहें। अनावश्यक पहल से बचें। समय सामान्य है। अपनी सेहत का ख्याल रखना। आधारहीन आशंकाओं के आगे न झुकें। शांत रहना।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आप महत्वपूर्ण मामलों में गतिविधि का अनुभव करेंगे। औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियां फलें-फूलेंगी। संवाद और संवाद में सहजता बनाए रखें। सकारात्मक समय का लाभ उठाएं। प्रभावशाली परिणामों के लिए प्रयासों को गति मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं। आवश्यक कार्य पूर्ण करें। सहयोगी प्रयासों को बढ़ाएं। सबको साथ लेकर आगेबढ़ें। निजी संबंधों में सहजता का अनुभव करें। नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। साझेदार सहायक और सहयोगी रहेंगे। निर्माण व भूमि संबंधी कार्य में प्रगति होगी। शुद्धता बनाए रखें। अपनी सेहत का ख्याल रखना।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

कामकाज से जुड़े मामलों में आप तालमेल बनाकर रखेंगे। मेहनत और लगन पर जोर दें। अग्रिम कार्य योजनाएं। अपना समय प्रभावी ढंग से प्रबंधित करें। निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी। परिश्रम और समर्पण को बनाए रखें। आर्थिक प्रयास स्वाभाविक रूप से आएंगे। सेवा-उन्मुख क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदान करें। सलाह लें और अनुभवी व्यक्तियों से सीखें। लापरवाही पर नियंत्रण रखें। अनावश्यक कर्ज लेने से बचें। अनुशासन बनाए रखें और नियमों का पालन करें। चर्चाओं, वार्तालापों और बैठकों में नियंत्रण बनाए रखें। अपने स्वास्थ्य के लिए सावधानी बरतें। लालच और मोह से दूर रहें। कार्यकुशलता में सुधार होगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

बौद्धिक शक्ति से आप सभी कार्य सहजता से कर पाएंगे। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें। प्रतिस्पर्धात्मकता बनाए रखें। मित्रता में सुधार होगा। लाभ-संबंधी मामलों की अपनी समझ बढ़ाएँ। प्रोफेशनल मामलों में जोश दिखाएं। अपनी प्रतिभा से जगह बनाएं। कार्य प्रदर्शन अच्छी तरह से प्रबंधित होगा। बड़ों की सलाह को ध्यान से सुनें। रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। तत्काल लक्ष्यों को पूरा करें। आधुनिक विषयों में रुचि बनाए रखें। संगठन को मजबूत रखें। सफलता का प्रतिशत अधिक रहेगा। निश्चिंत होकर आगे बढ़ें। गति बनाए रखें।

***********************************

राष्ट्रपति की जाति को लेकर टिप्पणी करके फंसे मल्लिकार्जुन खडग़े और अरविंद केजरीवाल, केस दर्ज

नई दिल्ली 27 May, (एजेंसी): नए संसद भवन का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस उद्घाटन के खिलाफ कई विपक्षी दल कल उद्घाटन समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। वहीं खबर सामने आई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और अन्य के खिलाफ समुदायों और समूहों के बीच भेदभाव पैद करने के इलादे से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भडक़ाऊ भाषा देने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।

आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा था कि वर्तमान राष्ट्रपति दलित है, इसलिए उन्हें नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया गया है। इस मामले पर दोनों नेताओं का काफी विरोध भी हुआ था और बीजेपी ने भी निशाना साधा था। वहीं अब इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*******************************

 

देश के खिलाफ युवाओं को कट्टर बनाने वालों पर शिकंजा, एनआईए ने आईएस से संबंध रखने वाले 10 को पकड़ा

नई दिल्ली 27 May, (एजेंसी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों ने दावा किया है कि शनिवार को मध्य प्रदेश में 13 जगहों पर मारे गए छापे के मद्देनजर आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित संबंध के आरोप में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों ने कहा,

उन्हें जबलपुर में हिरासत में लिया गया है। उनके आतंकी समूह आईएस से संबंध हैं। अधिकारी इस सिलसिले में उनसे पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल इस संबंध में एनआईए ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।

सूत्रों ने कहा कि उन्होंने इस मामले में छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं, जो आतंकी फंडिंग और देश के खिलाफ युवाओं को कट्टरपंथी बनाने से संबंधित है। पिछले हफ्ते, एनआईए ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) कैडर से संबंधित परिसरों पर छापा मारा था।

******************************

 

Exit mobile version