भारत, पाकिस्तान समेत 8 देशों में भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र

नई दिल्ली 28 May, (एजेंसी): भारत, पाकिस्तान, चीन समेत 8 देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है। भारत के पंजाब, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में झटके महसूस किए गए हैं। भारतीय राज्यों में 5.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। आसपास के देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान तक में झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप पर नजर रखने वाली संस्था ईएमएससी ने बताया कि अफगानिस्तान के फैजाबाद से 70 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10.19 बजे 5.9 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। तुर्की के काहरामैनमारस के 24 किलोमीटर दक्षिण में भी 3.6 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। वहीं पाकिस्तान के इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनवा, पाकिस्तान के पंजाब और अन्य प्रांतों में झटके महसूस किए गए हैं।

तुर्की के दक्षिण-पूर्व में सीरियाई सीमा पर 7.7 और 7.6 तीव्रता के भूकंप ने पूरे देश को हिला दिया था। इससे तुर्की में बड़े स्तर पर जानमाल का नुकसान हुआ। भूकंप का केंद्र गाजियांटेप से 37 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में था। भयानक भूकंप ने अकेले तुर्की में करीब 60 हजार लोगों की जान ले ली। भूकंप के झटके से तुर्की का ये इलाका 80 सेकेंड तक हिलता रहा। इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गए थे। तुर्की को इस भूकंप की वजह से 118 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ। तुर्की में फरवरी के भूकंप की वजह से सैकड़ों इमारतें तबाह हो गई।

पिछले साल नवंबर महीने में नेपाल में 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इसके झटके भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए थे। 9 नवबर को दोती जिले में आए भूकंप ने 6 लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले 2015 के भूकंप ने नेपाल में 9000 लोगों की जान ली थी।

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version