केडी- द डेविल’ में अदाकारा शिल्पा शेट्टी ‘सत्यवती’ की भूमिका में नज़र आएगी

04.04.2023  केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘केडी- द डेविल’ में बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी ‘सत्यवती’ की भूमिका में नज़र आएगी। शिल्पा शेट्टी आज बैंगलोर में अपनी आगामी फिल्म ‘केडी- द डेविल’ की शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हैं।

इसी वर्ष निर्माताओं ने गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर सत्यवती नाम के उनके चरित्र पोस्टर का अनावरण किया है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। ‘सत्यवती’ की भूमिका भूमिका में नजर आनेवाली शिल्पा शेट्टी अपने लुक पोस्टर की वजह से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

1970 के दशक में बैंगलोर में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित इस एक्शन पीरियड एंटरटेनर में शिल्पा शेट्टी एक नए अवतार में नज़र आएंगी। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशक प्रेम द्वारा निर्देशित पैन-इंडिया फिल्म ‘केडी- द डेविल’ तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा साउथ के अभिनेता ध्रुवा सरजा, वी रामचंद्रन, रविचंद्र और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version