नई दिल्ली 01 मार्च, (एजेंसी)। केंद्र सरकार ने आज अहम फैसला लेते हुए देश के बड़े थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट लाइसेंस को रद्द कर दिया है।
यह सेंटर पिछले साल सीपीआर और ऑक्सफैम पर आईटी के सर्वे के बाद से यह लाइसेंस जांच के दायरे में था।
वैसे आपको बता दें कि ऑक्सफैम का लाइसेंस जनवरी 2022 में वापस ले लिया गया था, जिसके बाद इस एनजीओ ने गृह मंत्रालय में इसे लेकर रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी।
*******************************