जरा हटके जरा बचके की अच्छी शुरुआत, जोगीरा… हुई ठप

05.06.2023 (एजेंसी)   विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके इस हफ्ते की नई रिलीज है। दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म की कई दिन से चर्चा हो रही थी। स्टार जोड़ी के कारण विशेषज्ञ इसकी कमाई को लेकर भी कयास लगा रहे थे। उधर, करीब एक महीने पहले रिलीज हुई द केरल स्टोरी अब भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। आइए इस हफ्ते के बॉक्स ऑफिस के हाल पर नजर डालते हैं। जरा हटके जरा बचके को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। रिलीज से पहले कुछ जानकारों का कहना था कि फिल्म पहले दिन करीब 3 करोड़ रुपये कमा सकती है। वहीं कुछ का मानना था कि फिल्म को 2 करोड़ रुपये से कम में संतोष करना पड़ेगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन इस फिल्म ने 5.49 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपये का है। ऐसे में इसे अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रा रा पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। फिल्म अपने पहले हफ्ते बमुश्किल 2 करोड़ कमा पाई है। इसकी अब तक की कमाई 2.15 करोड़ रुपये है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नवाज के साथ नेहा शर्मा नजर आई हैं। फिल्म में संजय मिश्रा और जरीना वहाब जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। द केरल स्टोरी को रिलीज हुए करीब एक महीना हो गया है। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है।

फिल्म की कमाई में भी उतार-चढ़ाव जारी है और यह धीमे-धीमे 250 करोड़ रुपये का आंकड़े की ओर बढ़ रही है। अपने चौथे हफ्ते में फिल्म ने करीब 18.25 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसकी कुल कमाई 231.72 करोड़ रुपये हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म करीब 15-20 करोड़ रुपये में बनाई गई है। अनुपम खेर और विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी71 बॉक्स ऑफिस पर गिरती ही जा रही है। फिल्म ने तीसरे हफ्ते 2.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे इसकी कुल कमाई 20.03 करोड़ रुपये हो गई है। एनिमेटेड फिल्म स्पाइडरमैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स भी इस हफ्ते रिलीज हुई है, फिल्म ने अपने पहले दिन 4.20 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी। अब फिल्म के शुक्रवार के कलेक्शन का इंतजार है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version