माफियाओं के खिलाफ़ फिर एक्शन में योगी सरकार

*यूपी में माफियाओं की बेनामी संपत्ति पर योगी सरकार कस रही है शिकंजा*

प्रयागराज 23 Nov, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में भय  और अपराध मुक्त वातावरण की स्थापना की है। प्रदेश  में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ हो रही कार्यवाही से अपराधी और माफिया या तो  जेल के अंदर हैं या प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं। माफियाओं के बाहुबल और आर्थिक साम्राज्य को  नेस्तनाबूत करने के लिए  सरकार की तरफ से कई अभियान शुरू किए गए हैं। प्रयागराज में मिट्टी में मिला दिए गए माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के नेटवर्क पर सख्त कार्यवाही करने के बाद अब माफिया की बेनामी संपत्तियों पर भी प्रशासन का चाबुक चला है।

प्रयागराज ने मिट्टी में मिल चुके अतीक अहमद और गैंग के खिलाफ योगी सरकार की तरफ से सख्त कार्यवाही का सिलसिला जारी है।
संगठित अपराध पर नकेल कसने के साथ अब प्रयागराज में माफिया नेटवर्क की अपराध से अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर इस पर कार्यवाही करने के  लिए  ऑपरेशन स्वीप चलाया जाएगा।  प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान के मुताबिक इस ऑपरेशन के तहत माफिया अतीक अहमद के करीबियों के अवैध निर्माण पर कार्यवाही होगी। पीडीए के वीसी अरविंद कुमार चौहान ने यह भी  बताया  है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण शहर में पुलिस द्वारा  पहले से चलाए  ऑपरेशन जिराफ़ की टीम की  मदद से इस नए ऑपरेशन को चलाएगा।  प्राधिकरण अतीक अहमद के उन करीबियों का पता लगा रहा है जिन्होने अतीक अहमद के दौर में  शहर के अलग-अलग हिस्सों में करोड़ों की जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण किए थे। ये निर्माण शहर के राजरूपपुर, कसारी-मसारी, झलवा, पीपल गांव  और  बमरौली व उसके आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर हुए थे

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version