फिनलैंड के दम्पति ने डलमऊ में कहा “अद्भुत भारत”

ऋषिकेश से वाराणसी राफ्टिंग करते हुए जा रहे पति पत्नी

विदेशी सैलानियों को डलमऊ में देखकर लोगों में दिखा उत्साह

डलमऊ,रायबरेली 09 April,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  फिनलैंड के दम्पति ने डलमऊ गंगा तट पर समय बिताने के बाद भारत को अद्भुत बताते हुए सराहना की।

मंगलवार दोपहर को डलमऊ के श्मशान घाट के पास राफटिंग करते हुए दो विदेशियों को देखकर लोगों में अचानक से कौतूहल का विषय बन गया। लोगों की भीड़ देख विदेशी सैलानियों ने अपनी बोट को तट के किनारे ले आये।

वहाँ उतरकर उन्होंने गंगा के तट पर बनी दुकान पर तीर्थ पुरोहित के साथ यात्रा से सम्बंधित सामान व पानी भी लिया।

दैनिक अमर भारती के संवाददाता से बात करते हुए फ़िनलैंड के नागरिक इका ने बताया कि वह अपनी पत्नी मीना के साथ 21 दिन पहले राफ्टिंग करते हुए वाटर वोट से वाराणसी के लिए निकले हैं।

रास्ते में कई छोटे बड़े शहरों में वह रुके, इका ने कहा कि मथुरा में होली देखकर वह बहुत रोमांचित थे, और भारत को उन्होंने अद्भुत बताया। उन्होने कहा कि पांच वर्ष पूर्व भी वह भारत आये थे और अपने पढ़ाई का एक प्रोजेक्ट दिल्ली से पूर्ण किया।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन वह लगभग 40 किलोमीटर की यात्रा करते हैं और फिर आराम करते हैं।

इका ने मुराइगबाग कस्बे जाकर खरीददारी भी की लगभग दो घण्टे का समय गुजारने के बाद दोनों सैलानी इलाहाबाद की तरफ कूच के गए, इस दौरान लोगों में सेल्फी व फ़ोटो लेने को लेकर उत्साह देखने को मिला।

*************************

Read this also :-

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल का धमाकेदार टीजर रिलीज

अजय देवगन की शैतान ने फिर पकड़ी रफ्तार,150 करोड़ रुपये की ओर

Leave a Reply

Exit mobile version