उदयपुर में सीआई से 20 लाख ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार

फेसबुक दोस्ती का काला खेल

उदयपुर 27 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । सवीना थाने की पुलिस ने डूंगरपुर में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल करने के आरोप में नीलम राठौड़ नामक महिला को गिरफ्तार किया है। मामला एक फेसबुक दोस्ती से शुरू हुआ, जो बाद में ब्लैकमेल और भारी रकम ऐंठने तक जा पहुंचा।

सूत्रों के अनुसार, 2016 में फेसबुक पर थानाधिकारी की मुलाकात नीलम राठौड़ से हुई थी। सोशल मीडिया पर नंबर साझा करने के बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। 2018 में नीलम ने पहली बार थाने में आकर उनसे मुलाकात की।

धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ने लगीं, और दिसंबर 2021 में वह उनसे मिलने मंगलवाड़ पहुंची, जहां उसने भावनात्मक रूप से थानाधिकारी को प्रभावित कर लिया और संबंध बनाए।

थानाधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक, नीलम ने संबंध स्थापित करने के बाद उनसे लगातार पैसों की मांग की और इनकार करने पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर बदनाम करने की धमकी देने लगी। थानाधिकारी के अनुसार, महिला अब तक उनसे लगभग 20 लाख रुपये ऐंठ चुकी है और कार, मकान दिलवाने के साथ-साथ पत्नी-बच्चों को छोड़ने का दबाव भी बना रही थी।

****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का धमाका

दिवाली पर उठेगा कुबेर की रिलीज डेट से पर्दा

Leave a Reply

Exit mobile version