जयपुर 12 जुलाई ,(एजेंसी)। राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस की फिर सरकार बनायेंगे।
पायलट ने शहीद स्मारक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित मौन व्रत में भाग लेने के अवसर पर बुधवार को मीडिया से यह बात कही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने हाल में दिल्ली में एक बैठक बुलाई थी और हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
हम इस बार राजस्थान में पिछले 25 साल से जो क्रम चल रहा उसे तोड़ेंगे और कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा मैंने जिन मुद्दों को उठाया उनमें पेपर लीक, आरपीएसी के सदस्य के चयन में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार इन तीनों मुद्दों को लेकर पार्टी एवं सरकार में सहमति हैं और आने वाले सत्र में इसे लेकर नियम एवं कानून बनेंगे।
प्रदेश सरकार पेपर लीक एवं लोक सेवा आयोग (आरपीएसी) में सदस्य के चयन दोनों मुद्दो पर निराकरण कर आगे रास्ता रखेगी ताकि नौजवानों का भविष्य सुरक्षित हो सके। हम सबकी प्राथमिकता जो नौजवान है, उनके अंदर विश्वास जागे और पेपरलीक समाप्त हो, लोगों को सजा दी जाये और सख्त कानून बनाकर आरोपियों को दंडित किया जाये, चाहे आरोपी कितना ही बड़ा हो।
उन्होंने कहा कि आरपीएसी में अच्छे आदमी नियुक्त हो ताकि इस पर कोई अंगुली नहीं उठा सके। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जो मांग की गई थी उसे भी बहुत जल्द पूरा किया जाये। पायलट ने केन्द्र सरकार पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नहीं है।
राहुल गांधी ने लोकतंत्र, अहिंसा एवं प्यार की बात की है इसलिए उनको टारगेट किया जा रहा है। हम जनता के बीच जायेंगे अंत में जीत लोकतंत्र की होगी।
***************************