कौन होगा अगला CBI डायरेक्टर? पैनल ने शॉर्टलिस्ट किए 3 नाम

नई दिल्ली 14 May, (एजेंसी): सीबीआई डायरेक्टर, चीफ विजिलेंस कमिश्नर और लोकपाल की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री आवास पर उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विपक्षी दल के नेता अधीर रंजन चौधरी मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक, अधीर रंजन चौधरी ने सीबीआई डायरेक्टर और चीफ विजिलेंस कमिश्नर की नियुक्ति की सिफारिश पर असहमति जताया है, जबकि लोकपाल की नियुक्ति के लिए समिति ने नामों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए पैनल गठित करने की सिफारिश की। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई डायरेक्टर पद के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया। इनमें से किसी एक को चुना जाएगा।

कैबिनेट की समिति को शॉर्टलिस्ट कर भेजे गए नामों में कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद, मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना और अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के डीजी ताज हसन का नाम शामिल है।

25 मई को समाप्त हो रहा है सुबोध कुमार का कार्यकाल

बता दें कि मौजूदा सीबीआई डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल इसी महीने 25 मई को समाप्त हो रहा है। वह पिछले दो साल से इस पद पर थे। उन्होंने 26 मई 2021 को सीबीआई डायरेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया था। बता दें कि सुबोध कुमार जायसवाल महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर भी रहें हैं।

**********************

 

Leave a Reply

Exit mobile version