चंडीगढ़ 11 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान को चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान जहां से चुनाव लड़ेंगे मैं भी वहीं से चुनाव लड़ूंगा।
बाजवा ने कहा कि फिलहाल मेरा लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई विचार नहीं हैं अगर भगवंत मान चुनाव लड़ेंगे तो मैं भी उसी सीट से उनके विरुद्ध चुनाव लड़ूंगा।
कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने अमृतसर में पत्रकारों से बात करते हुए आप और कांग्रेस के गठबंधन की बातों पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी सरकार बनने का एक ही फायदा हुआ कि आप नेताओं की सभी की शादियां हो गईं। अगले साल लोहड़ी डालेंगे फिर सारी बात खत्म।
***************************
Read this also :-