झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग शुरू

11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर भी हो रहा मतदान

नई दिल्ली 13 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): By-Election 2024 : बिहार, बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम सहित देश के 11 राज्यों (11 States) की 33 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर मतदान (voting) शुरू हो गया है। केरल (Kerala) में वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha Seat) और चेलक्कारा विधानसभा सीट (Chelakkara Assembly Seat) पर भी उपचुनाव (By-Election) हो रहा है। वायनाड सीट (Wayanad Seat) पर कांग्रेस नेता (Congress Leader) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) चुनाव लड़ रहीं हैं। उनका मुकाबला भाजपा (BJP) उम्मीदवार नव्या हरिदास से है।

वहीं, सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग शुरू हो गई है। सिक्किम की 2 सीटों पर 30 अक्टूबर को ही सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया था, इसलिए यहां वोटिंग नहीं हुई।

राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर एवं सलूंबर के उपचुनाव के लिए भी मतदान शुरू हो गया है। इसके अलावा बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज (सु) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहै है।

वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इन सीटों पर कुल मिलाकर 15 हजार 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान शुरू होने के पहले निर्वाचन कर्मियों ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल कराया। रांची के शहरी क्षेत्रों में स्थित कई बूथों पर सुबह छह बजे से ही वोटरों की लाइन लग गई है। इनमें महिलाओं और युवा वोटरों की खासी तादाद है।

******************************

Read this also :-

सिंघम अगेन के आधे बजट में बनी फिल्म अमरन

सिकंदर का मुकद्दर की रिलीज तारीख से उठा पर्दा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version