लेट्स इंस्पायर बिहार कार्यक्रम में विकास वैभव का स्वागत किया गया

पटना , 26 अगस्त (एजेंसी)।  मुंगेर के टाउन हॉल मे लेट्स इंस्पायर बिहार कार्यक्रम मे आईजी विकास वैभव का स्वागत किया गया और बुके देकर महिला मोर्चा नेत्री स्वाती सिंह ने किया इस अवसर पर पटना मुख्यालय डीएसपी विनय रंजन, बीके  सिंह मुंगेर जिला अध्यक्ष अरुण पौदार, अंजू भारद्वाज भी उपस्थित रहे.

उनके बातो को सुनकर युवा मे काफ़ी उत्साह था इस अवसर पर स्वाती सिंह ने कहा की आईजी विकास वैभव जी इतने बड़े पदों पर रहकर भी बिहार के लोगो के बारे मे इतना सोच रहे है और लेट्स इंस्पायर बिहार का जो मुहीम चला रहे.

युवा को प्रेरित कर रहे बिहार के प्रति यह बहुत अच्छी बात है की अपना समय निकालकर हमलोगो को भी भविष्य के बारे मे सोच रहे है और आगे का मार्गदर्शन दे रहे है काफ़ी सराहनीय प्रयास है ।

**********************************

 

 

Leave a Reply

Exit mobile version