Vijay Sethupathi's first look out from Viduthalai Part 2

रोंगटे खड़े कर देगा एक्टर का खौफ

04.08.2024 (एजेंसी)  –  साउथ फिल्मों के दमदार एक्टर विजय सेतुपति इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म महाराजा से छाए हुए हैं. फिल्म महाराजा में उनके एक्टिंग और रोल को खूब तालियां मिल रही हैं. इस बीच क्राइम थ्रिलर फिल्म विदुथलाई (2023) के सीक्वल से भी एक्टर चर्चा में हैं. हाल ही में इस विदुथलाई पार्ट 2 पर अपडेट आया था.

फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 से विजय सेतुपति और मंजू वॉरियर का फर्स्ट लुक सामने आया है. विदुथलाई पार्ट 2 मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म से दो पोस्टर छोड़े हैं.वेत्रीमारन के निर्देशन में बनी फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 की रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म से आए दो पोस्टर में फिल्म की लीड स्टारकास्ट की शानदार झलक देखने को मिल रही है.

फिल्म के पहले पोस्टर में विजय सेतुपति का खूंखार अवतार देखने को मिल रही है. इस पोस्ट में विजय के हाथ में एक खंजर है और वह दहाड़ मारते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में विजय सेतुपति और मंजू वॉरियर एक रोमांटिक फोटो है, जिसमें वह एक साइकिल पर खड़े हैं.मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर लिखा है, फिल्म की फाइनल स्टेज पर आपके लिए यह तोहफा है.

यानि फिल्म अपनी मेकिंग के फाइनल टच पर है. आरएस इंफोटेनमेंट, एल्रेड कुमार, रेड जियांट मूवीज, ए ग्रासरूट फिल्म कंपनी प्रोड्ंक्शन्स की पेशकश फिल्म में संगीत के सरताज इलैयाराजा का संगीत होगा. फिल्म में एक्टर सूरी बतौर विलेन और विजय बतौर मेंटर के रोल में दिखेंगे. वहीं, बाकी की स्टारकास्ट में सूर्या सेतुपति, भवानी श्रे, राजीव मेनन, तामीझ और गौतम वासुदेव अहम रोल में दिखेंगे.बता दें, विदुथलाई बीती 31 मार्च 2023 को रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो 40 करोड़ रुपये में बनी फिल्म विदुथलाई ने वर्ल्डवाइड 55 करोड़ और इंडिया में 46.9 करोड़ कमाए थे.

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *