वरुण धवन ने पत्नी नताशा के बर्थडे पर कुछ इस तरह दी बधाईयां

09.05.2022 – वरुण धवन ने पत्नी नताशा के बर्थडे पर  कुछ इस तरह दी बधाईयां. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल बी-टाउन के फेमस कपल्स में से एक कहे जाते है। वरुण हमेशा ही पत्नी नताशा संग खूबसूरत फोटोज साझा करते रहते हैं। हाल ही में वरुण ने नताशा के साथ बेहद ही प्यारी फोटोज भी साझा कर दी है जो इस समय इंटरनेट पर चर्चाओं का विषय बन चुकी है।

वरुण ने ये तस्वीर नताशा के जन्मदिन पर साझा कर दी गई है। प्रथम फोटोज में वरुण नताशा संग सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी फोटोज में नताशा वरुण के गालों पर किस करती दिखाई दे रही है। आखिरी फोटो के बारें में बात की जाए तो इसमें मिसेज धवन अपने पेट डॉग पर प्यार लुटाने लगी है। इन तस्वीरों के साथ वरुण ने लिखा-इस गृह की मेरे पसंदीदा दिल की धड़कन को हैप्पी बर्थडे जॉय की मम्मा को भी। नताशा और वरुण की इन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

पर्सनल लाइफ के बारें में बात की जाए तो वरुण धवन ने इसी वर्ष 24 जनवरी में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग विवाह के बंधन में बंधे थे। कपल ने परिवार और कुछ दोस्तों के बीच अलीबाग में विवाह रचाया था। वर्कफ्ऱंट के बारें में बात की जाए तो वरुण आखिरी बार सारा अली खान के साथ कुली नंबर 1 के रीमेक में भी दिखाई दे चुके है।

अपकमिंग मूवी के बारें में बता दें कि वरुण जुग जुग जीयो, भेडिय़ा जैसी मूवीज हैं। जिसके साथ साथ वह जाह्नवी कपूर के साथ मूवी बवाल में दिखाईं देंगी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Exit mobile version