24.04.2023 (एजेंसी) अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज जुबली को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। इस सीरीज के जरिए निर्माताओं ने हिंदी सिनेमा की अंदरूनी कहानियों को एक काल्पनिक कथा के जरिए पेश करने की कोशिश की है। इसमें अपारशक्ति खुराना, प्रसनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, सिद्धांत गुप्ता और राम कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन जिन्होंने बेहतरीन अदाकारी से हर शख्स का ध्यान अपनी ओर खींचा वो हैं .
अभिनेत्री वामिका गब्बी।वामिका जुबली में 50 और 60 के दशक की एक अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं। वह पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 में करीना कपूर की जब वी मेट से की थी। इसके बाद वह पंजाबी फिल्म तू मेरा 22 मैं तेरा 22 (2013) में नजर आईं, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था।
वह इश्क ब्रांडी (2014) और परहुना (2018) फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी हैं। वामिका साल 2021 में रिलीज हुई रणवीर सिंह की 83 में भी एक छोटी-सी भूमिका निभाती नजर आई थीं। इसके बाद वह विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म फुसरत में ईशान खट्टर के साथ नजर आईं।
फिल्मों के अलावा वामिका माई (नेटफ्लिक्स), मॉडन लव और मुंबई (अमेजन प्राइम वीडियो) जैसी वेब सीरीज में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं। अब तक वह पंजाबी, हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
*************************