कर्नाटक विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पर बवाल

बेंगलुरु 19 Dec, (एजेंसी)- कर्नाटक विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने वीर सावरकर की तस्वीर को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विरोध जताया है।

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख और विधायक डीके शिवकुमार ने विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि हमारी विधानसभा की कार्यवाही न चले। वे इसे बाधित करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इस फोटो को विधानसभा में लगाया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है और वह जानते हैं कि हम उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुद्दे को उठाने जा रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पहले जो नेता थे उनके साथ भी प्रॉब्लम थी, सबका अपोज करना ठीक नहीं है। सावरकर एक देशभक्त थे।

अंडमान निकोबार की जेल में इतने वर्ष तक रहे। ये कांग्रेसी 1 दिन भी नहीं रह सकते। यह बार-बार कहते हैं कि कांग्रेस ने बलिदान दिया, जिसने बलिदान दिया कांग्रेस वह आपका नहीं है, यह जो है वह नकली कांग्रेस है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version