पटना , 25 फरवरी (एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित जैन साहू उच्च विद्यालय में विशाल जनसभा में कहा कि बिहार की धरती महर्षि और महापुरुषों की भूमि है जहां पर बाल्मीकि को महर्षि बनाने वाली तो गांधी को महात्मा गांधी बनाने वाली बिहार की भूमि है।
अमित शाह ने कहा कि मौर्य साम्राज्य का शासन सालों तक चला चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक ने सालों तक देश पर शासन किया यह वही भूमि है जिसे कभी भूला नहीं जा सकता कि यह किन-किन महापुरुषों ने जन्म लिया है। अमित शाह ने कहा कि इस जनसभा में जो भीड़ है वह लोग चिलचिलाती धूप में खड़े हैं उनसे पूछ ले आया हूं कि आपने पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डबल इंजन की सरकार बिहार में अच्छी तरह से चलाएं और हमारा वादा था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे
जिसे भारतीय जनता पार्टी ने कम सीट आने के बाद भी पूरा किया लेकिन नीतीश कुमार को हर 3 साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है और नीतीश कुमार जिस कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़े जिस जंगल राज के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाई उसी जंगलराज के नायक लालू प्रसाद की गोदी में जाकर बैठ गए मैं बिहार की जनता से यह पूछना चाहता हूं कि क्या नीतीश कुमार ने यह ठीक किया है।
अमित शाह ने महागठबंधन की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि बहुत साल तक ‘आया राम गया राम’ कर लिए, अब नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं। अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता से अपील करने आया हूं कि ये जदयू और आरजेडी का अपवित्र गठबंधन पानी और तेल जैसा है इसमें जदयू पानी है और आरजेडी तेल है। अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी वन गए हैं क्योंकि नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री बनने की महत्वकांक्षी ने बिहार का बंटाधार कर दिया है।
जिन लोगों ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने के लिए सलाह दी है वह लोग इसके लिए नए विमान भी खरीद रहे हैं। लेकिन नीतीश कुमार को यह जानकारी ले लेना चाहिए की प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है वहां नरेंद्र मोदी और वही फिर से दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। अमित शाह ने कहा कि बिहार में अराजकता की स्थिति बनी हुई है
अपराध फिर से चरम पर जा रहा है और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। शाह ने कहा कि हत्या बलात्कार अपहरण आदि के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, वही बोलने वाले पत्रकारों की हत्या शुरू हो गई है तो बालू माफिया, शराब माफिया आदि फिर से जिंदा हो रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि बिहार में आए दिन हथियारों के जखीरे पकड़े जा रहे हैं तो पीएफआइ जैसे संगठन बिहार में पैठ बना रही है और नीतीश कुमार चुप बैठे हुए हैं वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।
अमित शाह ने महागठबंधन की सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए जनसभा में आए हुए लोगों से पूछा कि क्या नीतीश कुमार में यह हिम्मत है कि लालटेन कि जो लौ उठी है जिससे पूरा बिहार धधक रहा है उसे बुझा पाएंगे। अमित शाह ने कहा कि मैं बिहार की जनता से यह अपील करने आया हूं कि ऐसे दलबदलू नेताओं को सबक सिखाने के लिए आप लोग तैयार रहिए और आने वाले चुनाव में ऐसे दलबदलू नेताओं को अपना जगह दिखाएं। अमित शाह ने कहा कि जंगलराज जो बिहार में चल रहा है उस से मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाइए और देश और बिहार को खुशहाली की राह पर ले जाने में मदद करें।
अमित शाह ने कहा कि शराबबंदी से भारतीय जनता पार्टी और यहां के लोगों को कोई परेशानी नहीं है लेकिन इसके से नकली शराब पी कर यहां के लोग मर रहे हैं तो क्या नकली शराब की बिक्री रुकनी चाहिए या नहीं लेकिन नीतीश कुमार आंख मूंद कर बैठे हैं। अमित शाह ने कहा कि बिहार का क्षेत्र नेपाल की सीमाओं पर जनसंख्या बदल रहा है।
यह काम जो लोग कर रहे हैं नीतीष कुमार में उनको रोकने की हिम्मत नहीं है। अमित शाह ने कहा कि 2024 में भाजपा द्वारा सरकार में आएगी और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर काम अंगद के पैर की तरह रोक देने वाली काम करेगी। अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार अपने सहयोगी लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी को यह आश्वासन दे रहे हैं कि उन्हें अगला मुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन आरजेडी वाले विधायक आए दिन पूछ रहे हैं कि कब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार को यह डेट बता देना चाहिए कि इस डेट को तेजस्वी यादव को बिहार का नया मुख्यमंत्री बनाऊगा क्योंकि आधा जंगलराज तो आ ही गया है पूरा जंगलराज भी बना दे। शाह ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 1000 करोड़ की लागत से हाईवे के तीन परियोजना जोक बेतिया से पकनाहा तमकूही तक, दूसरा प्रोजेक्ट गोरखपुर से सिलीगुढ़ी षिवराजपुर गुडिय़ाखांड के बीच बनने वाला पुल निर्माण और तीसरा बेतिया पटना हाईवे का निर्माण।
मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रूप्ए भेजे किन्तु नीतीष बाबू ने इसके लिए जमीन ही नहीं देते हैं। लालू प्रसाद उन्हें जमीन देने नहीं देते है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपय की मदद भेजी है जिसमें मैं नीतीश कुमार से कहना चाहता हूं कि आप रोड़ा मत बनिए नहीं तो बिहार की जनता इसका हिसाब आपको आने वाले चुनाव में कर देगी।
अमित शाह ने कहा कि पश्चिम चंपारण के 80 हजार लोगों को आयुष्मान भारत के काट दिए गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे योजना के तहत गंडक नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया है जिससे इस क्षेत्र में काफी व्यापक व्यापार होने की संभावना है।
अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार पश्चिमी चंपारण के इस जिले में लगभग 500 करो रुपए की योजनाओं को लागू कर रही है जिसमें इस जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई वही नरकटियागंज में आईटीआई की स्थापना की गयी है।
वाल्मिकी नगर को जल्द ही रामायण सर्किट में जोड़ा जाएगा जिसकी वजह से लाखो श्रद्धालु पश्चिमी चम्पारण में आएंगे। अमित शाह ने कहा कि मैं लालू प्रसाद से यह पूछना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पहले केंद्र की यूपीए सरकार में मंत्री थे तो बिहार को कितने रुपए दिया गया था।
अमित शाह ने कहा कि 2009 से 2014 के बीच में सिर्फ 50 हजार करोड़ रूप्ए दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से 2019 में बिहार को 1.09 लाख करोड़ रुपए दिया। अमित शाह ने कहा कि मैं केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार का हिसाब लेकर आया हूं अगर आप में साहस है तो कांग्रेस और आरजेडी के हिसाब जनता के सामने रखे।
*******************************