कुशीनगर ,28 नवंबर(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब गांव में रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से दो युवतियां के साथ भाई झुलस गया। आसपास के लोगों ने आग बुझाकर तीनों को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया। वहां हालत गंभीर बताकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आग लगने की सही वजह सामने नहीं आ सकी है। घटना के समय बच्चों के पिता अपने पशुओं के घोठा पर गए थे। एसएचओ आशुतोष सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
पिपरा रज्जब निवासी छोटेलाल के घर से रविवार की दोपहर तीन बजे के बाद अचानक चीख पुकार सुनाई देने लगी। करीब जाने पर मालूम हुआ कि एक कमरे आग लगी है। कमरे में रखी रजाई में लिपटकर आग में घिरी छोटेलाल की दो बेटियां पूजा ;19 वर्ष प्रिया ;18 वर्ष और बेटा प्रवेश ;14 वर्ष जान बचाने के लिए छटपटा रहे हैं। लोगों ने किसी तरह से आग बुझाकर तीनों को कमरे से बाहर निकाला। आनन.फानन में उनको सीएचसी फाजिलनगर ले गए। वहां हालत गंभीर बताकर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो लोगों ने बताया कि छोटेलाल और उसकी पत्नी मंजू के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि घटना की समय महिला का पति छोटेलाल अपने पशुओं के बांधने वाले घोठे पर गया हुआ था! जबकि देर शाम को उसकी पत्नी अपने मायके पहुंच गई थी।
कैसे लगी आगए उठ रहे सवाल
छोटेलाल के घर में किन परिस्थितियों में आग लगी है, इस सवाल का जवाब तलाशने में पुलिस जुटी है। कुछ लोगों ने पुलिस को रसोई गैस लीक करने से आग लगने की बात बताईए जबकि जांच में गैस से जलने की बात सामने नहीं आई। आग में झुलसे तीनों बच्चे भी बड़े हैं। पूजा बीएससी की छात्रा हैए प्रिया बीए कर रही हैं जबकि प्रवेश 11वीं का छात्र है। ऐसे में तीनों को सोते समय जलाने की बात भी समझ से परे हो गई है। पुलिस की जांच में सिर्फ बिस्तरए रजाई सहित अन्य कपड़ा ही जला हुआ मिला। गैस के रिसाव से कमरे में आग लगने की पुष्टि नहीं हुई है। बच्चों की मां क्यों और किन परिस्थितियों में मौके पर नहीं मिली थी। इस बिंदु पर पुलिस जानकारी जुटा रही है।
*********************************