एक मोमो को लेकर भिड़ गए दो पक्षः आधा घंटा जमकर हुआ पथराव, चार थानों की पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

वाराणसी 23 Oct, (एजेंसी): आदमपुर थाना क्षेत्र के अधीन आते कोनिया इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मोमो को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते-देखते ही मामला इतना गरमा गया कि दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने गए। दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक पथराव चलता रहा। हालात को संभालने के लिए चार थानों की पुलिस को मौके पर आना पड़ा। अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था चिनप्पा शिवसिम्पि और डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम भारी फोर्स के साथ पहुंचे तो उपद्रवी भाग निकले। घटनास्थल पर एहतियातन पीएसी तैनात कर दी गई है।

पथराव में कई चोटिल हो गए, जिन्हें पुलिस ने मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया। वहीं, कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।

दरअसल, विजईपुरा चौराहे के पास करन नामक युवक मोमो की दुकान लगाता है। खजुरिया का रहने वाला टोटो चालक अरुण राजभर मोमो खरीदने पहुंचा। मोमो लेने के दौरान एक टुकड़ा जमीन पर गिर गया। इसी मामूली सी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने टोटो चालक अरुण राजभर की पिटाई कर दी।

कुछ देर बाद घायल चालक कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। देखते ही देखते पत्थरबाजी होने लगी। बाजार से निकले लोग इधर-उधर गलियों और घरों में पनाह मांगने लगे। महिलाएं भागने के साथ जोर-जोर चिल्लाने लगीं।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version