पानी के कैंपर को लेकर भिड़े 2 पक्ष, इलाज दौरान एक की मौत

करनाल ,07 सितंबर (एजेंसी)।  करनाल के पुरानी सब्जी मंडी के पास पानी के कैंपर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में लात-घूंसे चले। इस दौरान एक पक्ष के व्यक्ति को छाती में गंभीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।मृतक के भतीजे प्रकाश ने कहा कि उनकी पुरानी सब्जी मंडी के पास में उनकी कैंपर सप्लाई करने का गोदाम है।

उनकी दुकान के पास ही एक शोरूम है। गुरुवार को मदन लाल (54) निवासी पाल नगर व दो लड़के पानी की सप्लाई करने के लिए गए थे। इस दौरान उनका एक पानी का कैंपर आरोपियों की दुकान पर दिखा। जब मदन लाल आरोपियों से कैंपर लेने के लिए गया तो उन्होंने उसके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है शोरूम के के मालिकों ने उनका कैंपर चोरी किया था। उसी को लेने के लिए मदन लाल गया था।

जहां पर उनके साथ कहासुनी हो गई। बाद में जब हम उनके शोरूम में गए तो इस दौरान आरोपियों ने मदन लाल की छाती पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मदन लाल को गंभीर अवस्था में करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर 1 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version