सूअर के चक्कर में गई दो की जान: पुलिया से नीचे गिरी कार

पति-पत्नी ने तोड़ा दम, चार की हालत गंभीर

रायसेन 09 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । जिले के बेगमगंज में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सूअर को बचाने के चक्कर में सुबह करीब 4 बजे इनोवा कार दो बिजली के खम्बों के बीच से निकलती हुई करीब 12 फीट नीचे पुलिया में जा गिरी।

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस स्टाफ पायलट मो. फीरोज, ईएमटी रामपाल लोधी, रविशंकर शाक्य, राजेश लोधी ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल मरीजों को निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार पिपलानी भोपाल निवासी लखन उम्र करीब 40 वर्ष अपने साड़ू मुकेश के साथ इनोवा कार से छतरपुर गए थे। जहां से वह अपने ससुर बिहारी लाल महोबिया का इलाज कराने के लिए रात 11 बजे भोपाल के लिए रवाना हुए।

उनके साथ साडू भाई का लड़का संजीव, साला विष्णु और सास बरली साथ थे। सुबह करीब 4 बजे बेगमगंज के चकला नाले से आगे एक सूअर अचानक सामने आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया में करीब 12 फीट नीचे गिर गई।

****************************

Read this also :-

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल का धमाकेदार टीजर रिलीज

अजय देवगन की शैतान ने फिर पकड़ी रफ्तार,150 करोड़ रुपये की ओर

Leave a Reply

Exit mobile version