जम्मू 31 Jully (एजेंसी): बीएसएफ ने सोमवार को कहा कि जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया गया। बीएसएफ जवानों ने 30-31 जुलाई की मध्यरात्रि में, अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी और एक घुसपैठिए को बीएसएफ बाड़ की ओर आते देखा गया। बीएसएफ ने कहा, जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
इससे एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। ये आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन मे चारों आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकी किस संगठन के थे और कौन थे, अभी इसकी पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
************************