अगरतला 19 Jully (एजेंसी): त्रिपुरा के बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक समसुल हक का बुधवार तड़के अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। हक के परिवार में पत्नी और चार पुत्र और रिश्तेदार हैं। इस साल मार्च में हक पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए। वह हालांकि 1972 में माकपा पार्टी में शामिल हुए थे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक हक इलाज के लिए अपनी बहू के साथ मंगलवार को अगरतला आए थे। रात करीब दो बजे विधायक हक की हॉस्टल में अचानक तबीयत बिगड़ गयी और उनके सहयोगी और स्टाफ कर्मचारी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पार्थिव शरीर को पहले विधानसभा भवन ले जाया जाएगा, फिर श्रद्धांजलि देने के लिए माकपा कार्यालय ले जाया जाएगा और उसके बाद उनके पैतृक गांव सोनामुरा के कुलुबारी ले जाया जाएगा जहां पूरी रस्मों रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हक की असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री माणिक साहा, विपक्ष के नेता अनिमेष देववर्मा, विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंधु सेन, उपाध्यक्ष रामप्रसाद पॉल और कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कीं। इसके अलावा माकपा राज्य सचिव और विधायक दल के नेता जितेंद्र चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने भी निधन पर शोक व्यक्त किया।
***************************