ऊना-नंगल रेल लाइन की हाई वोल्टेज तारों पर गिरा पेड़

ऊना 08 जुलाई ,(एजेंसी)। ऊना-नंगल रेलवे लाइन पर गांव वडैहर में रेलवे की हाई वोल्टेज तारों पर कीकर का वड़ा पेड़ गिरने से आग लग गई। हाई वोल्टेज तारों पर पेड़ गिरते ही एक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। रेलवे की हाई वोल्टेज तारों में आग लगने से रेलवे सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। जिसमें ऊना से जा रहे रेल यात्रियों व आ रहे यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। वंदे भारत ट्रेन में जाने वाले यात्रियों को असुविधा हुई।

हाई वोल्टेज लाइन टूटने से सभी रेल सेवाएं बंद हो गई हैं। अब मरम्मत कार्य पूरा होने तक ऊना आने वाली अन्य रेल सेवाएं नंगल तक ही चलेगी। बहीं रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

वहीं ट्रेन सेवाओं के स्थगित होने और यात्रियों को नंगल जाकर ट्रेन सेवा हासिल करने के लिए कहा गया। ऊना रेलवे स्टेशन अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे गांव वडैहर में रेलवे की हाई वोल्टेज तार पर एक पेड़ गिर गया जिस से जोरदार धमाके के साथ वहां भयानक आग लग गई जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों के चलते इस रूट की रेल सेवाओं को रद्द करने का फैसला लिया और यात्रियों को रेल सेवाओं के लिए नंगल पहुंचने के लिए कहा गया कि वहां से ट्रेन पकड़े, वहीं रोपड़ से पहुंचे इंजीनियर भारी बारिश में भी काम कर रहे हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version