बालासोर,02 जून (एजेंसी)। बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कई यात्री जख्मी हो गए हैं. तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा घटनास्थल पर 15 एंबुलेंस पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि घायल यात्रियों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट किया जा रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि कुछ को अच्छी देखभाल के लिए रेफर किया जाएगा.
विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं सीपीआरओ दक्षिण रेलवे के मुताबिक, कई बोगियों के पटरी से उतरने की सूचना है.
रेलवे ने जारी किया इमरजेंसी नंबर
भारतीय रेलवे ने फंसे यात्रियों के परिजनों के लिए नंबर जारी किया है. किसी भी यात्रा को अपने परिवार के सदस्य को लेकर जानकारी चाहिए है तो वह इमरजेंसी नंबर +91 6782 262 286 पर फोन कर सकते हैं. फिलहाल सामने नहीं आया है कि कितने लोग घायल हुए हैं. ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि 12841 शालीमार-मद्रास कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार से दोपहर 3.20 बजे रवाना होती है और कुल 1656 किलोमीटर की दूरी तय करती है. अगले दिन शाम 4.50 बजे एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन (चेन्नई) पंहुचती है. ट्रेन बालासोर के पास हादसे की शिकार हुई. यह ट्रेन शाम 6.32 बजे बालासोर पहुंचती है.
*******************************