दर्दनाक हादसाः ट्रक और अर्टिका कार के बीच भीषण भिड़ंत, आठ लोगों की मौत

वाराणसी 04 Oct, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश में वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार भोर एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को जीवित बचे लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के करखियांव क्षेत्र में आज भोर करीब साढ़े चार बजे जौनपुर-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक और अर्टिका कार की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक तीन वर्षीय बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विपिन यादव, उनकी मां गंगा यादव, महेंद्र वर्मा, उनकी पत्नी चंद्रकली, राजेंद्र यादव और तीन अन्य के रूप में की गई है। सभी हताहत पीलीभीत के निवासी बताये जाते हैं जो वाराणसी की धार्मिक यात्रा पर आये थे।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version