आज पंजाब-राजस्थान समेत कई राज्‍यों में ब‍िगड़ेगा मौसम; तूफान, बार‍िश, ब‍िजली गिरने का अलर्ट

नई दिल्ली 29 May, (एजेंसी): देश की राजधानी दिल्ली सहित एक बार फिर मौसम का मिजाज काफी बदल सकता है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं तापामान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। लेक‍िन कई राज्‍यों में मौसम के ब‍िगड़े स्‍वरूप के चलते आफत भी झेलनी पड़ रही है। कई राज्‍यों खासकर पहाड़ी राज्‍यों में जहां बर्फबारी से परेशानी हो रही है। वहीं कई मैदानी इलाकों में आंधी, अंधड़ और तेज हवाओं ने परेशानी खड़ी कर दी है। इसकी वजह से आमजन को कई मुसीबतों को सामना भी करना पड़ रहा है। अगले 3-4 घंटों के भीतर मौसम और खराब होने का अनुमान जताया जा रहा है।

भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग की ओर से अब ताजा सेटेलाइट इमेज जारी की गई है। इसको लेकर संभावना जताई गई है क‍ि अगले 3-4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में बादलों के गरज, ब‍िजली चमकने और तेज हवाओं की गतिविधि होने की संभावना है। इसके चलते इन राज्‍यों में हल्‍की बार‍िश के मध्‍यम बार‍िश में तबदील होने की प्रबल संभावना भी जताई जा रही है।

इस बीच देखा जाए तो राजस्थान में तूफानी हवाओं और बारिश का दौर लगातार जारी है। अधिकांश हिस्सों में बीते दिनों तूफानी हवाओं और बारिश ने कहर बरपाया है। 25 मई को हुई जोरदार बारिश के चलते प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 17 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। मौसम विभाग ने हालात के एक बार फिर से बिगड़ने का अनुमान जताया है। तूफान का सबसे ज्यादा असर मध्य एवं पूर्वी राजस्थान में देखने को मिल सकता है।

नए पूर्वानुमान से पहले मौसम व‍िभाग राजस्‍थान को लेकर पहले भी भव‍िष्‍यवाणी कर चुका है क‍ि अगले 24 घंटे में लगभग 25 जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश से हालात बिगड़ने की आशंका है। 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं। इसके अलावा ओलावृष्टि और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।

उधर, दिल्ली-NCR में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के मुताबिक 29 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आईएमडी ने आज उत्तर प्रदेश में भी आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली-NCR समेत 21 राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और यूपी में आंधी, बारिश और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

आईएमडी के मुताब‍िक आज सोमवार को उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने, आंधी ( हवा की रफ्तार 50-60 किमी. प्रति घंटे), और गरज के साथ बारिश होने और ओले गिरने की संभावना जताई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा में बिजली गिरने, तूफान ( हवा की गति 50-60 किमी. प्रति घंटे) और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

****************************

Leave a Reply

Exit mobile version