TMC सांसद का विवादित बयान, बोले- वक्फ प्रॉपर्टी पर बुरी नजर डाली तो निकाल लेंगे आंखें

कोलकाता 14 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): तृणमूल कांग्रेस (TMC) के मथुरापुर से सांसद बापी हलदर ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वक्फ की संपत्ति एक विशेष समुदाय की संपत्ति है.

यदि किसी ने इस पर बुरी नजर डाली तो उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी और हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। हलदर ने यह भी कहा कि वक्फ की संपत्ति की रक्षा करना उनकी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जिम्मेदारी है, और लोगों को इसके लिए निश्चिंत रहना चाहिए।

हलदर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बंगाल में वक्फ कानून का पुरजोर विरोध हो रहा है। शुक्रवार को राज्य के मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली जिलों में व्यापक हिंसा देखने को मिली थी।

इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोर्ट ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती का भी आदेश दिया है।

******************************

 

Exit mobile version