नकली सोने का कारोबार करने वाले बिहार के तीन लोग असम से गिरफ्तार

गुवाहाटी 02 Oct, (एजेंसी): नकली सोने का कारोबार करने के आरोप में असम के हैलाकांडी जिले से बिहार के रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि बिहार के गया के रहने वाले तीन लोग जिनमें रामू प्रजापति, सुदामा प्रजापति और यमुना यादव शामिल हैं, गिरजेश विश्वकर्मा को कथित तौर पर नकली सोना बेचने के लिए हैलाकांडी आए थे। हैलाकांडी शहर में एक सरकारी कार्यालय में काम करने वाले विश्वकर्मा भी बिहार के रहने वाले हैं।

”एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “तीन व्यापारियों ने नकली सोना बेचने के लिए उससे संपर्क किया। हमें अपने गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली और हमने एक ऑपरेशन लॉन्च किया। जब तीनों रविवार को गिरजेश विश्वकर्मा को सामान बेचने के लिए हैलाकांडी शहर में एक स्थान पर पहुंचे, तो हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।”

पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से कम से कम 2 किलो नकली सोना जब्त किया है। मामले में आगे की जांच चल रही है।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version