बैंकों में जरूरी काम निपटाने वाले रखें ध्यान, 31 मार्च तक खुली रहेंगी सभी शाखाएं

नई दिल्ली 23 मार्च (एजेंसी)। अगर आप ने बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बैंकों की सभी ब्रांचें 31 मार्च तक खुली रखने को कहा है।

हालांकि 1 और 2 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा। आरबीआई ने कहा कि 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर 2022-23 खत्म हो जाएगा। सरकार से जुड़े सभी ट्रांजैक्शंस इस तारीख तक सेटल हो जाने चाहिए।

आरबीआई की प्रेस रिलीज में कहा गया है, सभी एजेंसी बैंकों को अपने ब्रांचेस को सरकार से जुड़े ओवर द काउंटर ट्रांजेक्शन के लिए 31 मार्च को नॉर्मल वर्किंग आवर तक खुला रखना होगा।

केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा है कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शंस 31 मार्च को 24:00 (रात 12 बजे) तक जारी रहेंगे।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version