ये कोई प्लेटफॉर्म नहीं है कि जो ट्रेन आई चढ़ गए, सीजेआई चंद्रचूड़ ने अदालत में वकील को दी नसीहत

नई दिल्ली ,29 जनवरी (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आज कोर्ट-रूम में गलत व्यवहार करने पर एक वकील की क्लास ली। सीजेआई ने कहा- ये कोई रेलवे प्लेटफॉर्म नहीं कि आप आएं और किसी भी ट्रेन में चढ़ जाएं। पहले किसी सीनियर से सीखें कि कोर्ट-रूम में किस तरह से व्यवहार किया जाता है।

दरअसल, अपनी बारी आने के पहले ही एक वकील अचानक से कोर्ट-रूम में खड़ा हो गया और बहस करने लगा। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार दोपहर को 12 बजे अचानक एक युवा अधिवक्ता ने खड़े होकर कहा कि उसने न्यायिक सुधार के लिए एक पीआईएल दाखिल की है, जिसको वो शीघ्र सुनवाई के लिए मेंशन करना चाहता है।

वकील के इस व्यवहार पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें नसीहत देते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस बात को आप बोर्ड में मेंशन कर सकते हैं? आप वकील हैं ना? तो आपको पता होना चाहिए कि मेंशन कब और कैसे किया जाता है।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version