पंजाब में ‘बेटे बचाओ, नशे भगाओ अभियान चलाने की जरूरत : शंकर दत्त तिवारी

अमृतसर 29 June (एजेंसी) सहकार भारती, पंजाब ने संगठन के प्रदेश कार्यालय में शेर-ए- पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की पुण्य तिथि मनाई। इस मौके पर महाराजा रणजीत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सहकार भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख शंकर दत्त तिवारी ने कहा कि आज पंजाब के युवाओं को नशे से बचाने के लिए ‘बेटे बचाओ, नशे भगाओ’ अभियान चलाने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी मंत्रियों व विधायकों तथा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को अपना डोप टेस्ट करवाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार आदेश देगी तो वह सबसे पहले अपना डोप टेस्ट करवाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को भी इसके लिए स्वैइच्छा से आगे आना चाहिए। इस अवसर पर रमेश कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version