अचानक ढह गई पुरानी इमारत की सीढ़ी, 54 लोगों को बचाया

कोलकाता 09 जुलाई ,(एजेंसी)। महानगर कोलकात के बेनियापुर इलाके में आज तब स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई जब यहां के एक बहुमंजिली इमारत की सीढ़ी अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। खबर के लिखे जाने तक इस घटना में 54 लोग इमारत के अंदर फंस गए जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। आज दोपहर कोलकाता नगर पालिका के वार्ड नंबर 60 के तीन नंबर गोराचंद लेन इलाके में हुई है।  मुख्यत: यह आवासीय क्षेत्र है। यह बहुत पुरानी इमारत है।

सूत्रों के मुताबिक यहां कम से कम 100 लोग रहते हैं। मकान की हालत बदतर होने के बावजूद मज़बूरी में लोग लंबे समय से यहां रह रहे थे। अचानक चौंथी मंजिल से सीढिय़ां गिरने लगीं।  दहशत के कारण निवासी नीचे उतरने के लिए दौडऩे लगे. कुछ तो बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन करीब 54 लोग फंस गए। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल अधिकारी मौके पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद निवासियों को सुरक्षित निकाला गया। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्हें भारती ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।  इस संबंध में स्थानीय पार्षद कैसर जमील ने कहा कि यह बहुत पुरानी बहुमंजिली इमारत है। हाल ही में चन्दा इक_ा कर मरम्मत कराया गया था। हालांकि, सीढिय़ां काम नहीं आईं. यहीं परेशानी हुई। सूत्रों के अनुसार, मरम्मत का काम जारी है। मरम्मत कार्य के बाद निवासियों को घर लौटा दिया जायेगा।

***************************

 

 

Leave a Reply

Exit mobile version