देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी

पटना 08 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री जान रहे हैं कि इस बार उनका जाना तय है और इस बार बिहार और पूरे देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही है। तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है…हमें पूर्णविश्वास है कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

दरअसल महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था की तीसरे चरण के मतदान ने यह साबित कर दिया है कि 4 जून को INDI अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय हो गई है… चुनाव के पहले यह जो भानुमति का कुनबा जुड़ा था वह 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है। इस बार का चुनाव संतुष्टिकरण और तुष्टीकरण के बीच हो रहा है।

**************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीजन 3 की शुरू हुई शूटिंग

प्रभास की एनिमेटेड सीरीज बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड रिलीज डेट आई सामने

Leave a Reply

Exit mobile version