फिल्म गदर 2 की कमाई की रफ्तार हुई धीमी

30.08.2023 (एजेंसी)  – सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. फिल्म ने 17 दिनों में 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. गदर 2 को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. सनी देओल को लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया है. अब फिल्म का 18वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. तीसरे सोमवार का गदर 2 का कलेक्शन सामने आ गया है.

जिसे देखकर कहा जा सकता है कि गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है. सोमवार को फिल्म ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है.गदर 2 की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म तीन हफ्तों से सिनेमाघरों में टिकी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते तक सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखेगी. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.गदर 2 ने 17वें दिन 16.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.

जिसके बाद फिल्म 450 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. अब फिल्म का 18वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 465.05 करोड़ का हो जाएगा.25 अगस्त को सिनेमाघरों पर आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हुई थी.

ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस अच्छी पकड़ बनाई हुई है. फिल्म ने चार दिनों में ही 45 करोड़ की कमाई कर ली है. ये कलेक्शन अब 50 करोड़ जल्द ही हो जाएगा. ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान और अनन्या पांडे की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. ड्रीम गर्ल 2 ने गदर 2 को कड़ी टक्कर दी है.

गदर 2 की बात करें तो इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं विलेन के किरदार में मनीष वाधवा नजर आए हैं.

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version