लखनऊ ,26 जुलाई (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यूपी में आपराधिक तत्वों के हौसले काफी बुलंद हैं। इस मामले में सरकार कार्रवाई करे।
बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि यूपी में आपराधिक तत्वों के हौसले कितने बुलन्द हैं इसका एक और नमूना आज गोरखपुर के चिल्लुपार क्षेत्र के रुदौली में देखने को मिला। जब अवैध खनन करने वाले गिरोह ने दलित परिवार पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी व अन्य कई लोगों को घायल कर दिया। यह अति-दु:खद व अति-निन्दनीय।
बसपा मुखिया ने लिखा कि यूपी सरकार घटना का तुरन्त संज्ञान लेकर सभी नामजद लोगों के खिलाफ तत्काल उचित धाराओं में सख्त एक्शन लेने के साथ ही अपराध नियंत्रण व इस प्रकार के सामाजिक एवं राजनीतिक अपराधों/उत्पीडऩ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके, बीएसपी की यह मांग।
बता दें कि गोरखपुर जिले में बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रूदौली, मझवलियां गांव के पास राप्ती नदी के किनारे से मंगलवार की रात से ट्रैक्टर ट्राली से खनन हो रहा था। इस बीच ट्रैक्टर चालक अश्लील गाना बजा रहे थे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया।
इस बात को लेकर बुधवार की सुबह बगल के गांव दवनाडीह के कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से बड़ी संख्या में असलहा लेकर पहुंच गए। उन्होंने रूदौली गांव में घुसकर गाली-गलौज की। इसी बीच गांव के राजकिशोर रामकेवल ने इसका विरोध किया। नाराज बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच एक व्यक्ति ने असलहा निकालकर फायर कर दिया, जिससे राजकिशोर के सीने में गोली लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, गांव के अरविंद, सूर्यप्रकाश व सुभाष घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बड़हलगंज लाकर इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया है। रुदौली में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। मृतक राजकिशोर चार बच्चों का पिता था। वह मनरेगा में मजदूर था।
************************